16 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
- माइक्रोसॉफ्ट फाउंडर बिल गेट्स ने कार्बन-कैप्चर स्टार्टअप को चार करोड़ डॉलर की ग्रांट दी है। नया करते रहने के पीछे क्या सोच होना चाहिए, उन्हीं की जुबानी…
दोस्तों, आपमें से कई जानते होंगे कि मैं कभी खुद की ग्रेजुएशन सेरेमनी तक नहीं पहुंचा। मैंने तीन सेमेस्टर के बाद कॉलेज छोड़ दिया ताकि माइक्रोसॉफ्ट शुरू कर सकूं। आज यहां आने की तैयारी करते समय मैंने सोचा कि आप यहां से ग्रैजुएट होकर, यहां से मिली शिक्षा के साथ दुनिया पर बड़ा प्रभाव कैसे डाल सकते हैं? तो मुझे उस स्नातक समारोह की याद आई, जिसमें मैं कभी गया ही नहीं, वह कमेंसमेंट स्पीच जो मैंने कभी सुनी ही नहीं और वह सलाह जो मुझे कभी नहीं दी गई। मैं आज आपके साथ वो बातें शेयर करता हूं जो मैं चाहता था मुझे मेरी ग्रेजुएशन सेरेमनी पर बताई जातीं…
पहली बात: अभी आप पर अपने करियर के बारे में सही फैसला लेने का दबाव हो सकता है। आपको लग सकता है कि जो भी फैसला आप लेंगे वो स्थायी होगा। जबकि ऐसा नहीं है। जो आप कल करेंगे या अगले दस वर्षों के लिए करेंगे, जरूरी नहीं आप हमेशा के लिए वही करें। जब मैंने स्कूल छोड़ा, तो लगा मैं जीवन भर माइक्रोसॉफ्ट में काम करूंगा। मैं अपने काम से प्यार करता हूं, लेकिन अपने आज के दिन मैं उन नए विचारों पर काम करने में बिताता हूं, जो जलवायु परिवर्तन से लड़ते हैं और दुनियाभर में असमानताओं को कम करते हैं। तो, दूसरा करियर अपनाने में हिचकिचाएं नहीं… यह बहुत अच्छी बात हो सकती है।
दूसरी बात: जब मैंने कॉलेज छोड़ा, तो लगा कि मैं वह सब जानता हूं जो मुझे जानने की जरूरत है। कुछ नया सीखने का पहला कदम यह स्वीकार करना है कि आप क्या नहीं जानते, बजाय इसके कि आप जो जानते हैं उस पर ध्यान दें। अपने करियर में किसी मोड़ पर आपके सामने ऐसी समस्या जरूर आएगी, जिसे आप अकेले हल नहीं कर सकते। ऐसा हो, तो घबराएं नहीं। खुद को सोचने पर मजबूर करें। ऐसे बुद्धिमान लोगों को खोजें जिनसे आप सीखते हैं। आपके सहपाठी, सहकर्मी या क्षेत्र के विशेषज्ञ, सोशल मीडिया से भी मदद मिल सकती है। मैंने जो हासिल किया, वह इसलिए संभव हुआ कि मैंने दूसरों से सीखा। लोग आपकी मदद करना चाहते हैं। पूछने से न डरें। आप स्कूल से भले ही मुक्त हो गए हों, लेकिन जीवन के बाकी हिस्से को भी शिक्षा के रूप में देखना चाहिए।
तीसरी बात : आप ऐसे समय में स्नातक हो रहे हैं जब हल करने के लिए कई महत्वपूर्ण समस्याएं हैं। नई कंपनियां और उद्योग उभर रहे हैं जो आपको कमाई के साथ समाज में एक फर्क पैदा करने का मौका देते हैं। जब आप अपना समय बड़ी समस्या को हल करने में लगाते हैं, तो यह आपको प्रेरित करता है।
चौथी बात : दोस्ती की ताकत को कम मत आंकिए। आपके साथ पढ़ने वाले आपके भविष्य के सहयोगी और सहयोग के स्रोत हैं।
सफलता का जश्न मनाने के लिए भी समय निकालें खुद को थोड़ी रियायत देना भी सीखें। जब मैं आपकी उम्र का था, मैं छुट्टियों और वीकेंड्स पर यकीन नहीं करता था। लेकिन जैसे-जैसे मैं बड़ा हुआ… खासकर जब मैं पिता बना तो मैंने महसूस किया कि जीवन में केवल काम ही सबकुछ नहीं है। अपनी सफलता का जश्न मनाने और असफलताओं से उबरने के लिए भी समय निकालें।
(2023 में नॉर्दर्न एरिजोना यूनिवर्सिटी के छात्रों के बीच माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स)