बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन ने गर्लफ्रेंड नताशा दलाल संग अलीबाग के द मैंशन हाउस में सात फेरे लिए। दोनों की वेडिंग फोटोज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं। अब वरुण ने मेहंदी सेरेमनी की कुछ तस्वीरें शेयर की है, जिसमें वह नताशा दलाल के साथ रोमांटिक अंदाज में नजर आ रहे हैं।
पहली फोटो में वरुण धवन, नताशा दलाल के गाल पर किस करते दिख रहे हैं। वहीं, दूसरी फोटो में दोनों कैमरे के सामने स्माइल करते नजर आ रहे हैं। हालांकि, वरुण धवन ने फोटो शेयर करने के साथ कोई कैप्शन नहीं लिखा है, लेकिन दोनों के चेहरे पर शादी करने की खुशी साफ झलक रही है। इससे पहले वरुण धवन ने हल्दी सेरेमनी की तस्वीरें शेयर की थीं, जिसमें वह शर्टलेस नजर आए। उनके पूरे शरीर पर हल्दी लगी हुई थी और वह कैमरे के सामने अपने मसल्स फ्लॉन्ट करते दिखाई दिए।
वरुण धवन और नताशा दलाल की संगीत सेरेमनी की फोटो आई सामने, इस अंदाज में कपल ने दिया पोज
35 मिनट में हुआ था नताशा का मेकअप
मेकअप आर्टिस्ट नम्रता सोनी ने शादी के लिए नताशा दलाल का मेकअप किया था। नम्रता वोग मैगजीन के साथ इंटरव्यू के दौरान कहा, ”उनका (नताशा) का मेकअप जल्दी हो गया था। उनके मेकअप में सिर्फ 35 मिनट लगे थे। वह बहुत यंग हैं तो ऐसे में हम उनके चेहर पर मेकअप के लेयर्स लगाना नहीं चाहते थे।” वीडियो में नताशा दुल्हन के गेटअप में खूबसूरत लग रही हैं।
वरुण ने शेयर की नताशा संग शादी की पहली तस्वीर
नताशा के साथ शादी के बाद वरुण धवन ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की, जिसमें वह पत्नी नताशा के साथ नजर आ रहे हैं। फोटो में वरुण धवन और नताशा सिल्वर आउटफिट में नजर आए। तस्वीर में वरुण और नताशा के पीछे डेविड धवन और लाली को भी देखा जा सकता है। वरुण ने इस फोटो को इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर करते कैप्शन में लिखा, ”जीवनभर का प्यार आधिकारिक हो गया”