भारतीय सेना में भर्ती के लिए आयोजित होने वाले शारीरिक परीक्षण को पुरुष और महिला उम्मीदवारों के लिए आसान बनाने की बात पर रक्षा मंत्रालय ने कहा है कि शारीरिक परीक्षण के मापदंडों को कम का अभी कोई प्रस्ताव नहीं है। रक्षा मंत्रालय ने ऐसे प्रस्ताव की बात को सिरे से खारिज कर दिया है। यह जानकारी केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने लोकसभा में एक लिखित प्रश्न के उत्तर में साझा की।
क्या कहा संजय सेठ ने?
संजय सेठ ने लोकसभा में कहा, “भारतीय सेना द्वारा आज तक ऐसा कोई प्रस्ताव नहीं रखा गया है।” डीएमके सांसद कलानिधि वीरस्वामी ने पूछा था कि क्या सरकार भारतीय सेना में भर्ती के लिए पुरुष और महिला उम्मीदवारों के बीच शारीरिक परीक्षण के मापदंडों को कम करने का प्रस्ताव कर रही है।
सेना में भर्ती के दौरान शारीरिक शक्ति परीक्षण में पुरुष उम्मीदवारों को दौड़ लगानी होती है। इसके अलावा पुल अप्स, चिन अप, लॉन्ग जंप और जिग जैग बैलेंस के टेस्ट को पूरा करना होता है। वहीं शारीरिक माप परीक्षण में पुरुष उम्मीदवारों को लंबाई, वजन और छाती के मापदंडों को पूरा करना होता है। इसी तरह महिला उम्मीदवारों को भी इसी प्रक्रिया से गुजरना होता है। हालांकि महिला उम्मीदवारों के लिए छूट निर्धारित है।
भाषा इनपुट के साथ