{“_id”:”67671115b5515c14140503c0″,”slug”:”varanasi-top-news-today-latest-crime-news-in-hindi-including-35-turtles-found-in-doon-express-2024-12-22″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”एक क्लिक में वाराणसी की टॉप खबरें: 50 रुपये के लिए पिता-पुत्र का सिर फोड़ा, दून एक्सप्रेस में मिले 35 कछुए”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
Varanasi Top News
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
50 रुपये के लिए पिता-पुत्र का सिर फोड़ा
50 रुपये को लेकर 25 लोगों ने ओरीपुरा निवासी मोहम्मद बहाउद्दीन और उसके पिता को मारपीट कर सिर फोड़ दिया। मोहम्मद बहाउद्दीन ने बताया कि वह सामान लेने गया था। 500 रुपये का नोट देने पर दुकानदार ने 50 रुपये का सामान कम दिया। इसे लेकर कहासुनी हुई। इसके बाद जमालू अजान, जनरल जमालुद्दिन, आसिफ, राशिद, नेहालुद्दिन अरमान, कमालुद्दीन, साकिब, आरिफ, छोटू, सोनू सहित 25 लोग लाठी-डंडे और कट्टा लेकर घर पर आए। सभी ने मारपीट कर उसका और उसके पिता का सिर फोड़ दिया।
दून एक्सप्रेस के जनरल कोच से 35 कछुए मिले
ट्रेन संख्या 13010 दून एक्सप्रेस के जनरल कोच से कैंट जीआरपी ने शनिवार शाम 35 जिंदा कछुए बरामद किए। लावारिस में बैग और बोरी के अंदर इन्हें रखा गया था। इनकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में आठ से दस लाख रुपये है। सभी कछुओं को वन विभाग को सुपुर्द किया गया। कैंट जीआरपी इंस्पेक्टर हेमंत कुमार सिंह ने बताया कि दून एक्सप्रेस शाम 5.30 बजे प्लेटफार्म नंबर पांच पर पहुंची। जनरल कोच से एक एयरबैग और एक बोरी मिली। यात्रियों ने बताया कि काफी देर से कोई इसे देखने नहीं पहुंचा। बैग और बोरी से 35 कछुए मिले। कछुओं का वजन 25 किलो है। पश्चिम बंगाल में इनकी काफी मांग होती है।
सराफा व्यापारी से 11.380 किलो चांदी लेकर नहीं दिया पैसा
बौलिया बाग, नाटी इमली निवासी सराफा व्यापारी आकाश सेठ ने 11.380 किलो चांदी रेशम कटरा के पंकज कुमार सोनी पर हड़पने का आरोप लगा चौक थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। आकाश ने बताया कि रेशम कटरा में वह सराफा का होलसेल का काम करते हैं। पंकज की दुकान सामने है। पंकज ने 11.380 किलो चांदी का जेवर एक सप्ताह में भुगतान करने की शर्त पर उधार लिया था। 10 दिसंबर को जब उन्होंने पंकज से भुगतान मांगा तो वह टालमटोल करने लगा।
बार-बार तगादा करने पर पंकज ने हालमार्किंग मशीन दी और कहा कि अभी पैसा नहीं है। मशीन रख लीजिए, 10 दिन में पूरा पैसा दे देंगे। पंकज पर विश्वास कर उन्होंने 10 दिन का समय फिर दिया। शुक्रवार को पंकज भुगतान की बात करने पर वह गालीगलौज करने लगा। धमकी दी कि बकाया मांगोगे या बाजार में जिक्र करोगे तो जान से मरवा देंगे। सूचना मिली है कि पंकज उनका पैसा हड़प कर बनारस छोड़ कर अपने गांव बिहार के कैमूर के उत्तर पोखरा, हाटा बाजार भागने की फिराक में है।