ओला इलेक्ट्रिक को SEBI की चेतावनी:  कंपनी ने डिस्क्लोजर नियमों का उल्लंघन किया, BSE-NSE से पहले सोशल मीडिया पर दी थी जानकारी
ऑटो-ट्रांसपोर्ट

ओला इलेक्ट्रिक को SEBI की चेतावनी: कंपनी ने डिस्क्लोजर नियमों का उल्लंघन किया, BSE-NSE से पहले सोशल मीडिया पर दी थी जानकारी

Spread the love


1 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

भारतीय स्टॉक मार्केट रेगुलेटर SEBI ने ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिमिटेड को एक्सचेंज से पहले सोशल मीडिया पर अपनी एक्सपेंशन प्लान का ऐलान करने को लेकर फटकार लगाई है।

एक्सचेंज फाइलिंग के अनुसार, 7 जनवरी को SEBI ने ‘लिस्टिंग ऑब्लिगेशन एंड डिस्कोजर रिक्वायरमेंट’ रेगुलेशंस 2015 के कई सेक्शन का उल्लंघन करने सहित अन्य बातों के लिए कंपनी को ई-मेल के जरिए चेतावनी दी है।

दरअसल, 2 दिसंबर 2024 को सुबह 9:58 बजे ओला इलेक्ट्रिक के फाउंडर भाविश अग्रवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें कंपनी की 20 दिसंबर तक अपने सेल्स नेटवर्क को चार गुना बढ़ाने की योजना की घोषणा की। वहीं, बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज को इसकी जानकारी दोपहर 1:36 बजे और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज को इसकी जानकारी दोपहर 1:41 बजे दी।

SEBI ने कंप्लायंस स्टैडर्स में सुधार करने के लिए कहा

SEBI ने अपने चेतावनी पत्र में लिखा है कि इन उल्लंघनों को बहुत गंभीरता से लिया गया है। आपको भविष्य में सावधान रहने और ऐसी घटनाओं को दोहराने से बचने के लिए अपने कंप्लायंस स्टैडर्स में सुधार करने की चेतावनी और सलाह दी जाती है, नहीं तो उचित एनफोर्समेंट एक्शन की जा सकती है।

ओला इलेक्ट्रिक के शेयर में 1.51% की गिरावट

अभी ओला इलेक्ट्रिक का शेयर 1.51% की गिरावट के साथ 77.94 रुपए के स्तर पर कारोबार कर रहा है। पिछले 1 महीने में इस शेयर ने 15.23% का निगेटिव रिटर्न दिया है। ओला इलेक्ट्रिक का शेयर BSE-NSE पर 9 अगस्त को लिस्ट हुआ था। इसका इनिशियल पब्लिक ऑफर यानी IPO 2 अगस्त से 6 अगस्त तक ओपन था।

ओला इलेक्ट्रिक का शेयर 1.51% की गिरावट के साथ 77.94 रुपए के स्तर पर कारोबार कर रहा।

ओला इलेक्ट्रिक का शेयर 1.51% की गिरावट के साथ 77.94 रुपए के स्तर पर कारोबार कर रहा।

2017 में ओला इलेक्ट्रिक की स्थापना हुई थी

बेंगलुरु स्थित ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी की स्थापना 2017 में हुई थी। कंपनी मुख्य रूप से ओला फ्यूचर फैक्ट्री में इलेक्ट्रिक व्हीकल, बैटरी पैक, मौटर्स और व्हीकल फ्रेम बनाती है। 31 मार्च 2024 तक कंपनी में 959 एम्प्लॉई (907 स्थायी और 52 फ्रीलांसर) थे।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *