आरजी कर मामले में सीबीआई ने SC में दाखिल की नई स्टेटस रिपोर्ट, महीने भर में निपट सकता है केस
राजनीती देश

आरजी कर मामले में सीबीआई ने SC में दाखिल की नई स्टेटस रिपोर्ट, महीने भर में निपट सकता है केस

Spread the love


RG Kar Medical College Rape Murder Case: कोलकाता के आर.जी. कर हॉस्पिटल रेप और हत्याकांड केस का मुकदमा एक महीने में निपटने की उम्मीद है. मामले में सीबीआई की नई स्टेटस रिपोर्ट को देखने के बाद सुप्रीम कोर्ट ने यह कहा है. इस रिपोर्ट ने बताया गया है कि सियालदह की कोर्ट में मामले की लगातार सुनवाई हो रही है और 81 में से 43 गवाहों के बयान कोर्ट में दर्ज हो चुके हैं.

पूरे देश को दहला कर रख देने वाले कोलकाता के ट्रेनी डॉक्टर रेप और हत्याकांड मामले पर सुप्रीम कोर्ट स्वतः संज्ञान लेकर सुनवाई कर रहा है. चीफ जस्टिस संजीव खन्ना की अध्यक्षता वाली बेंच के सामने सीबीआई के लिए पेश सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने यह भी बताया कि हॉस्पिटल में भ्रष्टाचार की जांच अलग से हो रही है. इस बारे में 2 अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा चलाने की राज्य सरकार से अनुमति मांगी गई है. इस पर पश्चिम बंगाल सरकार के लिए पेश वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल ने कहा कि उन्हें इसकी जानकारी नहीं है, लेकिन राज्य सरकार सीबीआई के अनुरोध पर जल्द ही फैसला लेगी.

17 मार्च को होगी अगली सुनवाई

सुप्रीम कोर्ट ने 17 मार्च को अगली सुनवाई की बात कही है. कोर्ट ने यह भी कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो वह निचली अदालत के मुकदमे या सीबीआई जांच से जुड़े किसी भी पहलू पर बीच में भी सुनवाई करेगा इसलिए कोई भी पक्ष ज़रूरत पड़ने पर आवेदन दाखिल कर सकता है. सुनवाई के दौरान पीड़िता के माता-पिता ने सीबीआई की जांच पर संतोषजनक कहा. उन्होंने उम्मीद जताई कि घटना के मुख्य आरोपी के अलावा दूसरे लोगों की भूमिका पर भी सीबीआई चार्जशीट दाखिल करेगा.

कब तक NTF देगा अंतिम रिपोर्ट

मंगलवार, 10 दिसंबर को हुई सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट ने डॉक्टरों की सुरक्षा पर सुझाव देने के लिए बने नेशनल टास्क फोर्स से कहा कि वह 12 सप्ताह में अंतिम रिपोर्ट दे. कोर्ट ने NTF से यह भी कहा कि वह इस मसले पर राज्यों की तरफ से उठाए गए कदमों का अध्ययन करें.

यह भी पढ़ें- जर्मनी की नागरिकता के साथ भारत में बन गए चार बार विधायक! जानें कौन हैं ये कारनामा करने वाले चेन्नामनेनी रमेश



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *