कल 2 कंपनियों के IPO ओपन होंगे:  क्वाड्रेंट फ्यूचर टेक और कैपिटल इन्फ्रा ट्रस्ट के लिए 9 जनवरी तक बोली लगा सकेंगे निवेशक
ऑटो-ट्रांसपोर्ट

कल 2 कंपनियों के IPO ओपन होंगे: क्वाड्रेंट फ्यूचर टेक और कैपिटल इन्फ्रा ट्रस्ट के लिए 9 जनवरी तक बोली लगा सकेंगे निवेशक

Spread the love


  • Hindi News
  • Business
  • Quadrant Future Tek Limited, Capital Infra Trust InvIT, IPO Price Band । IPO Detail

मुंबई13 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

क्वाड्रेंट फ्यूचर टेक लिमिटेड और कैपिटल इन्फ्रा ट्रस्ट इनविट के इनिशियल पब्लिक ऑफर (IPO) कल यानी 7 जनवरी को ओपन होंगे। निवेशक इस इश्यू के लिए 9 जनवरी तक बिडिंग कर सकेंगे। 14 जनवरी को कंपनी के शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर लिस्ट होंगे। आइए दोनों कंपनियों और IPO के बारे में एक-एक करके जानते हैं।

1. क्वाड्रेंट फ्यूचर टेक लिमिटेड

क्वाड्रेंट फ्यूचर टेक लिमिटेड IPO के जरिए टोटल ₹ 290 करोड़ जुटाना चाहती है। इसके लिए कंपनी पूरे ₹290 करोड़ के 1,00,00,000 फ्रेश शेयर इश्यू कर रही है। कंपनी के मौजूदा निवेशक या प्रमोटर एक भी शेयर नहीं बेच रहे हैं।

मैक्सिमम 650 शेयर के लिए बिडिंग कर सकते हैं रिटेल निवेशक

क्वाड्रेंट फ्यूचर टेक लिमिटेड ने IPO का प्राइस बैंड ₹275-₹290 तय किया है। रिटेल निवेशक मिनिमम एक लॉट यानी 50 शेयर्स के लिए बिडिंग कर सकते हैं। यदि आप IPO के अपर प्राइज बैंड ₹290 के हिसाब से 1 लॉट के लिए अप्लाय करते हैं, तो इसके लिए ₹14,500 इन्वेस्ट करने होंगे।

वहीं, मैक्सिमम 13 लॉट यानी 650 शेयर्स के लिए रिटेल निवेशक अप्लाय कर सकते हैं। इसके लिए निवेशकों को अपर प्राइज बैंड के हिसाब से ₹1,88,500 इन्वेस्ट करने होंगे।

ट्रेन कंट्रोल और सिग्नलिंग सिस्टम डिवेलप करती है कंपनी

क्वांड्रेंट रिसर्च बेस्ड कंपनी है, जो भारतीय रेलवे के लिए कवच प्रोजेक्ट के तहत नेक्स्ट जेनरेशन ट्रेन कंट्रोल और सिग्नलिंग सिस्टम डिवेलप करती है। इससे रेल यात्रियों की सुरक्षा और विश्वसनीयता बढ़ती है। कंपनी के पास इलेक्ट्रॉन बीम इरैडिएशन सेंटर के साथ स्पेशल केबल मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी भी है।

2. कैपिटल इन्फ्रा ट्रस्ट इनविट

कैपिटल इन्फ्रा ट्रस्ट इनविट IPO के जरिए टोटल ₹1,578 करोड़ जुटाना चाहती है। इसके लिए कंपनी 1,077 करोड़ के 10,77,00,000 शेयर इश्यू कर रही है। कंपनी के मौजूदा निवेशक ऑफर फॉर सेल यानी OFS के जरिए ₹501 करोड़ के 5,01,00,000 शेयर बेच रहे हैं।

मैक्सिमम 1950 शेयर के लिए बिडिंग कर सकते हैं रिटेल निवेशक

कैपिटल इन्फ्रा ट्रस्ट इनविट ने इस इश्यू का प्राइस बैंड ₹99-₹100 तय किया है। रिटेल निवेशक मिनिमम एक लॉट यानी 150 शेयर्स के लिए बिडिंग कर सकते हैं। यदि आप IPO के अपर प्राइज बैंड ₹100 के हिसाब से 1 लॉट के लिए अप्लाय करते हैं, तो इसके लिए ₹15,000 इन्वेस्ट करने होंगे।

वहीं, मैक्सिमम 13 लॉट यानी 1950 शेयर्स के लिए रिटेल निवेशक अप्लाय कर सकते हैं। इसके लिए निवेशकों को अपर प्राइज बैंड के हिसाब से ₹1,95,000 इन्वेस्ट करने होंगे।

IPO क्या होता है?

जब कोई कंपनी पहली बार अपने शेयर्स को आम लोगों के लिए जारी करती है तो इसे इनीशियल पब्लिक ऑफरिंग यानी IPO कहते हैं। कंपनी को कारोबार बढ़ाने के लिए पैसे की जरूरत होती है। ऐसे में कंपनी बाजार से कर्ज लेने के बजाय कुछ शेयर पब्लिक को बेचकर या नए शेयर इश्यू करके पैसा जुटाती है। इसी के लिए कंपनी IPO लाती है।

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *