Aamrapali Dubey-Nirahua Holi: आम्रपाली दुबे और निरहुआ की फैन फॉलोइंग बहुत तगड़ी है. दोनों को फैंस हमेशा साथ में देखना पसंद करते हैं. ये दोनों जब भी साथ आते हैं तो हर जगह छा जाते हैं. इस साल आम्रपाली दुबे और निरहुआ ने साथ में होली खेलने का प्लान बना लिया है. उन दोनों के साथ भोजपुरी इंडस्ट्री के बाकी कई सितारे भी होने वाले हैं. उनकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
हर इंडस्ट्री में होली मिलन समारोह होता है. जिसमें सारे सितारे साथ आकर होली मनाते हैं. होली मिलन समारोह से भोजपुरी इंडस्ट्री कैसे पीछे रह सकती है. इस साल धमाकेदार प्रोग्राम होने वाला है. जिसमें आम्रपाली और निरहुआ खूब मस्ती करते नजर आएंगे.
आम्रपाली-निरहुआ की होली होगी धमाकेदार
वायरल वीडियो में आम्रपाली दुबे और निरहुआ की होली खेलते हुए साथ में ठुमके लगाते हुए एक वीडियो वायरल हो रही है. इसके साथ ही रानी चटर्जी और बाकी सेलेब्स भी ठुमके लगाते नजर आ रहे हैं. इस प्रोग्राम का टेलिकास्ट 14 मार्च शुक्रवार, सुबह 10 बजे और शाम 7 बजे होने वाला है. होली के इस फंक्शन को देखने के लिए तैयार हो जाइए.
फैंस हुए खुश
फैंस को अपने फेवरेट सेलेब्स एक साथ देखने को बहुत कम ही मिलते हैं. ऐसे में जब इस तरह के फंक्शन होते हैं तो वो बहुत एक्साइटेड हो जाते हैं. इस वीडियो पर वो ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं. एक ने लिखा- अब होली में जमेगा रंग. दूसरे ने लिखा- हैप्पी होली एडवांस. इस वीडियो को हजारों लोग लाइक भी कर चुके हैं.
बता दें आम्रपाली और निरहुआ के साथ में होली के कई गाने हैं. हर साल होली पर उनके गाने खूब वायरल होते हैं. दोनों की केमिस्ट्री फैंस को खूब इंप्रेस कर देती है. इस साल भी होली पर दोनों खूब रंग जमाने वाले हैं.
ये भी पढ़ें: आमिर खान क्यों करते हैं कम फिल्में साइन? एक्टर ने बताई वजह, बोले- ‘मैं घर जाकर रोता था मुझे करियर बर्बाद होता हुआ…’