उपचुनाव: सादाबाद के वार्ड 17 सदस्य पद पर 62.4 फीसदी हुआ मतदान, 19 दिसंबर को आएगा परिणाम
होम

उपचुनाव: सादाबाद के वार्ड 17 सदस्य पद पर 62.4 फीसदी हुआ मतदान, 19 दिसंबर को आएगा परिणाम

Spread the love


By-election for Ward 17 member post in Saadabad

सादाबाद में मतदान करते वोटर
– फोटो : संवाद

विस्तार


सादाबाद नगर पंचायत सादाबाद के वार्ड नंबर 17 में सदस्य पद के लिए हुए उपचुनाव के लिए 17 दिसंबर को नगर की प्राथमिक पाठशाला प्रथम में बनाए गए मतदान केंद्र पर मतदान हुआ। शाम पांच बजे तक शांतिपूर्वक 62.4 फीसदी मतदान हुआ।

Trending Videos

सुबह आठ बजे से शुरू हुआ मतदान शाम पांच बजे तक जारी रहा। निर्वाचन अधिकारी एसडीएम संजय कुमार और एसडीएम राजबहादुर सिंह और सीओ हिमांशु माथुर पल-पल पर मतदान केंद्र का जायजा लेते रहे। एसडीएम ने बताया कि मतदान केंद्र पर दो बूथ बनाए गए थे। बूथ नंबर 36 पर कुल 960 मतदाताओं में से 570 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया। 

बूथ नंबर 37 पर कुल 938 मतदाताओं में से 614 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया। कुल 1184 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया, जबकि वार्ड में कुल मतदाताओं की संख्या 1897 थी। मतदाता मतदान करने के लिए अपने साथ पहचान पत्र साथ लेकर पहुंचे। मतदान केंद्र पर सुरक्षा व्यवस्था चौकस रही। मतदान समाप्त होने के बाद सुरक्षा के बीच मतपेटिकाओं को सील कराया गया और तहसील के एक कमरे में रखवाया गया। 19 दिसंबर को मतगणना की जाएगी।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *