कुंभ में मची भगदड़; GATE, JAG का परीक्षा केंद्र बदला:  IIT रुड़की ने कहा- भीड़ के चलते अब प्रयागराज नहीं लखनऊ होगा सेंटर
शिक्षा

कुंभ में मची भगदड़; GATE, JAG का परीक्षा केंद्र बदला: IIT रुड़की ने कहा- भीड़ के चलते अब प्रयागराज नहीं लखनऊ होगा सेंटर

Spread the love


13 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) रुड़की ने प्रयाग महाकुंभ के चलते एक नया नोटिस जारी किया है।

इस नोटिस में लिखा है- प्रयाग महाकुंभ की भीड़ को देखते हुए GATE (ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग) और JAM 2025 की परीक्षा का सेंटर बदलकर अब लखनऊ कर दिया गया है। ये परीक्षा 1 और 2 फरवरी को होगी।

भीड़ के चलते बदला एग्जाम सेंटर

आईआईटी ने नोटिस में लिखा है कि प्रयागराज में महाकुंभ के चलते लोगों के आने की उम्मीद ज्यादा है और इससे कैंडिडेट्स को सेंटर तक पहुंचने में परेशानी आएगी। हमें कुछ कैंडिडेट्स की रिक्वेस्ट भी आईं हैं इसलिए सेंटर को बदला जा रहा है।

GATE 2025 के सभी पांच सेंटर्स पर होने वाली परीक्षा अब लखनऊ में होगी। नोटिस के मुताबिक जिन कैंडिडेट्स के सेंटर बदले गए हैं, वे ऑफिशियल वेबसाइट gate2025.iitr.ac.in jam2025.iitd.ac.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। GATE की परीक्षा 1, 2, 15 और 16 फरवरी को होनी है। JAM की परीक्षा 2 फरवरी को होगी।

28-29 जनवरी की रात प्रयागराज में संगम पर भगदड़ मच गई। इसमें 20 लोगों की मौत की खबर है और ये आंकड़ा अभी और बढ़ सकता है।

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) रुड़की ने GATE यानी ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग 2025 के लिए साल 2024 में दो नए पेपर कॉम्बिनेशन जोड़ने की घोषणा की।

GATE 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन कर चुके कैंडिडेट्स नए कॉम्बिनेशन की जानकारी के लिए IIT रुड़की की ऑफिशियल वेबसाइट iitr.ac.in पर चेक कर सकते हैं।

ऑफिशियल नोटिफिकेशन

ऑफिशियल वेबसाइट

रजिस्टर्ड कैंडिडेट्स को एक ही सब्जेक्ट कॉम्बिनेशन चुनना होगा

ऐसे कैंडिडेट्स जो पहले से ही दो पेपर सिलेक्ट कर चुके हैं, वे अब सिर्फ अपना दूसरा पेपर बदल सकते हैं। ऐसे कैंडिडेट्स जो वेबसाइट पर दिए गए मौजूदा दो पेपर कॉम्बिनेशन से दूसरा पेपर जोड़ना चाहते हैं, वे पैनल्टी फीस और बेसिक चार्जेज के साथ नया पेपर जोड़ सकते हैं।

GATE 2025 की ऑफिशियल वेबसाइट पर कैंडिडेट्स की पसंद के मुताबिक दूसरे पेपर के कोड दिए गए हैं। इस कॉम्बिनेशन की घोषणा एप्लिकेशन के दौरान ही की गई थी।

ये टेस्ट पेपर अंग्रेजी में होंगे। दो टेस्ट पेपर देने का ऑप्शन सिलेक्ट करने वाले कैंडिडेट्स के पास टेस्ट पेपर का प्राइमरी ऑप्शन होगा।

28 अगस्त से शुरू हुआ था रजिस्ट्रेशन

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) रुड़की ने ग्रेजुएट एप्टिट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (GATE) 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन की डेट में बदलाव किया गया था। GATE का रजिस्ट्रेशन पहले 24 अगस्त से शुरू होने वाला था लेकिन फिर ये रजिस्ट्रेशन 4 दिन बाद यानी 28 अगस्त से शुरू हुआ था। रजिस्ट्रेशन की डेट के अलावा बाकी सभी डेट्स में कोई भी बदलाव नहीं किया गया है।

GATE 2025 के लिए 26 सितंबर तक मांगे गए थे रजिस्ट्रेशन एप्लिकेशन विंडो 28 अगस्त से 26 सितंबर तक खुली थीं। 26 सितंबर के बाद अप्लाई करने के इच्छुक कैंडिडेट्स को लेट फीस भरनी थी। फीस जमा करने और लेट फीस की डेट 7 अक्टूबर तय की गई थी। GATE 2025 एग्जाम 1, 2, 15 और 16 फरवरी 2025 को होगा।

GATE 2025 रजिस्ट्रेशन क्वालिफिकेशन GATE एग्जाम के लिए भारत के अलावा बांग्लादेश, इथियोपिया, नेपाल, सिंगापुर, श्रीलंका और संयुक्त अरब अमीरात के कैंडिडेट्स एलिजिबल होंगे। M.Tech और PhD प्रोग्राम में एडमिशन चाहने वाले कैंडिडेट्स के पास इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन की डिग्री या इससे जुड़ी पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री होनी चाहिए। कैंडिडेट्स के लिए कोई एज बार नहीं है, लेकिन उन्हें कम से कम तीन साल में कोर्स पूरा करना होता है।

एजुकेशन से जुड़ी यह खबर भी पढ़ें…

UPPSC एग्जाम कैलेंडर 2025 जारी:PCS प्रीलिम्स 12 अक्टूबर को होगा; 2 मार्च को असिस्टेंट रजिस्ट्रार 2024 की परीक्षा

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग UPPSC ने 28 जनवरी, 2025 को UPPSC परीक्षा कैलेंडर जारी कर दिया है। ऐसे कैंडिडेट्स जो UPPSC आयोजित परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं, वे UPPSC की ऑफिशियल वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर कैलेंडर देख सकते हैं। पूरी खबर पढ़ें..

स्‍कूल में पीरियड आने पर छात्रा को दी सजा: प्रिंसिपल ने क्लास से बाहर निकाला; एक घंटे तक खड़ा रखा

बरेली, उत्तर प्रदेश के एक स्कूल में 11वीं की छात्रा को प्रिंसिपल ने पैड मांगने पर क्लास से बाहर निकाल दिया। ये घटना शुक्रवार 24 जनवरी की है। छात्रा के पेरेंट्स के मुताबिक, बच्ची जब स्कूल पहुंची तो उसे समझ आया कि उसके पीरियड आ गए हैं। पूरी खबर पढ़ें

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *