करेंट अफेयर्स 3 फरवरी:  इंडियन-अमेरिकन सिंगर चंद्रिका टंडन को मिला ग्रैमी; पीएम मोदी वर्चुअली इंडोनेशिया के कार्यक्रम में शामिल हुए
शिक्षा

करेंट अफेयर्स 3 फरवरी: इंडियन-अमेरिकन सिंगर चंद्रिका टंडन को मिला ग्रैमी; पीएम मोदी वर्चुअली इंडोनेशिया के कार्यक्रम में शामिल हुए

Spread the love


  • Hindi News
  • Career
  • PM Modi Virtually Attended Indonesia Maha Kumbhabhishekam Program; Indian American Singer Chandrika Tandon Received Grammy Award

3 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

पीएम मोदी रविवार को वर्चुअली इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता में सनातन धर्म आलयम के महाकुंभभिषेकम कार्यक्रम का हिस्सा बने। बियॉन्से लॉरेंस कंट्री म्यूजिक कैटेगरी में ग्रैमी जीतने वाली पहली ब्लैक वुमन बनीं। ऐसे ही कुछ प्रमुख करेंट अफेयर्स की जानकारी, जो सरकारी नौकरियों की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स के लिए महत्वपूर्ण हैं…

नेशनल (National)

1. पीएम नरेंद्र मोदी वर्चुअली इंडोनेशिया महाकुंभभिषेकम कार्यक्रम में शामिल हुए: पीएम मोदी रविवार 2 फरवरी 2025 को इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता में सनातन धर्म आलयम के महाकुंभभिषेकम कार्यक्रम में वर्चुअली शामिल हुए। इस कार्यक्रम में इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांतो और प्रधानमंत्री जोको विडोडो भी मौजूद रहे।

  • पीएम मोदी मुरुगन मंदिर के महाकुंभभिषेकम कार्यक्रम का हिस्सा बने।
  • ये महाकुंभभिषेक भारत के 72 गुरुकुलों के सहयोग से इंडोनेशिया में आयोजित किया जा रहा है।
  • जकार्ता मुरुगन मंदिर की आधारशिला 14 फरवरी 2020 को भारत और मलेशिया के प्रतिष्ठित पुजारियों की अगुवाई में पूजा के साथ रखी गई थी।
  • यह सभा इंडोनेशिया के विविध समुदायों की एकता और एकजुटता का प्रतीक मानी जाती है।

अवॉर्ड​​​​​ (Award)

2. कंट्री ग्रैमी जीतने वाली पहली ब्लैक वुमन बनीं बियॉन्से: बियॉन्से लॉरेंस कंट्री म्यूजिक कैटेगरी में ग्रैमी जीतने वाली पहली ब्लैक वुमन बन गई हैं। ‘II मोस्ट वांटेड’ सॉन्ग पर माइली साइरस के साथ उन्हें बेस्ट कंट्री डुओ/ ग्रुप परफॉर्मेंस के लिए ग्रैमी अवॉर्ड मिला है।

प्रीमियर इवेंट के दौरान बियॉन्से ने अपना पहला अवॉर्ड जीता।

प्रीमियर इवेंट के दौरान बियॉन्से ने अपना पहला अवॉर्ड जीता।

  • बियॉन्से को 11 नॉमिनेशन के साथ 2025 ग्रैमी अवार्ड्स में एंट्री मिली थी।
  • इसमें काउबॉय कार्टर के लिए एल्बम ऑफ द ईयर और बेस्ट कंट्री एल्बम भी शामिल हैं।
  • बियॉन्से से पहले डुओ या ग्रुप परफॉर्मेंस कैटेगरी में पिछला रिकॉर्ड साल 1975 में द पॉइंटर सिस्टर्स के नाम है।

इंडियन-अमेरिकी सिंगर चंद्रिका टंडन को भी मिला अवॉर्ड:

  • बियॉन्से के साथ भारतीय-अमेरिकी सिंगर चंद्रिका टंडन ने भी ग्रैमी जीता।
  • चंद्रिका टंडन को बेस्ट न्यू एज, एम्बिएंट या चैंट एल्बम कैटेगरी में ग्रैमी अवॉर्ड मिला है।
  • चंद्रिका टंडन बिजनेस लीडर और पेप्सिको की पूर्व सीईओ इंद्रा नूई की बड़ी बहन हैं।
  • टंडन ने अपने पार्टनर्स साउथ अफ्रीकी बांसुरीवादक वाउटर केलरमैन और जापानी सेलिस्ट इरु मात्सुमोतो के साथ अवॉर्ड जीता है।

मिसलीनियस (MISCELLANEOUS)

3. चीनी फास्ट-फैशन ब्रांड शीन एप 5 साल बाद भारत में लॉन्च: चीनी फैशन एप भारतीय मार्केट में लॉन्च किया गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक शीन को भारतीय कंपनी रिलायंस रिटेल के साथ समझौते के बाद ये परमिशन दी गई है।

सरकार ने 2020 में भारत-चीन सीमा विवाद के बाद शीन समेत 50 चीनी एप पर प्रतिबंध लगा दिया था।

सरकार ने 2020 में भारत-चीन सीमा विवाद के बाद शीन समेत 50 चीनी एप पर प्रतिबंध लगा दिया था।

  • कुछ समय पहले ही शीन ने रिलायंस रिटेल (Reliance) के ऑनलाइन प्लेटफॉर्म अजियो (Ajio) पर अपने कलेक्शन की टेस्टिंग और कैटलॉगिंग शुरू की थी।
  • रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी ने भारत में निर्मित और सोर्स किए गए प्रोडक्ट्स को रिलायंस के प्लेटफॉर्म पर बेचने के लिए एक लॉन्ग टर्म लाइसेंसिंग डील की है।
  • पिछले साल दिसंबर में वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने लोकसभा में बताया कि शीन का ऑपरेशन देश के एक स्वदेशी रिटेल प्लेटफॉर्म पर होगा।
  • ई-कॉमर्स कंपनी शीन की 170 से अधिक देशों में मौजूदगी है। 5.3 करोड़ यूजर्स हैं।

स्पोर्ट्स (Sports)

4. ऑस्ट्रेलिया (CA) क्रिकेट 2025 के एनुअल अवॉर्ड्स का ऐलान: क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) ने साल 2025 के एनुअल अवॉर्ड्स का ऐलान कर दिया है। मेलबर्न के क्राउन कैसीनो में सोमवार 3 फरवरी को ऑस्ट्रेलियाई बोर्ड ने अपने खिलाड़ियों को सम्मानित किया।

ट्रैविस हेड और कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड को मेडल दिया। हेड ने 208 वोट्स जीतकर एलन बॉर्डर अवॉर्ड अपने नाम किया।

ट्रैविस हेड और कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड को मेडल दिया। हेड ने 208 वोट्स जीतकर एलन बॉर्डर अवॉर्ड अपने नाम किया।

  • ओपनर ट्रैविस हेड को ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट का सबसे बड़ा अवॉर्ड एलन बॉर्डर मेडल मिला।
  • ऑलराउंडर एनाबेल सदरलैंड को बेलिंडा क्लार्क अवॉर्ड मिला।
  • तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड को शेन वॉर्न मेंस टेस्ट प्लेयर ऑफ द ईयर चुना गया।
  • ट्रैविस हेड वनडे प्लेयर ऑफ ईयर बने।

निधन (Death)

5. पूर्व चीफ इलेक्शन कमिश्नर नवीन चावला का निधन: पूर्व चीफ इलेक्शन कमिश्नर नवीन चावला का शनिवार 1 फरवरी को 79 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। वे 2005 से 2009 तक चुनाव आयुक्त रहे थे। चावला को सर्जरी के लिए हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था। जहां हार्ट अटैक आने से उनकी मौत हो गई।

  • अरुणाचल प्रदेश-गोवा-मिजोरम और केंद्र शासित प्रदेश (AGMUT) कैडर के 1969 बैच से रिटायर्ड हुए थे।
  • उन्होंने 16 मई 2005 को चुनाव आयुक्त के रूप में पदभार संभाला और 20 अप्रैल 2009 तक इस पद पर रहे।
  • 29 जुलाई 2010 तक मुख्य चुनाव आयुक्त के रूप में भी काम किया।

अनुसंधान (Research)

6. ISRO के 100वें NVS-02 सैटेलाइट मिशन का लॉन्च असफल हुआ : भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) के 100वें NVS-02 सैटेलाइट मिशन में रविवार को तकनीकी खराबी आ गई। ISRO ने 29 जनवरी को श्रीहरिकोटा से GSLV-F15 के जरिए NVS-02 सैटेलाइट लॉन्च किया था।

NVS-02 ने जियोसिंक्रोनस सैटेलाइट लॉन्चिंग व्हीकल से 29 जनवरी को सुबह 6:23 बजे सतीश धवन स्पेस सेंटर के दूसरे लॉन्च पैड से उड़ान भरी थी।

NVS-02 ने जियोसिंक्रोनस सैटेलाइट लॉन्चिंग व्हीकल से 29 जनवरी को सुबह 6:23 बजे सतीश धवन स्पेस सेंटर के दूसरे लॉन्च पैड से उड़ान भरी थी।

  • ISRO ने अपनी बेवसाइट पर जानकारी दी कि सैटेलाइट को जिस ऑर्बिट स्लॉट में स्थापित करना था वहां स्पेस नहीं क्रिएट हो पाया।
  • सैटेलाइट सिस्टम ठीक है और अभी एलिप्टिकल ऑर्बिट में है।
  • सैटेलाइट को अंतरिक्ष में भारतीय क्षेत्र के ऊपर जियो-स्टेशनरी सर्कुलर ऑर्बिट में स्थापित किया जाना था।
  • सैटेलाइट को ऑर्बिट में नहीं भेजा जाएगा और आगे भी रोका जा सकता है।

आज का इतिहास (TODAY’S HISTORY)

1916 में आज के दिन ही बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी की शुरुआत हुई थी। इसकी स्थापना महामना मदन मोहन मालवीय ने की थी।

  • 2018 में भारत चौथी बार अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप जीता था।
  • 2007 में चीन ने मल्टीपरपज नेविगेशन सैटेलाइट को अंतरिक्ष की कक्षा में स्थापित किया था।
  • 2003 में भारत ने उज्बेकिस्तान के साथ आतंकवाद के खिलाफ जॉइंट टास्क फोर्स का गठन किया था।
  • 1988 में भारत की पहली परमाणु सबमरीन INS चक्र सेना में शामिल हुई थी।
  • 1969 में तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री सी एन अन्नादुरई का निधन हुआ था।
  • 1942 में जावा पर पहला जापानी हवाई हमला हुआ था।
  • 1934 में पहली बार हवाई जहाजों से पार्सल भेजने का सिलसिला शुरू हुआ था।
  • 1925 में भारत की पहली बिजली से चलने वाली ट्रेन मुंबई से कुर्ला के बीच शुरु हुई थी।
  • 1815 में दुनिया में पनीर उत्पादन का पहला कारखाना स्विटजरलैंड में खोला गया था।

पिछला करेंट अफेयर्स भी पढ़ें….

वित्त मंत्री ने 8वां बजट पेश किया; ट्रम्प ने कनाडा-मेक्सिको टैरिफ बढ़ाया, स्मृति मंधाना को BCCI पॉली उमरीगर अवॉर्ड

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 8वीं बार बजट पेश किया। भारत ने चौथी टी-20 टेस्ट सीरीज अपने नाम की। ऐसे ही कुछ प्रमुख करेंट अफेयर्स की जानकारी, जो सरकारी नौकरियों की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स के लिए महत्वपूर्ण हैं…पूरी खबर पढ़ें.

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *