मुंबई1 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
अडाणी ग्रुप ने बिहार में थर्मल पावर, स्मार्ट मीटर, सीमेंट, लॉजिस्टिक्स, गैस डिस्ट्रीब्यूशन और एग्री-लॉजिस्टिक्स समेत कई सेक्टर्स में 27,900 करोड़ रुपए के इन्वेस्टमेंट का ऐलान किया है। इससे करीब 53,500 लोगों को रोजगार मिलेगा।
शुक्रवार (20 दिसंबर) को ‘बिहार बिजनेस कनेक्ट इन्वेस्टर समिट 2024’ में अडाणी एंटरप्राइजेज के मैनेजिंग डायरेक्टर (एग्रो, ऑयल एंड गैस) और डायरेक्टर प्रणव अडाणी ने ये घोषणाएं कीं हैं।
प्रणव अडाणी ने CM को धन्यवाद देते हुए कहा, ‘नीतीश जी, आपका विजन और दूरदर्शिता बेजोड़ है। 22 साल पहले हमारे देश के रेल मंत्री के रूप में आपने अब तक का सबसे बड़ा बदलाव ‘ऑटोमेटेड सॉफ्टवेयर का यूज करके टिकट बुकिंग सिस्टम’ पेश किया था।
पहले दिन इस सिस्टम में सिर्फ 29 बुकिंग थीं और अब एक ही दिन में 13 लाख टिकट बुक किए जाते हैं। जिससे यह दुनिया का सबसे व्यस्त ऑनलाइन रिजर्वेशन प्लेटफॉर्म बन गया है।’ प्रणव अडाणी ने कहा कि कंपनी के प्लान इन्वेस्टमेंट्स से हजारों डायरेक्ट और इनडायरेक्ट रोजगार के अवसर भी पैदा होंगे।
अडाणी ग्रुप के बिहार में इन्वेस्टमेंट्स प्लान्स:
तीन सेक्टर्स में 2,300 करोड़ रुपए निवेश
अडाणी ग्रुप लॉजिस्टिक्स, गैस डिस्ट्रीब्यूशन और एग्री-लॉजिस्टिक्स सेक्टर्स में टोटल 2,300 करोड़ रुपए के निवेश का प्लान बना रहा है, जिससे 27,000 एडिशनल डायरेक्ट और इनडायरेक्ट स्थानीय रोजगार के अवसर भी पैदा होंगे। अडाणी ने कहा कि ग्रुप ने पहले ही इन सेक्टर्स में 850 करोड़ रुपए का निवेश किया है और 25,000 लोगों को जॉब्स दिए हैं।
स्ट्रेटेजिक इंफ्रा में 1,000 करोड़ रुपए का इन्वेस्टमेंट
कंपनी गति शक्ति रेलवे टर्मिनल्स, ICDs (इनलैंड कंटेनर डिपो) और इंडस्ट्रियल वेयरहाउसिंग पार्क्स समेत राज्य में स्ट्रैटेजिक इंफ्रास्ट्रक्चर को डेवलप करने के लिए 1,000 करोड़ रुपए का निवेश करेगी।
स्मार्ट मीटर्स के लिए 2,100 करोड़ रुपए का निवेश होगा
कंपनी सीवान, गोपालगंज, वैशाली, सारण और समस्तीपुर समेत पांच शहरों में बिजली खपत की निगरानी को ऑटोमेट करने के लिए 28 लाख से ज्यादा स्मार्ट मीटर्स बनाने और इंस्टॉल करने के लिए 2,100 करोड़ रुपए का निवेश करेगी। इससे 4,000 लोकल जॉब्स पैदा होंगी।
सीमेंट मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में 2,500 करोड़ रुपए का निवेश
अडाणी ग्रुप बिहार में वारिसलीगंज में कई फेज में 10 MMTPA की सीमेंट मैन्युफैक्चरिंग कैपेसिटी स्थापित करने के लिए 2,500 करोड़ रुपए का निवेश करेगा। इससे 9,000 डायरेक्ट और इनडायरेक्ट जॉब्स पैदा होंगे। इस ग्रीनफील्ड सीमेंट प्रोजेक्ट की नींव जुलाई में रखी गई थी।
एनर्जी सेक्टर में 20,000 करोड़ रुपए निवेश होगा
अडाणी ग्रुप बिहार में एक अल्ट्रा-सुपरक्रिटिकल थर्मल पावर प्लांट सेट-अप करने के लिए लगभग 20,000 करोड़ रुपए का निवेश करने का प्लान बना रहा है। ग्रुप को उम्मीद है कि इस प्लांट से कम से कम 12,000 जॉब्स और ऑपरेशनल फेज के दौरान लगभग 1,500 स्किल्ड जॉब्स पैदा होंगी।