Fact Check: कपल की शादी की पुरानी तस्वीर को यूपी में ससुर के बहू से शादी करने के दावे के साथ किया जा रहा शेयर
ऑटो-ट्रांसपोर्ट

Fact Check: कपल की शादी की पुरानी तस्वीर को यूपी में ससुर के बहू से शादी करने के दावे के साथ किया जा रहा शेयर

Spread the love


सोशल मीडिया पर दो तस्वीरों का एक कोलाज शेयर किया जा रहा है। इस तस्वीर में दिख रहा है कि एक बुजुर्ग व्यक्ति एक बहुत छोटी उम्र की महिला से शादी कर रहा है। इस तस्वीर को शेयर करके दावा किया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश के देवरिया के मोहम्मद शकील नाम के एक व्यक्ति ने अपने बेटे की मौत के पांच दिन बाद ही अपनी बहू से शादी कर ली।

Trending Videos

अमर उजाला ने अपनी पड़ताल में इस दावे को गलत पाया है। हमारी पड़ताल में यह सामने आया कि यह घटना 2018 की है। तस्वीर में दिख रहे आदमी का नाम राजेश है, जो पेशे से एक व्यवसायी थे। राजेश ने 27 साल की लड़की से शादी की थी। राजेश को अपनी पहली पत्नी से कोई संतान नहीं है। जिसके बाद उसने यह शादी की थी।

क्या है दावा 

इस तस्वीर को शेयर करे दावा किया जा रहा है कि यूपी के देवरिया के रहने वाले मो.शकील ने अपने बेटे के मरने के 5 दिन बाद ही अपनी बहू से शादी कर ली है। 

नदीम शेख (@SanataniMuslim_) नाम के एक एक्स यूजर ने तस्वीर को शेयर करके लिखा “उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में रहने वाले मोहम्मद शकील ने अपनी ही बहू के साथ में शादी कर ली। मोहम्मद शकील का बेटा 5 दिन पहले ही इस दुनिया को छोड़कर चल बसा था और इसी बीच उसकी नजदीकी अपनी बहू से बनने लगी। जिसके बाद बेटे के इंतकाल होने के 5 दिन बाद ही उसने अपनी बहू को अपनी बेगम बना लिया । वैसे भी बहू से निकाह करने की परंपरा दीन में सदियों से चली आ रही है।” पोस्ट का लिंक और आर्काइव लिंक आप यहां और यहां देख सकते हैं। 

इस तरह के कई और दावों के लिंक आप यहां और यहां भी देख सकते हैं। इसके आर्काइव लिंक आप यहां और यहां देख सकते हैं। 

पड़ताल

इस दावे की पड़ताल करने के लिए हमने सबसे पहले इस तस्वीर को गूगल रिवर्स इमेज पर सर्च किया। यहां हमें न्यूज18 गुजरात पर एक तस्वीर से जुड़ी एक मीडिया रिपोर्ट मिली। इस रिपोर्ट को 12 अगस्त, 2018 को अपडेट किया गया था। इस रिपोर्ट में बताया गया था कि “राजेश पेशे से एक व्यवसायी हैं। साल 1987 में राजेश को हिमतसिंगका ऑटो एंटरप्राइजेज लिमिटेड का प्रबंध निदेशक नियुक्त किया गया था। अपनी आधी उम्र की लड़की से शादी करने पर उन्हें ट्रोल किया जा रहा है। राजेश ने जिस लड़की से शादी की है, उसकी उम्र सिर्फ़ 27 साल है। राजेश को अपनी पहली पत्नी से कोई संतान नहीं है। जिसके चलते राजेश ने शादी करने का फैसला किया है।” इस रिपोर्ट में वायरल हो रही तस्वीर भी मौजूद है। 

 

आगे सर्च करने पर हमें एक और यूट्यूब वीडियो मिला। यहां इस वीडियो को 9 नवंबर 2019 को पोस्ट किया गया था। इस वीडियो में वायरल तस्वीर मौजूद थी। इस वीडियो के बारे में बताते हुए लिखा गया था। 70 वर्षीय राजेश कुमार हिमतसिंगका ने एक युवती से शादी की। राजेश ने जिस लड़की से शादी की है, उसकी उम्र सिर्फ़ 27 साल है। हिमतसिंगका ग्रुप का सीड्स कंपनी के अलावा हॉस्पिटैलिटी, ऑटो, मोटर वर्क्स समेत कई क्षेत्रों में बिजनेस है। उनका बिजनेस असम के अलावा पश्चिम बंगाल समेत दूसरी जगहों पर फैला हुआ है।

आगे हमने राजेश कुमार हिमतसिंगका के बारे में और सर्च किया। यहां हमें टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट मिली। इस रिपोर्ट को 31 दिसंबर 2018 को पोस्ट किया गया था। रिपोर्ट में बताया गया था कि “गुवाहाटी: नागांव की राहा पुलिस ने रविवार को शहर के व्यवसायी राजेश हिमतसिंगका को उनके अमचोई चाय बागान स्थित बंगले से बैंक चेक बाउंस होने के एक मामले में गिरफ्तार कर लिया। व्यापारी को हाल ही में यहां की एक निचली अदालत द्वारा जारी गिरफ्तारी वारंट के आधार पर गिरफ्तार किया गया। हालांकि, पुलिस काफी मशक्कत के बाद ही व्यापारी को पकड़ पाई।” यहां से हमें पता चला कि यह असम में रहने वाले हैं। 

 

पड़ताल का नतीजा 

हमारी पड़ताल में यह साफ है तस्वीर 2017 से इंटरनेट पर मौजूद है। कई मीडिया रिपोर्ट से पुरुष का राजेश होने का पता चला है। जो कि असम के एक व्यवसायी हैं। उनका उत्तर प्रदेश से कोई संबंध नहीं है। मामले में कोई भी सांप्रदायिक एंगल नहीं है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *