काम की बात : होमियोपैथी के बारे में पांच झूठी बातों की सच्चाई…, कैंसर के लिए कितनी कारगर है ये पद्धति; जानें
होम

काम की बात : होमियोपैथी के बारे में पांच झूठी बातों की सच्चाई…, कैंसर के लिए कितनी कारगर है ये पद्धति; जानें

Spread the love


truth of five false things about homeopathy effective method for cancer Know doctor ambrish kumar rai

असाध्य और जटिल बीमारियों में आज भी कारगर है होम्योपैथ।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


मौसम में बदलाव के साथ बीमारियां भी मानव जीवन का प्रभावित करने लगती हैं। ऐसे में लोग एलोपैथ, होम्योपैथ और आयुर्वेद की दवाइयों पर निर्भर हो जाते हैं। उन्हें आराम भी मिलता है। ये सभी चिकित्सा पद्धति की दवाइयां अपने-अपने तरीके से असर करती हैं।

Trending Videos

सिर्फ होम्योपैथ की बात करें तो इसकी दवाइयों को लेकर काफी सारे मिथक और भ्रांतियां फैली हुई हैं जबकि डॉक्टरों की मानें तो ये चिकित्सा पद्धति जटिल एवं असाध्य रोगों का इलाज करने में काफी कारगर सिद्ध जाती है। डॉक्टर ये भी मानते हैं अगर बीमारियां ठीक नहीं हो रही हैं तो कमी चिकित्सक में है न कि होम्योपैथ की दवाइयों में।

इस विषय में वाराणसी के होम्योपैथ के वरिष्ठ चिकित्सक और दी होम्योपैथी मेडिकल एसोसिएशन ऑफ इंडिया (यूपी) के संयुक्त सचिव डॉ. अम्बरिश कुमार राय ने काफी अहम जानकारियां दीं। आइए जानते हैं होमियोपैथ चिकित्सा पद्धति की कुछ जानकारी और उन भ्रांतियों के जवाब जो समाज में फैली हुई हैं।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *