51 मिनट पहलेलेखक: हिमांशी पाण्डेय
- कॉपी लिंक

सुष्मिता सेन आज अपना 50वां जन्मदिन मना रही हैं।
बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन का फिल्मी करियर भले ही उतार‑चढ़ाव से भरा रहा हो, लेकिन उन्होंने अपनी जिंदगी में एक ऐसी उपलब्धि हासिल की, जो उनसे पहले किसी और भारतीय महिला के हिस्से में नहीं आई थी। सुष्मिता सेन पहली भारतीय एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने मिस यूनिवर्स का खिताब जीता।
इसके बाद उन्होंने बॉलीवुड में डेब्यू किया। लेकिन रास्ता उनके लिए आसान नहीं था, क्योंकि उनका फिल्मी परिवार से कोई ताल्लुक नहीं था और एक्टिंग में अनुभव भी नहीं था। इसके चलते उनकी पहली ही फिल्म ‘दस्तक’ की शूटिंग के दौरान उन्हें डांट भी पड़ी थी।
हालांकि, जब सुष्मिता ने हिंदी सिनेमा में मुकाम हासिल कर लिया, तब उन्होंने अपनी शर्तों पर काम करना शुरू किया। जैसे महबूब मेरे गाने में उन्हें एक लाइन पसंद नहीं आई थी, इसलिए उन्होंने उस पर लिप-सिंक करने से इनकार कर दिया और फिर कंपोजर को वो लाइन बदलनी पड़ीं।
आज सुष्मिता सेन के 50वें जन्मदिन पर जानते हैं उनकी जिंदगी से जुड़े कुछ दिलचस्प किस्से…
सुष्मिता का जन्म 19 नवंबर 1975 को बंगाली फैमिली में हुआ। हैदराबाद में जन्मीं सुष्मिता के पिता सुबीर सेन इंडियन एयरफोर्स में विंग कमांडर थे और मां शुभ्रा सेन ज्वेलरी डिजाइनर थीं। उन्होंने शुरुआती पढ़ाई हैदराबाद में हिंदी मीडियम स्कूल से की। 16 साल की उम्र तक उन्हें अंग्रेजी ठीक से बोलना और लिखना नहीं आता था। लेकिन बाद में उन्होंने अंग्रेजी सीखी और फिर नई दिल्ली के एयरफोर्स गोल्ड जुबली इंस्टीट्यूट से ग्रेजुएशन किया। इस दौरान ही सुष्मिता मॉडलिंग से जुड़ीं।
दिलचस्प बात यह है कि उनके परिवार का मॉडलिंग या ग्लैमर वर्ल्ड से कोई लेना देना नहीं था। शुरुआती तौर पर उन्होंने छोटे-मोटे शो में मॉडलिंग की थी। 1994 में सुष्मिता ने ब्यूटी कॉन्टेस्ट में भाग लिया। इस कॉन्टेस्ट में ऐश्वर्या राय भी थीं, लेकिन मिस इंडिया का खिताब सुष्मिता ने जीता। ऐश्वर्या तब कुछ पाइंट्स से हार गई थीं, लेकिन इसी साल ऐश्वर्या ने मिस वर्ल्ड का खिताब जीता, जबकि सुष्मिता मिस यूनिवर्स बनी थीं और वे यह खिताब जीतने वाली पहली भारतीय महिला बनीं। इसी जीत ने उन्हें अंतरराष्ट्रीय पहचान दी और उनका मॉडलिंग के साथ ही फिल्म करियर भी शुरू हो गया।

1994 में मिस यूनिवर्स का खिताब जीतने के बाद सुष्मिता सेन। उस समय सुष्मिता की उम्र महज 19 साल थीं।
महेश भट्ट ने लगाई डांट, पहली फिल्म के सेट पर फूट-फूटकर रोईं
मिस यूनिवर्स बनने के बाद सुष्मिता सेन ने 1996 में महेश भट्ट की फिल्म दस्तक से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा। डेब्यू फिल्म की शूटिंग के पहले ही दिन फिल्म के डायरेक्टर महेश भट्ट ने सुष्मिता को जमकर फटकार लगाई।
दरअसल, फिल्मी परिवार से ताल्लुक न होने और एक्टिंग का अनुभव न होने के कारण सुष्मिता ने शुरू में फिल्म के ऑफर को रिजेक्ट कर दिया था। लेकिन जब महेश भट्ट ने उन्हें समझाया, तो उन्होंने ऑफर स्वीकार कर लिया। इसके बावजूद, उन्हें एक्टिंग बिल्कुल नहीं आती थी। शूटिंग शुरू होने पर वह काफी घबरा गई थीं और एक ही शॉट को बार-बार रीटेक करने के बावजूद सही ढंग से नहीं कर पा रही थीं। इस वजह से महेश भट्ट ने सेट पर मौजूद सभी के सामने उनकी डांट लगाई और सुष्मिता वहीं खड़ी-खड़ी फूट-फूट कर रोने लगीं।
महेश भट्ट ने कई इंटरव्यू में बताया कि जब उन्होंने सुष्मिता सेन से पहली बार मुलाकात की थी, तो उनमें बॉलीवुड की हीरोइन बनने की कोई भी विशेष खूबी नहीं थी। वह बाकी सभी एक्ट्रेसेस से बिल्कुल अलग थीं।

पहले सलमान पर थीं फिदा, फिल्मों में आने के बाद नहीं आए पसंद
सुष्मिता सेन बचपन में सलमान खान पर बेहद फिदा थीं। दरअसल, जब सलमान की फिल्म मैंने प्यार किया रिलीज हुई, तो सुष्मिता को सलमान का लुक इतना पसंद आया कि वह उनकी दीवानी हो गईं। उनकी दीवानगी का यह हाल था कि वे अपनी पूरी पॉकेट मनी सलमान के पोस्टर खरीदने में खर्च कर देती थीं। इतना ही नहीं, घरवाले पोस्टर हटाएं नहीं, इसलिए वह समय पर अपना होमवर्क भी पूरा कर लिया करती थीं।
शिप्रा नीरज के यूट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान सुष्मिता ने बताया था, मुझे जो भी पॉकेट मनी मिलती थी, मैं उससे सलमान खान के पोस्टर खरीदती थी। उन दिनों मैंने प्यार किया रिलीज हुई थी, इसलिए मेरे पास फिल्म के उस कबूतर की तस्वीर भी थी, क्योंकि वह सलमान खान की फिल्म का हिस्सा था। मेरे पेरेंट्स हमेशा कहते थे कि अगर होमवर्क समय पर नहीं किया, तो पोस्टर हटा देंगे। इसलिए मैं हमेशा होमवर्क समय पर करती थी, क्योंकि वे पोस्टर मेरे लिए पवित्र थे। मुझे इस आदमी से प्यार था।
वहीं, फिल्मों में आने के बाद एक वक्त ऐसा भी आया जब सुष्मिता को सलमान पसंद नहीं आए। दोनों ने साथ में फिल्म बीवी नंबर 1 में काम किया था। शूटिंग के दौरान सुष्मिता हमेशा समय पर सेट पर पहुंच जाती थीं, जबकि सलमान देर से आते थे।
पहले ही दिन जब दोनों को साथ में पहला शॉट देना था, सुष्मिता सुबह ही सेट पर पहुंच गईं और 9 बजे तक मेकअप करके तैयार हो गईं। लेकिन सलमान 9 बजे की जगह 11 बजे पहुंचे। इस बात से सुष्मिता काफी नाराज हो गईं। जब सलमान ने उनसे बातचीत करने की कोशिश की, तो उन्होंने उन्हें साफ तौर पर एटीट्यूड दिखा दिया।
इसके बाद दोनों ने कुछ समय तक एक-दूसरे से बात नहीं की। हालांकि बाद में धीरे-धीरे दोनों के बीच अच्छी बॉन्डिंग बन गई।

सलमान और सुष्मिता बीवी नंबर 1 में नजर आए थे।
सुष्मिता को आइडिया नहीं था शाहरुख मैं हूं ना में होंगे
फिल्म मैं हूं ना में सुष्मिता शाहरुख खान के अपोजिट नजर आई थीं। लेकिन दिलचस्प बात यह है कि उन्हें इस बात की कोई जानकारी नहीं थी कि उनके हीरो शाहरुख होंगे।
दरअसल, जब सुष्मिता फिल्म सिर्फ तुम के गाने ‘दिलबर-दिलबर’ की शूटिंग कर रही थीं, तब उसकी कोरियोग्राफर फराह खान थीं। उसी दौरान फराह ने उनसे वादा किया था कि जब वह अपनी पहली फिल्म बनाएंगी तो सुष्मिता को ही लीड एक्ट्रेस के तौर पर कास्ट करेंगी।
इसी वादे को निभाते हुए जब 2004 में फराह खान ने पहली फिल्म मैं हूं ना की अनाउंसमेंट की, तो उन्होंने सुष्मिता को फोन किया। सुष्मिता ने बिना एक पल गंवाए फिल्म के लिए हामी भर दी। उन्होंने यह तक नहीं पूछा कि फिल्म की कहानी क्या है, वह इसमें कैसी भूमिका निभाएंगी या फिर उनके को-स्टार कौन होंगे।
पिंकविला से बातचीत में सुष्मिता ने बताया, एक दिन फराह ने मुझे फिल्म सिटी बुलाया। मैं वहां पहुंची तो देखा कि फराह किसी एक्टर से बात कर रही हैं। पास जाकर देखा तो वो शख्स शाहरुख खान थे। मेरे चेहरे पर एक साथ हंसी और आश्चर्य दोनों आ गए। मैंने फराह से पूछा शाहरुख यहां क्या कर रहे हैं? तो फराह ने कहा यही तुम्हारे साथ लीड में होंगे।यह सुनकर मैं हैरान रह गई। मैंने फराह से कहा कि आपको यह बात पहले बतानी चाहिए थी कि शाहरुख खान फिल्म के लीड एक्टर हैं।
बता दें, फिल्म मैं हूं ना साल 2004 में रिलीज हुई थी। यह फराह खान द्वारा निर्देशित पहली फिल्म थी। इस फिल्म में सुष्मिता और शाहरुख के अलावा सुनील शेट्टी, अमृता राव और जायद खान भी नजर आए थे।

फिल्म में शाहरुख और सुष्मिता की केमिस्ट्री की काफी तारीफ हुई थी।
मिथुन पर बैड टच का लगाया आरोप, घबरा गए थे डायरेक्टर
2006 में आई फिल्म चिंगारी में मिथुन चक्रवर्ती और सुष्मिता सेन साथ नजर आए थे। शूटिंग के दौरान एक सीन को लेकर सेट पर काफी हंगामा मच गया था, जिसकी वजह से सुष्मिता काफी रोने लगीं, जिस कारण डायरेक्टर भी घबरा गए।
फिल्म में सुष्मिता ने एक सेक्स वर्कर का किरदार निभाया था। उन्हें मिथुन चक्रवर्ती के साथ एक बोल्ड सीन शूट करना था और वह कंफर्टेबल नहीं थीं, लेकिन स्क्रिप्ट की मांग के अनुसार सीन करना जरूरी था। इस सीन को फिल्माते समय कई री-टेक हुए।
फिर सीन पूरा होने के बाद सुष्मिता अचानक रोने लगीं, जिससे सेट पर मौजूद सभी लोग हैरान रह गए। डायरेक्टर कल्पना लाजमी ने सुष्मिता से पूछा कि आखिर क्या हुआ? क्यों इतना रो रही हो? सेट का माहौल बिगड़ता जा रहा था, डायरेक्टर ने जोर दिया तो एक्ट्रेस ने मिथुन दा पर आरोप लगाते हुए कहा, सीन की शूटिंग के दौरान उन्होंने उन्हें गलत तरीके से छुआ था। वो बेकाबू हो गए थे और उन्हें कोई होश नहीं था। ये सुन मिथुन भी हैरान हो गए। हालांकि, तब डायरेक्टर ने इस बात को यह कहते हुए टाल दिया कि ये सुष्मिता की सिर्फ एक गलतफहमी ही है। एक्ट्रेस भी इस पर ज्यादा बात न करना ही बेहतर समझा।
महबूब मेरे गाने पर लिप सिंकिंग करने से किया था इनकार
करिश्मा कपूर और ऋतिक रोशन की फिल्म फिजा में सुष्मिता सेन ने ‘महबूब मेरे’ गाने पर डांस किया था। यह गाना काफी लोकप्रिय हुआ था। गाने में एक लाइन थी आ गर्मी ले मेरे सीने से लेकिन सुष्मिता ने इस लाइन पर लिप सिंकिंग करने से इनकार कर दिया।
इसके बाद कंपोजर अनु मलिक को इस लाइन को बदलना पड़ा और इसे आ नरमी ले मेरी आंखों से कर दिया गया। इस बदलाव के बारे में खुद कोरियोग्राफर गणेश हेगड़े ने हफपोस्ट से बातचीत में बताया था।

गोविंदा ने सुष्मिता की वजह से ठुकराई थी बीवी नंबर 1, साइनिंग अमाउंट भी लौटाया
डेविड धवन की फिल्म बीवी नंबर 1 में सलमान खान, सुष्मिता सेन और करिश्मा कपूर साथ नजर आए थे। लेकिन दिलचस्प बात यह है कि इस फिल्म के लिए पहली पसंद सलमान नहीं, बल्कि गोविंदा थे। डेविड धवन ने यह रोल शुरू से ही गोविंदा को ध्यान में रखकर लिखा था।
लेकिन गोविंदा ने यह फिल्म सिर्फ इसलिए ठुकरा दी, क्योंकि इसमें सुष्मिता सेन थीं। ‘डीएनए’ की रिपोर्ट के मुताबिक, गोविंदा सुष्मिता सेन के साथ काम नहीं करना चाहते थे, जबकि मेकर्स फिल्म से सुष्मिता को हटाने के पक्ष में बिल्कुल नहीं थे। दोनों अपने-अपने फैसलों पर अड़े रहे। अंत में गोविंदा ने प्रोड्यूसर वाशु भगनानी को साइनिंग अमाउंट वापस कर दिया।
हालांकि बाद में गोविंदा ने अलग वजह बताते हुए कहा कि वह ऐसा किरदार नहीं निभाना चाहते थे, जो उनके पहले के रोल्स जैसा ही हो। उन्होंने पहले भी कई फिल्मों में ऐसे किरदार निभाए थे, जिनमें पति पत्नी को धोखा देता है, इसलिए वह इस बार दोहराव नहीं करना चाहते थे।
एक नजर सुष्मिता सेन की लव लाइफ पर
सुष्मिता सेन जितनी अपनी प्रोफेशनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहीं, उतना ही उनकी पर्सनल लाइफ भी सुर्खियों में रही। उनका नाम कभी विक्रम भट्ट से जुड़ा, तो कभी अनिल अंबानी से। इसके अलावा उन्होंने अपने से 12 साल छोटे रोहमन शॉल को भी डेट किया था।
विक्रम भट्ट: मिस यूनिवर्स बनने के बाद सुष्मिता का नाम सबसे पहले फिल्ममेकर विक्रम भट्ट के साथ जुड़ा था। सुष्मिता और विक्रम फिल्म दस्तक (1996) की शूटिंग के दौरान करीब आए थे। कुछ समय के रिलेशन के बाद दोनों का ब्रेकअप हो गया था।
अनिल अंबानी: सुष्मिता का नाम बिजनेस टाइकून अनिल अंबानी संग भी जुड़ चुका है। कहा जाता है कि 1994 में मिस यूनिवर्स बनने के बाद उनकी अनिल अंबानी से कई इवेंट्स में मुलाकात हुई थी। इतना ही नहीं, यह भी कहा जाता है कि अनिल ने एक्ट्रेस को 22 कैरेट की डायमंड रिंग भी गिफ्ट की थी।
रणदीप हुड्डा: रणदीप हुड्डा भी कभी सुष्मिता के साथ अपने अफेयर के चलते सुर्खियों में रहे थे। दोनों फिल्म कर्मा, कंफेशन और होली में साथ काम करने के दौरान करीब आए थे।
वसीम अकरम: सुष्मिता के 2013 के दौरान पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर वसीम अकरम के साथ अफेयर की खबरें भी काफी सुर्खियों में थीं। कहा तो ये भी गया था कि दोनों शादी करने वाले हैं, लेकिन सुष्मिता ने इन खबरों का खंडन किया था।
ऋतिक भसीन: 2015 में सुष्मिता मुंबई के एक रेस्त्रां मालिक ऋतिक भसीन के साथ अफेयर के चलते सुर्खियों में थीं। दोनों को कई बार साथ में देखा गया था।
मुदस्सर अजीज: डायरेक्टर मुदस्सर अजीज भी उन लोगों में से थे जिनका सुष्मिता के साथ अफेयर रहा। मुदस्सर की बतौर डायरेक्टर पहली फिल्म दूल्हा मिल गया में भी सुष्मिता ने काम किया था। यह फिल्म फ्लॉप रही थी।
रोहमन शॉलः 2018 से मॉडल रोहमन शॉल और सुष्मिता रिश्ते में थे। दोनों लिव इन में ही रह रहे थे और सुष्मिता की बेटियां भी इस रिश्ते से खुश थीं। 2021 में दोनों ने अचानक रिश्ते को तोड़ने और सिर्फ दोस्त बने रहने की घोषणा की दी।
ललित मोदी: 2022 में बिजनेसमैन और IPL के पूर्व कमिश्नर ललित मोदी ने अपने इंस्टाग्राम पर सुष्मिता सेन के साथ तस्वीरें साझा कर अपने रिलेशनशिप की पुष्टि की थी। इसके बाद से सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने सुष्मिता को ‘गोल्ड डिगर’ कहकर ट्रोल करना शुरू कर दिया।

जुलाई 2022 में ललित ने इस तस्वीर के साथ रिलेशनशिप की अनाउंसमेंट की थी।
इसके अलावा बंटी सचदेव, मानव मेनन, वसीम अकरम, संजय नारंग और सब्बीर भाटिया का भी नाम शामिल हैं।
दो बेटियों की मां बनीं, गोद लेने के लिए लंबी लड़ाई भी लड़ी
सुष्मिता सेन ने 24 साल की उम्र में पहली बेटी रिनी को गोद लिया। उस वक्त सुष्मिता खुद को बॉलीवुड में एस्टेब्लिश करने की कोशिश कर रही थीं। हालांकि, रिनी को गोद लेने के दौरान उन्हें कानूनी तौर भी लड़ना पड़ा था और उनके पिता ने पूरा साथ दिया। इसके बाद दूसरी बेटी अलीशा को करीब 10 साल बाद गोद लिया।

सुष्मिता सेन बेटी रिनी (बाएं) और अलीशा (दाएं) के साथ।
————–
बॉलीवुड की यह खबर भी पढ़ें…
बोनी कपूर@70, राज कपूर के गैराज में रहे:फिल्म फ्लॉप होने पर करोड़ों के कर्ज में डूबे, श्रीदेवी से शादी के बाद बदली किस्मत

बोनी कपूर हिंदी सिनेमा के जाने-माने फिल्म प्रोड्यूसर हैं। उन्होंने वो सात दिन और मिस्टर इंडिया जैसी फिल्मों का निर्माण किया है, लेकिन इस मुकाम तक पहुंच पाना उनके लिए आसान नहीं था। पूरी खबर पढ़ें..








