करेंट अफेयर्स 7 फरवरी:  ट्रम्प ने इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट पर प्रतिबंध लगाया; Zomato का नाम बदलकर Eternal किया गया
शिक्षा

करेंट अफेयर्स 7 फरवरी: ट्रम्प ने इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट पर प्रतिबंध लगाया; Zomato का नाम बदलकर Eternal किया गया

Spread the love


2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

अमेरिका में ट्रांसजेंडर्स महिला वर्ग के खेलों में हिस्सा नहीं ले सकेंगे। रक्षा मंत्रालय ने पिनाका के लिए 10,147 करोड़ रुपए के कॉन्ट्रैक्ट साइन किए। वहीं, रवींद्र जडेजा ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 600 विकेट पूरे किए।

ऐसे ही कुछ प्रमुख करेंट अफेयर्स की जानकारी, जो सरकारी नौकरियों की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स के लिए महत्वपूर्ण हैं…

नेशनल (NATIONAL)

1. Zomato का नाम बदलकर Eternal किया गया: फूड डिलीवरी कंपनी Zomato ने अपना नाम बदलकर Eternal Ltd. कर दिया है।

6 फरवरी को कंपनी के बोर्ड ने इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है जिससे कंपनी का आधिकारिक नाम बदलकर Eternal Ltd. हो जाएगा। Zomato के CEO दीपिंदर गोयल (फाइल फोटो)।

6 फरवरी को कंपनी के बोर्ड ने इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है जिससे कंपनी का आधिकारिक नाम बदलकर Eternal Ltd. हो जाएगा। Zomato के CEO दीपिंदर गोयल (फाइल फोटो)।

  • हालांकि ग्राहकों के लिए Zomato ब्रांड नेम, एप और सर्विसेज में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा।
  • जबकि स्टॉक एक्सचेंज पर कंपनी का नाम जोमैटो से बदलकर इटरनल हो जाएगा।
  • इटरनल के तहत चार कारोबार होंगे जिसमें जोमैटो, ब्लिंकिट, डिस्ट्रिक्ट और हायपरप्योर शामिल है।
  • मौजूदा समय में कंपनी फूड डिलीवरी, क्विक कॉमर्स, डायनिंग सर्विसेज, टिकट बुकिंग और सप्लाई चेन सॉल्यूशंस में कारोबार कर रही है।

2. फरीदाबाद में 38वां सूरजकुंड मेला शुरू हुआ: हरियाणा के फरीदाबाद में 38वां इंटरनेशनल सूरजकुंड हस्तशिल्प मेला आज 7 फरवरी को शुरू हो गया है।

केंद्रीय टूरिज्म मंत्री गजेंद्र शेखावत (दाएं) और हरियाणा के CM नायब सैनी (बाएं) ने इसका उद्घाटन किया।

केंद्रीय टूरिज्म मंत्री गजेंद्र शेखावत (दाएं) और हरियाणा के CM नायब सैनी (बाएं) ने इसका उद्घाटन किया।

  • इस मेले में 42 देशों के 648 कलाकार हिस्सा ले रहे हैं जिसमें मिस्र, इथियोपिया, सीरिया, अफगानिस्तान, बेलारूस, म्यांमार समेत अन्य देशों के कलाकार शामिल हैं।
  • इस बार मेले में ओडिशा और मध्यप्रदेश की स्टेट थीम रखी गई है।
  • मेले में 3 विशेष पवेलियन बनाए गए हैं जिनमें गोवा और ओडिशा के पवेलियन मुख्य आकर्षण होंगे।
  • 38वां सूरजकुंड मेला 23 फरवरी 2025 तक चलेगा।
  • मेले में आने वाले लोगों के लिए हस्तशिल्प, लोक कलाएं, विभिन्न व्यंजन और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन चलता रहेगा।
  • इसके अलावा देश भर से शिल्पकार, कलाकार, मूर्तिकार और हथकरघा बुनकर आदि लोगों ने अपनी स्टॉल भी लगाईं हैं।

3. RBI ने रेपो रेट में 0.25% कटौती की: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया यानी RBI ने रेपो रेट को 6.5% से घटाकर 6.25% कर दिया है।

RBI गवर्नर संजय मल्होत्रा ने सुबह 10 बजे मॉनेटरी पॉलिसी कमेटी (MPC) में लिए फैसलों की जानकारी दी।

RBI गवर्नर संजय मल्होत्रा ने सुबह 10 बजे मॉनेटरी पॉलिसी कमेटी (MPC) में लिए फैसलों की जानकारी दी।

  • इससे सभी लोन सस्ते हो सकते हैं और EMI भी घटेगी।
  • RBI जिस इंटरेस्ट रेट पर बैंकों को लोन देता है उसे रेपो रेट कहते हैं और बैंक इसी कर्ज से अपने कस्टमर्स को लोन देते हैं।
  • वहीं, रिवर्स रेपो रेट, रेपो रेट का ठीक उल्टा होता है यानी बैंकों की ओर से जमा राशि पर RBI जिस रेट पर ब्याज देता है, उसे रिवर्स रेपो रेट कहा जाता है।

इंटरनेशनल (INTERNATIONAL)

4. ट्रम्प ने इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट पर प्रतिबंध लगाए: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने 6 फरवरी को इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट (ICC) पर प्रतिबंध लगाने का आदेश जारी किया।

इजराइली PM नेतन्याहू ने 4 फरवरी को व्हाइट हाउस में राष्ट्रपति ट्रम्प से मुलाकात की थी।

इजराइली PM नेतन्याहू ने 4 फरवरी को व्हाइट हाउस में राष्ट्रपति ट्रम्प से मुलाकात की थी।

  • ट्रम्प ने ये कदम इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और पूर्व रक्षा मंत्री योव गैलेंट के खिलाफ ICC की तरफ से जारी अरेस्ट वारंट के बाद उठाया है।
  • ट्रम्प ने आदेश में कहा कि अमेरिका और इजराइल इस कोर्ट के सदस्य नहीं हैं और न ही इसे मान्यता देते हैं।
  • अमेरिकी संसद के निचले सदन, हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव ने 10 जनवरी 2025 को इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट (ICC) पर प्रतिबंध लगाने से जुड़ा बिल पास किया था।
  • इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट (ICC) के पास गिरफ्तार करने की शक्तियां नहीं हैं जबकि वह इसके लिए अपने सदस्य देशों पर निर्भर है।
  • ICC सिर्फ उन देशों में अपने अधिकार का इस्तेमाल कर सकता है जिन्होंने इस कोर्ट की स्थापना करने वाले समझौते पर दस्तखत किए हैं।
  • 1 जुलाई 2002 को इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट यानी ICC की शुरुआत हुई थी।

5. ऑस्ट्रेलिया ने हेट क्राइम को रोकने के लिए सख्त कानून पारित किए: ऑस्ट्रेलिया ने हेट क्राइम को रोकने के लिए काफी सख्त कानून पारित किए हैं जिसमें आंतकवादी गतिविधियों और हेट सिंबल दिखाने पर सजा का प्रावधान है।

ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज। (फाइल फोटो)

ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज। (फाइल फोटो)

  • ये कानून सिडनी और मेलबर्न में बढ़ते यहूदी विरोधी हमलों के बाद लाया गया है।
  • नए कानून गुरुवार 6 फरवरी को पास किए गए।
  • इसमें आतंकवादी घटनाओं के लिए कम से कम 6 साल की सजा का प्रावधान है।
  • वहीं, कम गंभीर हेट क्राइम जैसे सार्वजनिक रूप से नाजी सैल्यूट करने पर न्यूनतम 12 महीने की सजा का प्रावधान किया गया है।
  • कानून में सेक्शुअल ओरिएंटेशन, जेंडर आइडेंटिटी, विकलांगता, धर्म या जाति के आधार पर फोर्स या हिंसा की धमकी देने को भी अपराध बनाया गया है।

6. अमेरिका में ट्रांसजेंडर्स महिला वर्ग के खेलों में हिस्सा नहीं ले सकेंगे: अब अमेरिका में ट्रांसजेंडर्स खिलाड़ी महिला वर्ग के खेलों में हिस्सा नहीं ले पाएंगे।

ट्रंप ने 5 फरवरी को नेशनल गर्ल्स एंड विमेंस इन स्पोर्ट्स डे के अवसर पर महिला स्पोर्ट्स में ट्रांसजेंडर एथलीट्स की एंट्री बैन करने वाले एग्जीक्यूटिव ऑर्डर पर साइन किया।

ट्रंप ने 5 फरवरी को नेशनल गर्ल्स एंड विमेंस इन स्पोर्ट्स डे के अवसर पर महिला स्पोर्ट्स में ट्रांसजेंडर एथलीट्स की एंट्री बैन करने वाले एग्जीक्यूटिव ऑर्डर पर साइन किया।

  • ट्रंप के इस आदेश के बाद अब अमेरिका में ट्रांसजेंडर्स महिला वर्ग के खेलों में हिस्सा नहीं ले सकेंगे।
  • यह आदेश उन ट्रांसजेडर खिलाड़ियों पर भी लागू होगा जो जन्म के समय पुरुष थे और बाद में लिंग परिवर्तन कराकर महिला बन गए।
  • इस एग्जीक्यूटिव आदेश का नाम ‘कीपिंग मेन आउट ऑफ विमेंस स्पोर्ट्स’ है।
  • इसके नियमों के अनुसार जेंडर का मतलब जन्म के समय का जेंडर है।
  • स्कूल, कॉलेजों और अन्य एथलीट एसोसिएशन में इस फैसले को तुरंत प्रभाव से लागू कर दिया गया है।

7. ऑस्ट्रेलिया ने DeepSeek पर प्रतिबंध लगाया: ऑस्ट्रेलिया ने 6 फरवरी को चीन के AI चैटबॉट DeepSeek को सभी सरकारी डिवाइसेज से बैन कर दिया है।

DeepSeek को एक चीन-आधारित स्टार्टअप ने डेवलप किया है।

DeepSeek को एक चीन-आधारित स्टार्टअप ने डेवलप किया है।

  • यह फैसला सुरक्षा एजेंसियों की सिफारिश पर लिया गया है जिसमें गोपनीयता और मालवेयर (वायरस) से जुड़े जोखिमों का हवाला दिया गया है।
  • इससे पहले कैनबरा ऑस्ट्रेलिया ने चीनी टेक कंपनी डीपसीक को सरकारी सिस्टम पर सेवा देने से प्रतिबंधित कर दिया है।
  • इटली और ताइवान भी इस पर बैन लगा चुके हैं।
  • साथ ही अमेरिका और दक्षिण कोरिया में भी कंप्यूटरों पर इसे ब्लॉक किया गया है।

निधन (DEATH)

8. राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के ट्रस्टी कामेश्वर चौपाल का निधन: उत्तर प्रदेश के अयोध्या में रामलला के मंदिर के निर्माण के लिए पहली ईंट रखने वाले विश्व हिंदू परिषद (VHP) के नेता कामेश्वर चौपाल का निधन हो गया है।

चौपाल का 68 साल की उम्र में 6 फरवरी देर रात निधन हुआ।

चौपाल का 68 साल की उम्र में 6 फरवरी देर रात निधन हुआ।

  • उन्होंने 9 नवंबर 1989 को अयोध्या में राम मंदिर के प्रथम शिलान्यास समारोह में पहली ईंट रखी थी।
  • उस समारोह को कामेश्वर चौपाल ने ही संपन्न कराया था।
  • बिहार के सुपौल जिले से ताल्लुक रखने वाले कामेश्वर चौपाल श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के ट्रस्टी और बिहार विधान परिषद के पूर्व सदस्य थे।
  • अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के लिए पहली ईंट रखने के लिए उन्हें राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) द्वारा पहले ‘कार सेवक’ के रूप में सम्मानित किया गया था।

डिफेंस (DEFENCE)

9. रक्षा मंत्रालय ने पिनाका के लिए 10,147 करोड़ रुपए के कॉन्ट्रैक्ट साइन किए: रक्षा मंत्रालय ने भारतीय सेना के पिनाका मल्टी-लॉन्चर रॉकेट सिस्टम के लिए 10,147 करोड़ रुपए की दो बड़ी डील पर साइन किए हैं।

पिनाका रॉकेट सिस्टम पहले ही भारतीय सेना के महत्वपूर्ण हथियारों में शामिल हो चुका है और इसे 76वें गणतंत्र दिवस परेड में प्रदर्शित भी किया गया था।

पिनाका रॉकेट सिस्टम पहले ही भारतीय सेना के महत्वपूर्ण हथियारों में शामिल हो चुका है और इसे 76वें गणतंत्र दिवस परेड में प्रदर्शित भी किया गया था।

  • रक्षा मंत्रालय ने नागपुर स्थित इकोनॉमिक एक्सप्लोसिव्स लिमिटेड और पुणे की म्यूनिशंस इंडिया लिमिटेड के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन किए हैं।
  • इकोनॉमिक एक्सप्लोसिव्स लिमिटेड को एरिया डिनायल म्यूनिशन (ADM) की आपूर्ति का काम दिया गया है।
  • वहीं, म्यूनिशंस इंडिया लिमिटेड सेना के लिए लंबी दूरी तक मार करने वाले रॉकेट बनाएगी।
  • एरिया डिनायल दुश्मन के टैंकों, वाहनों और सैनिकों को निशाना बनाकर उन्हें आगे बढ़ने से रोकने में मदद करेगा जबकि म्यूनिशन एडवांस रेंज वाले रॉकेट दुश्मन के इलाके में अंदर तक घुसकर सटीक हमला कर सकेंगे।

स्पोर्ट (SPORT)

10. रवींद्र जडेजा के 600 इंटरनेशनल विकेट पूरे: रवींद्र जडेजा ने 6 फरवरी नागपुर वनडे में 3 विकेट लेकर इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 600 विकेट पूरे किए।

जडेजा 6,000 रन और 600 विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय बने।

जडेजा 6,000 रन और 600 विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय बने।

  • रवींद्र जडेजा के अब 352 मैचों में 600 विकेट हो गए हैं।
  • उनसे पहले अनिल कुंबले, रविचंद्रन अश्विन, हरभजन सिंह और कपिल देव ने अपने करियर में 600+ विकेट लिए हैं।
  • वहीं, हर्षित राणा एकमात्र भारतीय खिलाड़ी हैं जिन्होंने अपने तीनों इंटरनेशनल फॉर्मेट के डेब्यू में 3-3 विकेट लिए हैं।
  • उन्होंने दिसंबर 2024 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ में अपना टेस्ट डेब्यू किया था। वहां उन्होंने 48 रन देकर 3 विकेट लिए थे।

आज का इतिहास (TODAY’S HISTORY)

7 फरवरी का इतिहास:

  • 1992 में भारत में निर्मित पहली पनडुब्बी ‘INS शाल्की’ को भारतीय नौसेना के बेड़े में शामिल किया गया था।
  • 1983 में कोलकाता में ईस्टर्न न्यूज एजेंसी की स्थापना हुई थी।
  • 1959 में फिदेल कास्त्रो ने क्यूबा में नए संविधान की घोषणा की थी।
  • 1940 में ब्रिटेन में रेलवे का राष्ट्रीयकरण हुआ था।
  • 1915 में पहली बार चलती ट्रेन से भेजा गया वायरलेस मैसेज रेलवे स्टेशन को मिला था।
  • 1856 में नवाब वाजिद अली शाह को हराकर ईस्ट इंडिया कंपनी ने अवध पर कब्जा किया था।
  • 1831 में बेल्जियम में संविधान लागू हुआ था।

पिछले दिनों के करेंट अफेयर्स भी पढ़ें…

करेंट अफेयर्स 6 फरवरी: भारत 2027 में चंद्रयान-4 मिशन लॉन्च करेगा; फोर्ट विलियम का नाम बदलकर ‘विजय दुर्ग’ हुआ

रहीम अल-हुसैनी इस्माइली मुसलमानों के नए धार्मिक लीडर होंगे। ऑस्ट्रेलियन क्रिकेटर मार्कस स्टोयनिस ने वनडे क्रिकेट से रिटायरमेंट लिया। वहीं, भारत को 2025 में मिलेगा S-400 का चौथा स्क्वाड्रन। पढ़ें पूरी खबर…

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *