Uncategorized

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कन्याकुमारी के विवेकानंद रॉक पे मौन ध्यान

Spread the love

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गए तीन दिनों से भारी 75 दिनों के अपने चुनावी अभियान में जहां उन्होंने 200 से ज्यादा रैलियां की और सभाएं की उसके बाद वह कन्याकुमारी आ गए और कन्याकुमारी आकर यहां पर ध्यान मंडपम जहां पर स्वामी विवेकानंद जी ने 1892 में के अंदर पूरा भारत भ्रमण करने के पहले ध्यान किया था और यही से प्रेरणा लेकर पूरे भारत में अपनी सनातनी संदेश को पहुंच कर मानव जाति का भला किया था इसके पहले भी 2014 के चुनाव में मोदी जी पहले वैष्णवी देवी और 2019 में वह केदारनाथ गई थी और इस बार मोदी जी अपनी धार्मिक संत विवेकानंद से प्रेरणा लेने के लिए कन्याकुमारी के विवेकानंद रॉक या जिसे ध्यान मंडपम कहते हैं वहां पर आ गए सबसे पहले मोदी जी यहां पर आने के बाद इस समुद्र में स्थित भगवती आमना देवी के मंदिर में जाकर उनको प्रणाम किया उनका आशीर्वाद लिया आरती की और उसके बाद स्टीमर से होते हुए वह भारत के इस महर्षि संत विवेकानंद की रॉक गार्डन या ध्यान मंडप में प्रवेश किया यहां पर आकर सर्वप्रथम उन्होंने विवेकानंद के गुरु स्वामी रामकृष्ण परमहंस और मां शारदा देवी को प्रणाम किया और उसके बाद उन्होंने विवेकानंद के चरणों में शीश नवाकर उसे अर्पित कर कर उनको प्रणाम कर कर उसके बाद पूरे मंत्र की परिक्रमा की मंदिर के बाहर बैठकर पहले दिन ध्यान किया और उसके बाद सुबह उठकर मंदिर की परिक्रमा कर कर सूर्य को अर्घ देकर विवेकानंद की मूर्ति के सामने मोदी जी 2 दिन के लिए ध्यान मग्न हो गए लिए हम यह वीडियो बनाया है और इससे आप देखिए मोदी जी किस तरह से साधु संत महात्मा और भारतीय सनातन संस्कृति से प्रभावित हैं और इस बार तीसरी काल के अंदर यहीं से महर्षि विवेकानंद से प्रेरणा लेकर वह भारत को संगति के रास्ते फिर आगे बढ़ाएंगे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *