Uncategorized

एयर कंडीशन मशीन कैसे चलाए

Spread the love

एयर कंडीशन मशीन कैसे चलाए। गर्मी के दिनों में हमें एयर कंडीशन चलाना ही पड़ता है और इस बार जिस तरह से गर्मी उतरी भारत में आई है वह आदमी को पूरी तरह से जला कर रख देगी । इसलिए जो भी संपन्न लोग हैं साधारणतः मिडिल क्लास के लोग अपने घरों में एयर कंडीशन का व्यवहार करते हैं और गर्मी इतनी ज्यादा है कि इसे काफी समय तक हमें चलाना पड़ता है । परंतु हमें कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए। हम इसमें एक वीडियो भी दिखा रहे हैं जिसमें आपको बता रहे हैं कि अगर हम लगातार इतनी गर्मी में बिना बंद किए हुए एयर कंडीशन मशीन चलाएंगे तो ऐसा भी हो जाएगा कि यह एयर कंडीशन मशीन फट जाए और हमारे आसपास के जो लोग हैं या हम खुद ही जल जाएं जैसा कि इस आभूषण के शोरूम में हमें दिखाई पड़ रहा है।
दूसरी बात यह है कि हम ज्यादातर एयर कंडीशन का टेंपरेचर 16 से 18 के बीच में रखते हैं अपने आप को बहुत ठंडा महसूस करना चाहते हैं और कई बार तो हम इतना ठंडा कर लेते हैं कि उसके बाद हम कंबल या कोई चादर ओढ़ लेते हैं जिससे हमारा बहुत नुकसान होता है क्योंकि इतना ठंड होने से हमारे शरीर का पसीना निकलना बंद हो जाता है और जिसके कारण जो भी टॉक्सिक पदार्थ हमारे शरीर में होते हैं वह पसीने के द्वारा नहीं निकाल पाते हैं जो कि खराब बात है । दूसरी बात यह है कि इतनी ठंड होने से हमें सर्दी जुकाम या निमोनिया भी हो सकता है क्योंकि हम एयर कंडीशन मशीन को कई बार साफ ही नहीं करते इससे बहुत सारे धूल के कारण आकर भले ही हमें ठंडा कर दें परंतु हमारे वायु को दूषित करते हैं। तीसरी बात यह है कि हमारे शरीर को 24 डिग्री से लेकर 35 डिग्री तक के सेल्सियस तापक्रम को सहने की आदत है। इसमें पसीना भी ठीक निकलता है और हम आराम से इतनी वातावरण के गर्मी को सहन कर लेते हैं इसलिए हमें चाहिए कि हम अपने एयर कंडीशन का टेंपरेचर कभी भी 26 डिग्री से कम नहीं रखें।ज्यादा टंडा बहुत घंटे तक ,जैसे रात में होने से खून भी क्लॉट या घना हो जम सकता है जिससे हार्ट या ब्रेन का स्ट्रोक हो सकता है।परंतु अगर तापक्रम 26 रखेंगे तो हमारे एयर कंडीशन मशीन पर दबाव ज्यादा नहीं पड़ेगा और वह ज्यादा गरम नहीं होगा और उसके फटने का चांस भी बहुत कम होगा । साथ ही अगर हम जब बहुत ज्यादा कम टेंपरेचर करते हैं तो हमारा कंप्रेसर पर बहुत जोर पड़ता है और हमारे बिजली का खर्चा भी बहुत बढ़ता है। इसलिए गर्मी बहुत है ऐसी तो चलाना ही पड़ेगा मगर इतनी बातों को अगर ध्यान रखेंगे तो आप सभी तरह की दुर्घटना से बचेंगे और अपने संग शरीर को भी स्वस्थ रख सकेंगे ।
bhartiyanews24x7.com. bhartiyanews24x7.net
bhartiyanews24x7.in
bhartiyanews24x7.online

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *