करेंट अफेयर्स 12 दिसंबर:  ‘वन नेशन, वन इलेक्शन’ बिल कैबिनेट से मंजूर हुआ; ट्रम्प बने TIME के ‘पर्सन ऑफ द इयर’
शिक्षा

करेंट अफेयर्स 12 दिसंबर: ‘वन नेशन, वन इलेक्शन’ बिल कैबिनेट से मंजूर हुआ; ट्रम्प बने TIME के ‘पर्सन ऑफ द इयर’

Spread the love


  • Hindi News
  • Career
  • Cabinet Approves ‘One Nation, One Election’ Bill; Trump TIME’s ‘Person Of The Year’; 2034 Football World Cup In Saudi Arabia

14 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

इलॉन मस्क 400 बिलियन डॉलर की नेटवर्थ वाले पहले व्यक्ति बने। लद्दाख और जम्मू-कश्मीर में ‘खेलो इंडिया विंटर गेम्स 2025’ शुरू होंगे। वहीं, ‘रिपोर्टर्स विदाउट बॉर्डर्स (RSF)’ ने अपनी सलाना रिपोर्ट में बताया कि साल 2024 में पूरी दुनिया में 54 पत्रकार मारे गए।

कुछ प्रमुख करेंट अफेयर्स की जानकारी, जो सरकारी नौकरियों की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स के लिए महत्वपूर्ण हैं…

नेशनल (NATIONAL)

1. ‘वन नेशन, वन इलेक्शन’ बिल को कैबिनेट की मंजूरी : केंद्रीय कैबिनेट ने 12 दिसंबर को एक देश, एक चुनाव के विधेयक को मंजूरी दे दी है। इस बिल को अगले हफ्ते इसी शीतकालीन सत्र के दौरान संसद में पेश किया जा सकता है।

सरकार इस बिल पर आम सहमति बनाना चाहती है, लिहाजा संसद से बिल को चर्चा के लिए जॉइंट पार्लियामेंट्री कमेटी (JPC) के पास भेजा जाएगा।

सरकार इस बिल पर आम सहमति बनाना चाहती है, लिहाजा संसद से बिल को चर्चा के लिए जॉइंट पार्लियामेंट्री कमेटी (JPC) के पास भेजा जाएगा।

  • ‘वन नेशन, वन इलेक्शन’ पर विचार के लिए पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की अध्यक्षता में 2 सितंबर 2023 को एक पैनल बनाया गया था।
  • इस पैनल ने सभी पक्षों और एक्सपर्ट्स से चर्चा और 191 दिन की रिसर्च के बाद 14 मार्च को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को अपनी रिपोर्ट सौंपी थी।
  • सितंबर में केंद्र सरकार ने ‘वन नेशन, वन इलेक्शन’ के लिए बनाई गई हाईलेबल कमेटी की सिफारिशों को मंजूरी दी थी, जिनमें लोकसभा, राज्य विधानसभा और स्थानीय निकाय चुनावों को चरणबद्ध तरीके से एक साथ कराने का प्रस्ताव था।
  • सिफारिशों के अनुसार, पहला बिल संविधान के अनुच्छेद 82A में संशोधन करेगा, जिससे लोकसभा और विधानसभाओं के कार्यकाल की समाप्ति एक साथ हो सके।
  • इस बिल को लागू करने के लिए राज्यों से सहमति की जरूरत नहीं होगी, लेकिन स्थानीय निकाय चुनावों को लोकसभा और विधानसभा चुनावों के साथ करवाने के लिए कम से कम 50% राज्यों की विधानसभाओं से इस पर मंजूरी मिलने की जरूरत होगी।
  • कमेटी की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘वन नेशन, वन इलेक्शन’ लागू करने के लिए कई राज्य विधानसभाओं का कार्यकाल घटेगा।
  • जिन राज्यों में विधानसभा चुनाव 2023 के आखिर में हुए हैं, उनका कार्यकाल बढ़ाया जा सकता है।
  • विधि आयोग के प्रस्ताव पर सभी दल सहमत हुए तो यह 2029 से ही लागू होगा। इसके लिए दिसंबर 2026 तक 25 राज्यों में विधानसभा चुनाव कराने होंगे।

बिजनेस (BUSINESS)

2. मस्क 400 बिलियन डॉलर की नेटवर्थ वाले पहले व्यक्ति बने : 11 दिसंबर को जारी ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के अनुसार, स्पेसएक्स के फाउंडर और टेस्ला के सीईओ इलॉन मस्क 400 बिलियन डॉलर की नेटवर्थ तक पहुंच गए हैं। वे ऐसा करने वाले इतिहास के पहले व्यक्ति हैं।

मस्क के स्पेसएक्स में हाल ही में हुई शेयर्स की इंटर्नल बिक्री और टेस्ला के शेयरों में तेजी आने से मस्क की नेटवर्थ बढ़ी है।

मस्क के स्पेसएक्स में हाल ही में हुई शेयर्स की इंटर्नल बिक्री और टेस्ला के शेयरों में तेजी आने से मस्क की नेटवर्थ बढ़ी है।

  • शेयर सेल में एम्प्लॉइज और इनसाइडर्स से 1.25 बिलियन डॉलर कीमत के शेयर खरीदे गए हैं।
  • इस ट्रांजैक्शन से उनकी नेटवर्थ लगभग 50 बिलियन डॉलर बढ़ी है।
  • वहीं, स्पेसएक्स का टोटल वैल्यूएशन लगभग 350 बिलियन डॉलर हो गया है। इस वैल्यूएशन के साथ स्पेसएक्स दुनिया की सबसे वैल्यूएबल प्राइवेट कंपनी बनी हुई है।
  • मस्क की वेल्थ स्पेसएक्स और टेस्ला तक ही सीमित नहीं है। उनकी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कंपनी, xAI ने भी अपने वैल्यूएशन में तेजी देखी है। कंपनी की वैल्यूएशन मई में अपने आखिरी फंडिंग राउंड के बाद से दोगुना होकर 50 बिलियन डॉलर हो गई है।
  • इलॉन मस्क इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला और स्पेस कंपनी स्पेसएक्स के अलावा भी कई कंपनियों के मालिक हैं। न्यूरालिंक, बोरिंग कंपनी और स्टारलिंक में भी मस्क की हिस्सेदारी है।
  • मस्‍क की ह्यूमन कंप्यूटर इंटरफेस कंपनी- न्यूरालिंक ऐसे प्लान पर लंबे समय से काम कर रही है, जिसके सहारे लोगों के दिमाग में एक न्यूरल चिप इंप्लांट की जाए।
  • इस चिप से इंसान किसी भी मशीन को बिना हिले-डुले सिर्फ सोचने भर से कंट्रोल कर सकेगा। इसके जरिए मस्क पैरालिसिस, हियरिंग, ब्लाइंडनेस जैसी समस्या को सॉल्व करना चाहते हैं।
  • मस्क ने 17 दिसंबर 2016 को द बोरिंग कंपनी बनाई थी। ये कंपनी सड़क पर लगने वाले जाम, बारिश और तूफान से निपटने के लिए सुरंग बनाने का काम करती है। द बोरिंग कंपनी आने वाले सालों में शहरी यातायात के लिए एक हाई-स्पीड हाइपरलूप बना रही है। हाइपरलूप की मदद से एक शहर से दूसरे शहर का सफर बिना किसी झंझट के तेज गति से किया जा सकेगा।
  • वहीं, मस्क की एक और कंपनी स्टारलिंक सैटेलाइट कम्यूनिकेशन यानी Satcom हाई स्पीड इंटरनेट प्रदान करती है। इंटरनेट की ये सर्विस सीधे सैटेलाइट से आपके घर पहुंचती है।

रिपोर्ट (REPORT)

3. साल 2024 में विश्व भर में 54 पत्रकार मारे गए : साल 2024 में दुनिया भर में अपने काम के दौरान या अपने पेशे के कारण 54 पत्रकार मारे गए। इनमें से एक तिहाई पत्रकारों की हत्या की जिम्मेदार इजरायली सेना है। प्रेस की स्वतंत्रता की निगरानी करने वाले ऑर्गनाइजेशन ‘रिपोर्टर्स विदाउट बॉर्डर्स (RSF)’ ने 12 दिसंबर को प्रकाशित अपनी वार्षिक रिपोर्ट में इसकी जानकारी दी।

रिपोर्टर्स विदाउट बॉर्डर्स (RSF) की वार्षिक रिपोर्ट में 1 दिसंबर तक के आंकड़े शामिल हैं।

रिपोर्टर्स विदाउट बॉर्डर्स (RSF) की वार्षिक रिपोर्ट में 1 दिसंबर तक के आंकड़े शामिल हैं।

  • रिपोर्टर्स विदाउट बॉर्डर्स के अनुसार, साल 2024 में 18 पत्रकारों की मौत के लिए इजरायली सशस्त्र बल जिम्मेदार थे। इनमें से 16 पत्रकारों की मौत गाजा में और दो की मौत लेबनान में हुई।
  • RSF ने अपनी वार्षिक रिपोर्ट में बताया है, ‘फिलिस्तीन पत्रकारों के लिए सबसे खतरनाक देश है। यहां पिछले 5 सालों में किसी भी दूसरे देश की तुलना में पत्रकारों की सबसे ज्यादा मौतें हुई हैं।’
  • संगठन ने ‘इजराइली सेना द्वारा पत्रकारों के विरुद्ध किए गए युद्ध अपराधों” के लिए अंतर्राष्ट्रीय अपराध न्यायालय (ICC) में 4 शिकायतें दर्ज की हैं।
  • अक्टूबर 2023 में युद्ध शुरू होने के बाद से गाजा में इजरायली सेना द्वारा कुल ‘145 से ज्यादा’ पत्रकारों की हत्या हुई है, जिनमें से 35 अपनी मौत के समय अपना पत्रकारिता से जुड़ा कर रहे थे।
  • रिपोर्टर्स विदाउट बॉर्डर्स (RSF) एक गैर-सरकारी NGO है, जिसका मुख्यालय पेरिस में है।
  • RSF, प्रेस की आजादी की रक्षा के लिए काम करता है।
  • ये संगठन सूचना की आजादी को एक मौलिक मानवाधिकार और लोकतांत्रिक अधिकार मानता है।
  • RSF, पत्रकारों के सामने आने वाली चुनौतियों को व्यापक रूप से सबके सामने लाता है।
  • RSF हर साल वर्ल्ड प्रेस फ्रीडम इंडेक्स जारी करता है। ये इंडेक्स, पत्रकारिता, रिपोर्टिंग, और मीडिया के कामकाज की आजादी के आधार पर 180 देशों को रैंक करता है।
  • साल 2024 केवर्ल्ड प्रेस फ्रीडम इंडेक्स में भारत 159वें पायदान पर है।

इंटरनेशनल (INTERNATIONAL)

4. डोनाल्ड ट्रम्प को TIME ने चुना ‘पर्सन ऑफ द इयर’: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को प्रतिष्ठित टाइम मैगजीन ने एक बार फिर ‘पर्सन ऑफ द इयर’ चुना है। इससे पहले वे अपने राष्ट्रपति कार्यकाल के दौरान भी 2016 में ‘पर्सन ऑफ द इयर’ बने थे।

ट्रम्प इस साल भी मैगजीन के कवर पेज पर नजर आएंगे।

ट्रम्प इस साल भी मैगजीन के कवर पेज पर नजर आएंगे।

  • ट्रम्प वॉल स्ट्रीट पर आएंगे और न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज (NYSE) की ओपनिंग बेल बजाकर शेयर बाजार की शुरूआत करेंगे। इसी दौरान उन्हें औपचारिक रूप से ‘पर्सन ऑफ द इयर’ घोषित किया जाएगा।
  • ट्रम्प अमेरिका के प्रतिष्ठित कारोबारी रहे हैं और दशकों से बिजनेस कर रहे हैं। हालांकि न्यूयॉर्क में रहने के बावजूद भी उन्हें NYSE की ओपनिंग बेल बजाने का सौभाग्य नहीं मिला है।
  • NYSE के ओपनिंग बेल को बजाने को अमेरिकी पूंजीवाद का एक शक्तिशाली प्रतीक माना जाता है। 1985 में रोनाल्ड रीगन पहले अमेरिकी राष्ट्रपति थे, जिन्होंने NYSE की ओपनिंग बेल बजाई थी।
  • ट्रम्प के पहले कार्यकाल में उनकी पत्नी मेलानिया ने बी-बेस्ट पहल के तहत ओपनिंग बेल बजाई थी।
  • ट्रम्प 2016 में जब टाइम मैगजीन के ‘पर्सन ऑफ द इयर’ बने थे, तब उन्होंने ओपनिंग बेल नहीं बजाई थी।
  • इस बार ट्रम्प, उपराष्ट्रपति कमला हैरिस, इलॉन मस्क, इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और वेल्स की राजकुमारी केट के साथ टाइम की लिस्ट में थे, जिसमें से उनको चुना गया।
  • 2023 में टेलर स्विफ्ट को ‘पर्सन ऑफ द इयर’ घोषित किया गया था।
  • टाइम मैगजीन, अमेरिका की वीकली न्यूज मैगजीन है। यह 1923 में शुरू हुई थी और इसका प्रकाशन न्यूयॉर्क शहर से होता है।

स्पोर्ट (SPORT)

5. सऊदी अरब में होगा 2034 का फुटबॉल वर्ल्ड कप : 2034 का फुटबॉल वर्ल्ड कप सऊदी अरब में खेला जाएगा। वहीं, 2030 के वर्ल्ड कप की मेजबानी स्पेन, पुर्तगाल और मोरक्को मिलकर करेंगे।

दुनिया में फुटबॉल संचालित करने वाली अग्रणी संस्था FIFA ने 11 दिसंबर को यह ऐलान किया।

दुनिया में फुटबॉल संचालित करने वाली अग्रणी संस्था FIFA ने 11 दिसंबर को यह ऐलान किया।

  • 2034 वर्ल्ड कप के आयोजन के लिए केवल सऊदी अरब ने प्रस्ताव दिया था।
  • ऐसे में ज्यूरिख में वर्ल्ड बॉडी की स्पेशल मीटिंग के बाद प्रेसिडेंट जियानी इन्फेंटिनो ने सऊदी अरब को ऑफिशियल होस्ट घोषित किया।
  • फुटबॉल का अगला वर्ल्ड कप 2026 में होगा। इसकी मेजबानी यूनाइटेड स्टेट ऑफ अमेरिका, कनाडा और मैक्सिको कर रहे हैं।
  • फुटबॉल वर्ल्ड कप का पिछला सीजन 2022 में कतर में हुआ था। इसे अर्जेंटीना की टीम ने जीता था। टीम ने फाइनल मुकाबले में फ्रांस को पेनाल्टी शूटआउट में 4-2 से हराया था। इससे मुकाबला 3-3 से बराबर रहा था। मुकाबले में लियोनल मेस्सी ने 2 गोल दागे थे, जबकि फ्रांस के किलियन एम्बापे ने 3 गोल दागे थे।
  • फेडरेशन इंटरनेशनेल डी फुटबॉल एसोसिएशन (FIFA) दुनिया का फुटबॉल संचालन करने वाला सबसे बड़ा संगठन है।
  • FIFA की स्थापना साल 1904 में पेरिस में हुई थी।

6. लद्दाख और जम्मू-कश्मीर में होगा खेलो इंडिया विंटर गेम्स 2025 : खेलो इंडिया विंटर गेम्स-2025 लद्दाख और जम्मू-कश्मीर में दो अलग-अलग चरणों में होंगे। लद्दाख में आइस इवेंट का आयोजन 23 से 27 जनवरी तक होगा। वहीं, स्नो इवेंट जम्मू-कश्मीर में 22 से 25 फरवरी के बीच खेले जाएंगे।

11 दिसंबर को खेल मंत्रालय ने इसकी घोषणा की।

11 दिसंबर को खेल मंत्रालय ने इसकी घोषणा की।

  • आइस हॉकी और आइस स्केटिंग जैसी बर्फ पर खेली जाने वाली प्रतियोगिताएं केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में 23 से 27 जनवरी तक आयोजित होंगी।
  • वहीं, जम्मू और कश्मीर में 22 से 25 जनवरी तक अल्पाइन स्कीइंग, नॉर्डिक स्कीइंग, स्की माउंटेनियरिंग (स्किमो) और स्नो-बोर्डिंग जैसी बर्फ पर खेली जाने वाली प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा।
  • यह लगातार दूसरा साल होगा जब लद्दाख खेलो इंडिया शीतकालीन खेल के एक हिस्से की मेजबानी करेगा।
  • 2024 से पहले, जम्मू और कश्मीर ने सभी कार्यक्रमों को होस्ट किया था।
  • फरवरी-2024 में, लेह ने आइस स्केटिंग और आइस हॉकी जैसे इवेंट्स की सफल मेजबानी की थी, जबकि गुलमर्ग ने स्कीइंग और स्नोबोर्डिंग जैसे इवेंट्स आयोजित किए थे।
  • अगले साल अप्रैल में बिहार में होने वाले यूथ और पैरा-गेम्स के साथ खेलो इंडिया सीजन की शुरुआत होगी।
  • इसके बाद अप्रैल में बिहार में खेलो इंडिया यूथ और पैरा गेम्स होंगे। साथ ही खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स का भी आयोजन होगा।
  • खेलो इंडिया विंटर गेम्स की शुरुआत 2020 में हुई थी। पहले साल लगभग 1000 खिलाड़ियों (306 महिलाएं) ने इसमें हिस्सा लिया था।
  • इसके बाद, 2021 में यह संख्या बढ़कर 1,350 हो गई और 2022 में 1,500 से ज्यादा खिलाड़ियों ने भाग लिया।

आज का इतिहास (TODAY’S HISTORY)

12 दिसंबर का इतिहास : 1911 में आज ही के दिन भारत की राजधानी को कलकत्ता (अब कोलकाता) से स्थानांतरित कर दिल्ली किया गया था। इसकी घोषणा ब्रिटेन के किंग जॉर्ज-पंचम ने 80 हजार से ज्यादा की भीड़ के सामने की थी। किंग जॉर्ज-पंचम ब्रिटेन के पहले राजा थे, जो भारत आए थे। उनके साथ क्वीन मैरी भी आई थीं। इस दिन पूरी दिल्ली में सभी घरों को भव्यता से सजाया गया था।

किंग जॉर्ज-पंचम और क्वीन मैरी के सम्मान में लाल किले पर दरबार सजाया गया था।

किंग जॉर्ज-पंचम और क्वीन मैरी के सम्मान में लाल किले पर दरबार सजाया गया था।

  • 1800 में वाशिंगटन डीसी को अमेरिका की राजधानी बनाया गया था।
  • 1882 में बंकिम चंद्र चट्टोपाध्याय का बांग्ला उपन्यास ‘आनंद मठ’ प्रकाशित हुआ था।
  • 1884 में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच पहला क्रिकेट टेस्ट मैच खेला गया था।
  • 1950 में दक्षिण भारतीय सिनेमा के लोकप्रिय अभिनेता रजनीकांत का जन्म हुआ। रजनीकांत उनका फिल्मी नाम है, उनका वास्तविक नाम शिवाजी राव गायकवाड़ है।
  • 1964 में ब्रिटेन से आजादी के एक साल बाद केन्या एक गणराज्य बना।
  • 2009 में डेमोक्रेटिक नेता एनीस पार्कर की जीत के साथ ही ह्यूस्टन उस समय का अमेरिका का ऐसा सबसे बड़ा शहर बना, जिसने एक समलैंगिक को अपना मेयर चुना।
  • 2015 में पेरिस में संयुक्त राष्ट्र सम्मेलन के दौरान जलवायु परिवर्तन पर ऐतिहासिक समझौता, जिसमें 195 देश ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन कम करने पर राजी हुए। इस समझौते ने क्योटो करार का स्थान लिया।

पिछला करेंट अफेयर्स भी पढ़ें…

1. करेंट अफेयर्स 11 दिसंबर:माधव गाडगिल को ‘चैंपियन ऑफ द अर्थ’ अवॉर्ड; MP में गीता पाठ का गिनीज रिकॉर्ड बना; रेलवे संशोधन विधेयक पारित हुआ

केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन का उद्घाटन किया। आपदा प्रबंधन (संशोधन) विधेयक, 2024 को लोकसभा से पारित। वहीं, 10वें एशिया-पैसिफिक डेफ गेम्स में भारत ने 55 मेडल जीते। पढ़ें पूरी खबर…

2. करेंट अफेयर्स 10 दिसंबर: संजय मल्होत्रा होंगे 26वें RBI गवर्नर; भारतीय नौसेना में शामिल ‘INS तुशिल’; पूर्व केंद्रीय मंत्री एसएम कृष्णा का निधन

ICC ने अमेरिका की नेशनल क्रिकेट लीग को बैन किया। पुडुचेरी के पूर्व मुख्यमंत्री एम. डी. आर. रामचंद्रन का निधन हुआ। वहीं, 9 साल की उम्र में 66 साल के ग्रैंडमास्टर को हराने वाले पहले भारतीय बने आरित कपिल। पढ़ें पूरी खबर…

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *