Punjab Temple Attack: पंजाब के अमृतसर में खंडवाला इलाके के ठाकुरद्वारा मंदिर में शुक्रवार की देर रात ग्रेनेड से हमला हुआ। बाइक सवार दो अज्ञात युवकों ने मंदिर पर हैंड ग्रेनेड फेंका, जिससे तेज धमाका हुआ। हमले में कोई हताहत नहीं हुआ, लेकिन मंदिर की दीवारें, दरवाजे और शीशे बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। घटना के बाद पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की और मंदिर परिसर की सफाई कराई।
अमृतसर के कमिश्नर जीपीएस भुल्लर ने ANI से कहा, ‘हमने तीन लोगों को हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया था। उनसे पूछताछ और जांच के दौरान पता चला कि यह पूरा नेटवर्क करनदीप यादव नाम के शख्स द्वारा चलाया जा रहा था। हमने उसे (करनदीप यादव) दो अन्य लोगों- साजन सिंह और मुकेश कुमार यादव के साथ बिहार के मधेपुरा से गिरफ्तार किया है। इन लोगों के बब्बर खालसा से संबंध हैं। उम्मीद है कि उनकी गिरफ्तारी के बाद कई चीजें सामने आएंगी।’
India Today के मुताबिक, पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत भुल्लर ने हमले के पीछे पाकिस्तान का हाथ होने की संभावना जताई है। उन्होंने कहा, ‘पाकिस्तान समय-समय पर ऐसी हरकतें करता रहता है। हम जांच कर रहे हैं।’
पूरी घटना सीसीटीवी कैमरों में रिकॉर्ड हुई
मंदिर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों में पूरी घटना रिकॉर्ड हुई है। फुटेज में दिख रहा है कि रात करीब 12:30 बजे दो युवक बाइक पर आए और मंदिर के पास रुके। उनमें से एक ने ग्रेनेड फेंका और फिर दोनों तेजी से फरार हो गए। पुलिस ने फुटेज के आधार पर हमलावरों की पहचान करने की कोशिशें शुरू कर दी हैं। इस हमले के पीछे किसी आतंकी साजिश की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता।
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने इस हमले पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि कुछ असामाजिक तत्व पंजाब में अशांति फैलाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन उनकी यह साजिश सफल नहीं होगी। मान ने कहा, “हम राज्य में शांति बनाए रखने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं। पंजाब को अस्थिर करने की ये कोशिशें नई नहीं हैं। ड्रग्स, गैंगस्टर और फिरौती की घटनाओं के जरिए ऐसा माहौल बनाया जाता है कि लगे कि पंजाब में अशांति है। लेकिन हमारी सरकार सख्ती से ऐसे तत्वों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है।”
गोल्डन टेंपल में शख्स ने पांच लोगों पर किया हमला, एक की हालत गंभीर
मंदिर पर हुए इस हमले ने अमृतसर सहित पूरे पंजाब की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। ठाकुरद्वारा मंदिर के पुजारी मुरारी लाल शर्मा ने मीडिया वालों को बताया कि धमाके की आवाज सुनकर वे तुरंत बाहर निकले तो देखा कि मंदिर की खिड़कियां और दरवाजे क्षतिग्रस्त हो चुके हैं। संत महामंडलेश्वर अश्नील जी महाराज ने राज्य में बढ़ते हमलों पर चिंता जताते हुए कहा कि सरकार और पुलिस को सख्त कार्रवाई करनी होगी ताकि इस तरह की घटनाओं पर रोक लगाई जा सके।
मुख्यमंत्री ने बताया कि पंजाब पुलिस पूरी तरह सतर्क है और अपराधियों को जल्द पकड़ने के लिए कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि बीएसएफ भी लगातार रिपोर्ट दे रही है और नशे के खिलाफ सख्त अभियान चलाया जा रहा है। भगवंत मान ने कहा, “हमारी पुलिस हाई-टेक उपकरणों से लैस है और ऐसे हमलों को नाकाम करने के लिए पूरी तरह तैयार है। पाकिस्तान चाहता है कि पंजाब में अशांति फैले, लेकिन हम अपने भाईचारे और शांति को बनाए रखेंगे।”
पंजाब के मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल ने कहा, “कुछ बदमाशों ने रात 12 बजे के बाद मंदिर पर ग्रेनेड फेंका। इसमें कोई घायल या हताहत नहीं हुआ… स्थिति नियंत्रण में है… दो लोग घायल पहचान हो गई है… पुलिस कार्रवाई में है, एक दिन में पकड़ लिए जाएंगे…।”
अमृतसर कमिश्नर जीपीएस भुल्लर ने कहा, “हमें रात 2 बजे सूचना मिली। हम तुरंत मौके पर पहुंचे। फोरेंसिक टीम को बुलाया गया… हमने सीसीटीवी चेक किए और आस-पास के लोगों से बात की। बात यह है कि पाकिस्तान की आईएसआई हमारे युवाओं को पंजाब में अशांति फैलाने के लिए बहकाती है। हम कुछ ही दिनों में इस मामले का पता लगा लेंगे और उचित कार्रवाई करेंगे। मैं युवाओं को चेतावनी देता हूं कि वे अपना जीवन बर्बाद न करें… हम जल्द ही दोषियों को पकड़ लेंगे…।”
अमृतसर मंदिर हमले पर भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा, “जब से आम आदमी पार्टी की सरकार सत्ता में आई है, कानून व्यवस्था की स्थिति बहुत खराब हो गई है… ये सभी ग्रेनेड हमले एक साथ हुए हैं, जिनमें से कुछ पुलिस थानों पर भी हुए हैं… जबकि, पुलिस अरविंद केजरीवाल की सुरक्षा में व्यस्त है…।”