एक्ट्रेस ने एक फिल्म में किए थे 14 किस तो हुआ था हंगामा, मेकआउट सीन्स पर कही ये बात
सिनेमा

एक्ट्रेस ने एक फिल्म में किए थे 14 किस तो हुआ था हंगामा, मेकआउट सीन्स पर कही ये बात

Spread the love


Shahana Goswami On Kissing Scene: एक्ट्रेस शहाना गोस्वामी इन दिनों अपनी अपमकमिंग फिल्म ‘डिस्पैच’ को लेकर चर्चा में हैं. मनोज बाजपेयी स्टारर ये फिल्म 13 दिसंबर को जी5 पर रिलीज हो रही है. इस बीच शहाना गोस्वामी ने रणदीप हुड्डा के साथ फिल्म ‘रु ब रु’ में किए अपने किसिंग सीन को लेकर हुए बवाल पर बात की है. इस दौरान उन्होंने ये भी कहा कि अब चीजें बदल गई हैं.

न्यूज18 से बात करते हुए शहाना गोस्वामी ने कहा- ‘लोग कहते रहे कि 14 किस हुए. पुराने समय में, ये कुछ ऐसा था जो साफ तौर पर प्रॉब्लम करने वाला था. लोगों को समझ नहीं आया कि फिल्म में इतने सारे किस इसलिए थे क्योंकि वे एक साथ रह रहे थे. कपल के बीच ये नैचुरल बात थी. इसे एक बड़ी बात बना दिया गया. एक हिंदी फिल्म में एक किस को पहले एक बड़ी बात बना दिया गया था. अब सब कुछ जिंदगी के सबसे रियल, सर्टिफाइड ईमानदार चित्रण पर आ गया है.’

Preview

हिंदी सिनेमा में हुए बदलाव पर की चर्चा
शहाना ने आगे कहा- ‘पिछले बीस सालों में महिलाओं की एजेंसी भी बदल गई है. इसने भी एक भूमिका निभाई है कि कैसे कामुकता, प्यार, सिनेमा में दिखाई जाने वाली हर चीज बदल गई है. आज, मैं कह रही हूं कि एक एक्टर के तौर पर मैं खुद को उस तरह से एक्सप्रेस करने में कंफर्टेबल महसूस करती हूं जिसे गलत तरीके से लिया जा सकता है.’

‘एक्टर्स से ज्यादा यौन संबंधों के, मेक-आउट और मास्टरबेशन के सीन किए’
शहाना कहती हैं- ‘लेकिन मैंने सोशल मीडिया पर लोगों के साथ जो भी बातचीत की है, मुझे कभी भी कोई अपमानजनक कमेंट नहीं मिला है, भले ही मैंने एक्टर्स के मुकाबले ज्यादा यौन संबंधों के, मेक-आउट और मास्टरबेशन के सीन किए हैं. लेकिन मुझे नहीं लगता कि इसकी वजह से मुझे कोई बदनामी महसूस हुई है.’

ये भी पढ़ें: महंगा बिजली बिल देखकर काजोल को आया गुस्सा, बोलीं- ‘लगता है सनलाइट के लिए चार्ज कर रहे हैं’



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *