News Update: सिखों पर दिए गए बयान मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ दाखिल निगरानी अर्जी पर सोमवार को सुनवाई नहीं हो सकी। हालांकि राहुल गांधी के अधिवक्ता ने विशेष न्यायाधीश (एमपी/ एमएलए) की अदालत में वकालतनामा दाखिल किया। अदालत ने सुनवाई की अगली तिथि 14 अप्रैल तय की है।
तिलमापुर सारनाथ के नागेश्वर मिश्र ने अदालत में निगरानी अर्जी दाखिल की है। उनका आरोप था कि राहुल गांधी ने सितंबर 2024 में अमेरिका दौरे के दौरान बयान दिया था। राहुल ने कहा था कि सिखों के लिए भारत में अच्छा माहौल नहीं है। ऐसे बयान से देश में गृह युद्ध जैसे हालात हो सकते हैं। इस मामले की सुनवाई एमपी-एमए कोर्ट के विशेष न्यायाधीश कर रहे हैं।
जमीन के विवाद में दो पक्षों में मारपीट, 10 घायल
मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के पुरे गांव में सोमवार की सुबह जमीन के विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई। इस दौरान दोनों तरफ से चले ईंट पत्थर, लाठी डंडे में 10 लोग घायल हो गए। 16 फरवरी को भी दोनों पक्ष में मारपीट हुई थी।
उमाशंकर पटेल और चंद्रबली पटेल के बीच जमीन विवाद चल रहा है, मामला न्यायालय में विचाराधीन है। उमाशंकर पटेल ने बताया कि विपक्षी जमीन पर कब्जा का प्रयास कर रहे थे। विरोध करने पर मारा पीटा गया। असलहा लहराने और महिलाओं के साथ अभद्रता का भी आरोप है।
मारपीट में एक पक्ष के अश्वनी सिंह पटेल, विनोद कुमार, आदर्श, गंगाराम, अनुराग, उमाशंकर, सुषमा पटेल, आरती पटेल घायल हो गई। दूसरे पक्ष से इंदल पटेल, गुड्डी पटेल, शिव शंकर पटेल घायल हैं। दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ थाने पर तहरीर दी है।