कांग्रेस में शामिल हुए सीलमपुर विधायक अब्दुल रहमान, AAP से आज ही दिया था इस्तीफा
राज्य

कांग्रेस में शामिल हुए सीलमपुर विधायक अब्दुल रहमान, AAP से आज ही दिया था इस्तीफा

Spread the love


Abdul Rehman: दिल्ली के सीलमपुर विधायक अब्दुल रहमान ने आप से इस्तीफा देकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र यादव की मौजूदगी में कांग्रेस पार्टी ज्वाइन की है. बता दें कि उन्होंने मंगलवार को ही आप की सदस्यता से इस्तीफा दिया था.

दिल्ली की सीलमपुर से विधायक अब्दुल रहमान ने आज AAP की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया. उन्होंने कहा कि पार्टी ने सत्ता की राजनीति में उलझकर मुसलमानों के अधिकारों को नजरअंदाज किया, अरविंद केजरीवाल ने हमेशा जनता के मुद्दों से भागकर अपनी राजनीति की. 

सीलमपुर से विधायक अब्दुल रहमान ने इस्तीफे के संबंध में पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के नाम एक पत्र लिखा. जिसमें उन्होंने कहा, ”मैं अब्दुल रहमान, विधायक सीलमपुर विधानसभा, आज भारी मन से आम आदमी पार्टी की सदस्यता और पार्टी से इस्तीफा देने का निर्णय ले रहा हूं. यह निर्णय मेरे लिए आसान नहीं था लेकिन पार्टी के नेतृत्व और नीतियों में जिस तरह से मुसलमानों और अन्य वंचित समुदायों की उपेक्षा की गई है, उसके बाद ये मेरा नैतिक कर्तव्य बन गया है”. 

अब्दुल रहमान ने मंगलवार को ही कांग्रेस ज्वाइन कर ली. बता दें कि अगले साल यानी 2025 में दिल्ली में विधानसभा का चुनाव होने वाला है, इसे लेकर दिल्ली में सियासी हलचल तेज है. नेताओं के पाला बदल का सिलसिला भी जारी है.  

इसे भी पढ़ें: बेटी की शादी पर 1 लाख रुपये, 10 लाख तक हेल्थ इश्योरेंस, ऑटोवालों पर केजरीवाल मेहरबान

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *