अमेरिका बोला- रूसी तेल खरीद बंद करो, तभी होगी डील:  मॉडिफाइड मक्के पर भारत रियायत देने को तैयार, डिफेंस खरीद भी बढ़ाएगा
ऑटो-ट्रांसपोर्ट

अमेरिका बोला- रूसी तेल खरीद बंद करो, तभी होगी डील: मॉडिफाइड मक्के पर भारत रियायत देने को तैयार, डिफेंस खरीद भी बढ़ाएगा

Spread the love


  • Hindi News
  • Business
  • America Said – Stop Buying Oil From Russia, Only Then Will The Deal Be Done.

वॉशिंगटन2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
आज ही राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने ब्रांडेड या पेटेंटेड दवाई पर 100% टैरिफ लगाने का ऐलान किया है। ये टैरिफ 1 अक्टूबर 2025 से लागू होगा। - Dainik Bhaskar

आज ही राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने ब्रांडेड या पेटेंटेड दवाई पर 100% टैरिफ लगाने का ऐलान किया है। ये टैरिफ 1 अक्टूबर 2025 से लागू होगा।

अमेरिका ने कहा है कि भारत जब तक रूस से तेल खरीदना बंद नहीं करेगा तब तक ट्रेड डील नहीं होगी। वहीं, भारत जेनेटिकली मॉडिफाइड मक्के के आयात पर कुछ पाबंदियां हटाने और ज्यादा डिफेंस प्रोडक्ट खरीदने को तैयार है। ET ने एक रिपोर्ट में ये जानकारी दी है।

ट्रेड डील जल्द करने के लिए बातचीत जारी रखने का फैसला

सरकार ने कहा- कॉमर्स मिनिस्टर पियूष गोयल की लीडरशिप में भारतीय डेलिगेशन ने अमेरिकी सरकार के साथ डील के अलग-अलग पहलुओं पर सकारात्मक बातचीत की।

दोनों पक्षों ने डील के संभावित रोडमैप पर विचार शेयर किया और ट्रेड डील को जल्द से जल्द पूरा करने के लिए बातचीत जारी रखने का फैसला किया।

50% टैरिफ के बाद 16 सितंबर को फिर शुरू हुई थी बात

  • ट्रम्प के 50% टैरिफ लगाए जाने के बाद पहली बार ट्रेड डील पर बातचीत के लिए 16 सितंबर को अमेरिकी दल भारत पहुंचा था। दोनों देशों के डेलीगेशन के बीच नई दिल्ली में ट्रेड डील पर करीब 7 घंटे बातचीत हुई थी।
  • सरकार ने बयान जारी कर कहा था- मीटिंग में ट्रेड एग्रीमेंट्स के कई पहलुओं पर पॉजिटिव चर्चा हुई। दोनों देशों का लक्ष्य एक ऐसा समझौता करना है, जो दोनों के लिए फायदेमंद हो और बाइलेट्रल ट्रेड को और मजबूत करे।

टैरिफ से 85 हजार करोड़ का एक्सपोर्ट प्रभावित

अमेरिका ने भारत पर ज्यादा टैरिफ वसूलने की वजह से 25% जवाबी टैरिफ और रूस से तेल खरीदने के चलते पेनल्टी के रूप में 25% का टैरिफ लगाया है।

इसके चलते भारत का करीब 85 हजार करोड़ रुपए का एक्सपोर्ट बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। इससे दोनों देशों के संबंधों में कड़वाहट आ गई थी। हालांकि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के हालिया कुछ बयानों के बाद इसमें नरमी आई है।

अमेरिका ने दवाओं पर भी 100% टैरिफ लगाया

आज ही राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने ब्रांडेड या पेटेंटेड दवाई पर 100% टैरिफ लगाने का ऐलान किया है। ये टैरिफ 1 अक्टूबर 2025 से लागू होगा।

भारत पर रूस से तेल खरीदने की वजह से अमेरिकी राष्ट्रपति ने पहले ही 50% टैरिफ लगाया है। ये टैरिफ 27 अगस्त से लागू हो चुका है।

कपड़े, जेम्स-ज्वेलरी, फर्नीचर, सी फूड जैसे भारतीय प्रोडक्ट्स का एक्सपोर्ट इससे महंगा हो गया है। हालांकि दवाओं को इस टैरिफ से बाहर रखा गया था।

——————–

टैरिफ और ट्रेड डील से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें…

1. भारत का अमेरिका को एक्सपोर्ट लगातार तीसरे महीने गिरा

2. भारत बोला- अमेरिका से जल्द ट्रेड डील फाइनल करेंगे

3. ट्रम्प बोले-मोदी अच्छे दोस्त, ट्रेड बैरियर पर उनसे बात करूंगा

4. अमेरिका-भारत फ्री ट्रेड एग्रीमेंट पर लगातार बात कर रहे

5. भारत-अमेरिका के बीच ट्रेड डील नवंबर तक होने की उम्मीद

6. पीयूष गोयल बोले-अमेरिका से डील तभी जब दोनों का फायदा

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *