Alzarri Joseph Fined for abuse Umpire: वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज अल्जारी जोसेफ पर ICC नियमों का उल्लंघन करने के चलते मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना ठोका गया है. यह मामला वेस्टइंडीज बनाम बांग्लादेश पहले वनडे मैच का है जिसमें जोसेफ को अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते पाया गया था. उन्हें नियमावली में आर्टिकल 2.3 का दोषी पाया गया है, जिसके तहत किसी प्लेयर को मैदान पर अश्लील भाषा का प्रयोग करने की अनुमति नहीं होती है. मैच फीस में कटौती के अलावा उन्हें एक डिमेरिट पॉइंट भी दिया गया है.
यह घटना तब घटित हुई जब मैच शुरू होने से पहले अल्जारी जोसेफ की फोर्थ अंपायर से बहस हो गई थी. दरअसल मुकाबला शुरू होने से पहले अंपायर ने जोसेफ से कहा था कि वो स्पाइक्स वाले जूते पहन कर पिच पर ना जाएं. इस बीच कैरेबियाई तेज गेंदबाज ने अंपायर को गाली दी और उनके लिए अभद्र भाषा का इस्तेमाल भी किया. खुद जोसेफ ने इन आरोपों को स्वीकारा है, जिससे मामले में किसी सुनवाई की जरूरत ही नहीं पड़ी. बता दें कि जोसेफ पर ये आरोप मैच के दौरान रहे ग्राउंड अंपायर कुमार धर्मसेना, लेसली राइफर, थर्ड अंपायर आसिफ याकूब और फोर्थ अंपायर ग्रिगोरी ब्रेथवेट ने लगाए थे.
लेवल 1 पर नियमों का उल्लंघन करने के लिए कम से कम सजा के तौर पर डांट-फटकार और अधिकतम सजा के तौर पर मैच फीस का 50 फीसद जुर्माना लगाया जा सकता है. इसी के साथ एक या दो डिमेरिट पॉइंट्स भी थमाए जा सकते हैं. खैर इस घटना के चलते जोसेफ चर्चाओं में तो आए लेकिन इससे उनके प्रदर्शन पर कुछ बड़ा असर नहीं पड़ा. पहले वनडे मैच में उन्होंने 10 ओवरों में 67 रन लुटा कर 2 विकेट लिए थे. वेस्टइंडीज ने इस मैच को 5 विकेट से जीत लिया था, जिसमें शेरफान रदरफोर्ड ने 7 चौके और 8 छक्कों से सुसज्जित 113 रन की पारी खेली थी.
यह भी पढ़ें:
टीम इंडिया की जर्सी पर नाम लिखवाने के कितने पैसे लेता है BCCI, एक ही मैच में करोड़ों की कमाई