इलॉन मस्क 14वें बच्चे के पिता बने:  पार्टनर शिवॉन जिलिस के साथ चौथा बच्चा; इन्हें लेकर पीएम मोदी से मिलने पहुंचे थे
ऑटो-ट्रांसपोर्ट

इलॉन मस्क 14वें बच्चे के पिता बने: पार्टनर शिवॉन जिलिस के साथ चौथा बच्चा; इन्हें लेकर पीएम मोदी से मिलने पहुंचे थे

Spread the love


वॉशिंगटन डीसी5 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
अपने जुड़वां बच्चों के साथ शिवॉन जिलिस और इलॉन मस्क। - Dainik Bhaskar

अपने जुड़वां बच्चों के साथ शिवॉन जिलिस और इलॉन मस्क।

इलॉन मस्क 14वें बच्चे के पिता बन गए हैं। उनकी कंपनी न्यूरालिंक की एग्जीक्यूटिव शिवॉन जिलिस इस बच्चे की मां हैं। बच्चे को सेल्डन लाइकर्गस नाम दिया गया है।

शिवॉन जिलिस ने शुक्रवार को बच्चे के जन्म की जानकारी X पर दी। उन्होंने लिखा कि इलॉन से बातचीत करने के बाद हमने महसूस किया कि हमारे अद्भुत और अविश्वसनीय बेटे के बारे में जानकारी शेयर करना बेहतर होगा। हालांकि उन्होंने ये नहीं बताया कि बेटे का जन्म कब हुआ है।

शिवॉन ने लिखा,

QuoteImage

वह एक शक्तिशाली योद्धा की तरह मजबूत है, और उसका दिल सोने जैसा निर्मल है। हम उसे बहुत प्यार करते हैं।

QuoteImage

शिवॉन और मस्क के पहले से 3 बच्चे

शिवॉन और मस्क के पहले से 3 बच्चे हैं। इनमें दो जुड़वां बच्चे- स्ट्राइडर और एज्योर और बेटी अर्काडिया हैं। नवंबर 2021 में मस्क और जिलिस ने खुलासा किया कि उनके घर जुड़वां बच्चों स्ट्राइडर और एज्योर का जन्म हुआ है। वहीं, बेटी अर्काडिया का जन्म पिछले साल हुआ है।

मोदी की अमेरिका यात्रा पर शिवॉन और बच्चों को लाए थे मस्क

पीएम मोदी के अमेरिका दौरे पर इलॉन मस्क शिवॉन जिलिस और अपने तीन बच्चों को लेकर मोदी से मिलने आए थे।

पीएम मोदी के अमेरिका दौरे पर इलॉन मस्क शिवॉन जिलिस और अपने तीन बच्चों को लेकर मोदी से मिलने आए थे।

सोशल मीडिया इन्फ्युएंसर ने दावा किया- मस्क मेरे बच्चे के पिता

बीते दिनों अमेरिकी सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और राइटर एश्ले सेंट क्लेयर ने दावा किया था कि वे टेस्ला कंपनी के मालिक इलॉन मस्क के बेटे की मां हैं। क्लेयर ने कहा कि उसने 5 महीने पहले सीक्रेट तौर पर इस बच्चे को जन्म दिया है, लेकिन सेफ्टी और प्राइवेसी के चलते पहले इसकी घोषणा नहीं की।

क्लेयर का दावा सही है तो यह मस्क का 13वां बच्चा होगा। मस्क की 3 महिला पार्टनर से 12 संतानें हैं।

एश्ले क्लेयर ने सोशल मीडिया पोस्ट की-

QuoteImage

5 महीने पहले मैंने बच्चे का इस दुनिया में स्वागत किया। मस्क उसके पिता हैं। मीडिया में इसे उजागर किया जा रहा है। बच्चे को एक सुरक्षित माहौल देना चाहती हूं। मैं मीडिया से अपील करती हूं कि वह हमारे बच्चे की निजता का सम्मान करें।

QuoteImage

मस्क पिछले साल बने थे 12वें बच्चे के पिता

इलॉन मस्क ने अभी तक इस दावे पर कोई बयान नहीं दिया है। मस्क फिलहाल न्यूरालिंक की मैनेजर शिवॉन जिलिसल के साथ रिलेशन हैं। दोनों के तीन बच्चे हैं। वो पिछले साल ही 12वें बच्चे के पिता बने थे।

मस्क ने सबसे पहले साल 2000 में एक कनाडाई ऑथर जस्टिन विल्सन से शादी की थी। उनके पहले बेटे नेवाडा का जन्म 2002 में हुआ था, जब वे दस हफ्ते का था तो इंफेंट डेथ सिंड्रोम से उसकी मौत हो गई थी। 2008 में विल्सन से उनका तलाक हो गया।

मस्क ने कहा था- दुनिया में कम जनसंख्या का संकट

इलॉन ने 2010 में ब्रिटिश स्टार तालुलाह रिले से शादी की थी। हालांकि, 2012 में तलाक हो गया। इसके बाद उन्होंने फिर से आपस में शादी कर ली। दिसंबर 2014 में तालुलाह ने दूसरी बार तलाक की अर्जी दायर की, लेकिन अगले साल इसे वापस ले लिया। मार्च 2016 में तालुलाह ने तीसरी बार तलाक अर्जी दायर की और तलाक ले लिया। कपल का कोई बच्चा नहीं है।

मस्क का मानना है कि दुनिया इस समय कम जनसंख्या के संकट का सामना कर रही है और अच्छे IQ वाले लोगों को बच्चे पैदा करने चाहिए। उन्होंने 2021 में कहा था कि अगर लोग ज्यादा बच्चे पैदा नहीं करेंगे, तो हमारी सभ्यता खत्म हो जाएगी।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *