कुणाल कामरा इस वक्त अपने ‘नया भारत’ कॉमेडी स्पेशल वीडियो को लेकर विवादों में हैं। पहले एकनाथ शिंदे पर टिप्पणी करना उन्हें भारी पड़ गया और इसके बाद उन्होंने देश के अन्य नेताओं पर भी कटाक्ष किया। इतना ही नहीं कुणाल ने अपने वीडियो में निर्मला सीतारमन् पर भी तंज कसा है। इस वीडियो के चलते उन्हें T-series ने नोटिस भेजा है।
जी हां! कुणाल कामरा ने इस बात का खुलासा खुस अपने सोशल मीडिया हैंडल पर किया है कि टी-सीरीज ने उन्हें कॉपी राइट का नोटिस भेजा है। कुणाल ने अपने वीडियो का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए X ‘पूर्व में ट्विटर’ पर लिखा है, “हैलो T-Series, कठपुतली बनना बंद करो। पैरोडी और व्यंग्य कानूनी रूप से उचित उपयोग के अंतर्गत आते हैं। मैंने गीत के बोल या ओरिजिनल इंस्ट्रूमेंटल का इस्तेमाल नहीं किया है। यदि आप इस वीडियो को हटाते हैं तो हर कवर गाना/डांस वीडियो को हटाया जा सकता है। निर्माता कृपया इस पर ध्यान दें।”
जैसे ही कुणाल ने ये पोस्ट शेयर किया, तुरंत तमाम यूजर्स के रिएक्शन इस पर आने लगे। एक यूजर ने लिखा, “आप टी-सीरीज से बहुत ज्यादा उम्मीद करते हैं। टी-सीरीज ने अतीत में उन्हीं गायकों और संगीतकारों के अधिकारों का उल्लंघन किया है, जिन्होंने उनके लिए गाने बनाए हैं – चाहे वह स्टेज परफॉर्मेंस के लिए हो, रीमेक के लिए हो या फिर अपने खुद के गानों का इस्तेमाल करने के लिए। कल्पना कीजिए कि एक गायक अपने खुद के गाने का इस्तेमाल नहीं कर सकता। यह कुछ भी नहीं है।” वहीं कुछ लोगों ने कहा है कि कुणाल कामरा सिस्टम के खिलाफ जा रहे हैं।
शिंदे पर ‘गद्दार’ वाले बयान को लेकर उठे विवाद से बेपरवाह कामरा ने बुधवार को एक नया पैरोडी गाना जारी किया है। जिसमें वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पर निशाना साधा गया और भाजपा पर ‘तानाशाही’ का आरोप लगाया गया। कामरा ने ये वीडियो तब जारी किया, जब मुंबई पुलिस ने उन्हें दूसरा समन जारी किया, जिसमें पूछताछ के लिए पेश होने के लिए एक हफ्ते का समय देने के कॉमेडियन के अनुरोध को खारिज कर दिया गया।
क्यों शुरू हुआ विवाद?
बता दें कि कुणाल कामरा ने मुंबई के खार में स्थित ‘हैबिटेट स्टूडियो’ में एक स्टैंड-अप कॉमेडी शो के दौरान बॉलीवुड सॉन्ग ‘भोली सी सूरत, आंखों में मस्ती’ की पैरोडी सुनाई जिसमें उन्होंने महाराष्ट्र की राजनीति और एकनाथ शिंदे पर तंज कसा। गाने के बोल थे-
“ठाणे की रिक्शा, चेहरे पर दाढ़ी, आंखों पर चश्मा हाय!
एक झलक दिखलाए कभी, गुवाहाटी में छुप जाए।
मेरी नजर से तुम देखो, गद्दार नजर वो आए।
मंत्री नहीं है वो, दल बदलू हैं और कहा क्या जाए, जिस थाली में खाए उसमें छेद कर जाए।
मंत्रालय से ज्यादा फडणवीस की गोदी में मिल जाए।”
निर्मला सीतारमन् पर गाया ये गीत
कुणाल ने नया वीडियो जारी किया, जिसमें गाने के बोल थे, “आपका टैक्स का पैसा हो रहा है हवा हवाई। इन सड़कों की बर्बादी करने सरकार है आई। मेट्रो है इनके मन में खोद कर कर लें अंगड़ाई। ट्रैफिक बढ़ाने ये है आई, ब्रिजेस गिराने ये है आई। कहते हैं इसको तानाशाही।’ कॉमेडियन आगे कहते हैं, ‘देश में इतनी महंगाई सरकार के साथ है आई। लोगों की लूटने कमाई साड़ी वाली दीदी आई। सैलरी चुराने ये है आई। मिडिल क्लास दबाने ये है आई। पॉपकॉर्न खिलाने ये है आई। कहते हैं इसको निर्मला ताई।”
बता दें कि कुणाल कामरा को लेकर इस वक्त काफी विवाद खड़ा हो गया है, मगर उन्होंने माफी मांगने से इनकार कर दिया है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर लिखा, “मैं माफी नहीं मांगूंगा। हैबिटेट या कोई अन्य जगह मेरी कॉमेडी के लिए जिम्मेदार नहीं है।’ उन्होंने आगे कहा, ‘एक कलाकार के शब्दों के लिए किसी कार्यक्रम वाली जगह पर हमला करना उतना ही मूर्खतापूर्ण है, जितना टमाटर ले जा रहे ट्रक को पलट देना, क्योंकि आपको परोसा गया बटर चिकन पसंद नहीं आया।” पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक केरं…