अर्जुन के पिता मुरादाबाद में आर्ड पुलिस के हेड कांस्टेबल हैं तो सनी के पिता बरेली में ही सिक्योरिटी गार्ड हैं। ये दोनों लड़के काफी बिगड़े हुए हैं और ड्रग्स लेते हैं। सूत्रों की मानें तो इन दोनों ने पहले सागर को अपना खर्चा करके नशे की लत लगाई और अब उसी का रुपया खर्च करा रहे थे। दोनों स्नातक के विद्यार्थी हैं सागर नाबालिग ही था। दोनों ही उसे मुसीबत में छोड़कर चले आए और उसकी जान चली गई।
सपना बोलीं- योगी बाबा करवा दो एनकाउंटर
शव रखकर प्रदर्शन के दौरान सपना सिंह ने पुलिस कार्रवाई को लेकर तीखा विरोध जताया। कहा कि पुलिस उनके बेटे की मौत जहर व ड्रग्स से बताकर आरोपियों को हल्के में छोड़ना चाहती है, जबकि शव पर कटे के निशान हैं, उनके बेटे की हत्या की गई है। आरोपियों में पुलिसकर्मी का बेटा शामिल होने से ऐसा हो रहा है। वह चाहती हैं कि योगी बाबा उनके बेटे के हत्यारोपियों का एनकाउंटर कराएं या कोर्ट इन्हें फांसी की सजा दे।
छात्र की मौत के मामले में बारादरी थाना पुलिस कार्रवाई कर रही है। इज्जतनगर क्षेत्र में उसका शव मिला था। ननिहाल वालों के साथ उसकी ने भुता क्षेत्र में विरोध जताया। सीओ फरीदपुर को मौके पर भेजा था। उनके समझाने पर परिजन शव लेकर चले गए। आरोपियों पर हत्या की रिपोर्ट दर्ज की गई है। -मुकेश चंद्र मिश्रा, एसपी उत्तरी