कोटा हॉस्टल्स के लिए गाइडलाइंस:  एंटी-हैंगिंग डिवाइस, CCTV जरूरी, नहीं ले सकेंगे सिक्योरिटी डिपॉजिट
शिक्षा

कोटा हॉस्टल्स के लिए गाइडलाइंस: एंटी-हैंगिंग डिवाइस, CCTV जरूरी, नहीं ले सकेंगे सिक्योरिटी डिपॉजिट

Spread the love


5 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

कोटा में 2025-26 के नए अकेडमिक सेशन से पहले जिला प्रशासन ने कोटा केयर्स कैपेंन के तहत कोचिंग सेंटर्स और हॉस्टल्स के लिए नई गाइडलाइंस जारी की हैं। ये गाइडलाइंस कोटा में स्टूडेंट्स के खर्च को कम करने के लिए बनाई गई हैं।

कोटा में अभी तक 7 स्टूडेंट्स सुसाइड कर चुके हैं

जिला प्रशासन का ये फैसला इस साल कोटा में हो चुके 7 स्टूडेंट सुसाइड के मामलों के बाद आया है। गौर करने की बात ये है कि ये सभी सुसाइड लटककर फांसी लगाने से हुए हैं। 2024 में 17 जबकि 2023 में 26 बच्‍चों ने कोटा में सुसाइड किया था। इन सब में अब तक केवल 1 ही ऐसा मामला सामने आया है, जिसमें छात्रा की जान एंटी हैंगिंग डिवाइस की वजह से बची है।

पखें से फांसी लगाई, एंटी हैंगिंग डिवाइस फेल

सुसाइड के इन सभी 7 मामलों में सुसाइड फांसी लगाकर की गई है। इनमें 19 साल के नीरज जाट ने जिस पंखे से फांसी लगाई उसमें एंटी-हैंगिंग डिवाइस भी लगा हुआ था लेकिन फिर भी नीरज की जान नहीं बच सकी। पुलिस का कहना है कि ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि नीरज ने पंखे के कुंडे से फांसी लगाई थी।

वहीं नानी के घर में फांसी लगाने वाले मनन जैन ने खिड़की के एंगल से फांसी लगाई थी। तो इसमें एंटी-हैंगिंग डिवाइस का कोई मतलब ही नहीं रहा। बाकी के सभी सुसाइड पंखे से फांसी लगाकर की गईं जहां एंटी-हैंगिंग डिवाइस था ही नहीं।

ऐसे में यहां दो सवाल खड़े होते हैं….

  • क्या एंटी-हैंगिंग डिवाइस सुसाइड प्रिवेंशन में फेल साबित हुआ है?
  • हॉस्टल जैसी फैसिलिटी में आखिर एंटी-हैंगिंग डिवाइस क्यों नहीं था?

2024 में 17 स्टूडेंट सुसाइड, 2023 में 26

बात पिछले सालों की करें कि तो साल 2024 में कोटा में रहने वाले 17 स्टूडेंट्स ने सुसाइड किया था। पिछले साल जनवरी के महीने में 2 और फरवरी के महीने में 3 सुसाइड हुए थे। वहीं साल 2023 में कोटा में स्टूडेंट सुसाइड के कुल 26 मामले सामने आए थे।

लेकिन इस साल के आंकड़े पर नजर डालें तो ये चौकाने वाला है। आखिर क्यों साल शुरू होते ही एक के बाद एक स्टूडेंट्स सुसाइड कर रहे हैं? क्या एग्जाम का डर इसकी वजह हो सकती है?

2024 में कोचिंग सेंटर्स के लिए गाइडलाइंस, पर नही रुके सुसाइड

स्टूडेंट्स की आत्महत्या के बढ़ते मामलों, कोचिंग सेंटर्स में आग की घटनाओं और कोचिंग सेंटर्स में सुविधाओं की कमी को देखते हुए शिक्षा मंत्रालय ने कोचिंग इंस्टीट्यूट्स के लिए गाइडलाइंस जारी की।

एजुकेशन की ये खबरें भी पढ़ें…

1. CUET UG 2025 के लिए वेबसाइट जारी: इस बार सिर्फ CBT मोड में एग्जाम, 63 से घटाकर 37 सब्जेक्ट के लिए होगी परीक्षा

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट यानी CUET UG 2025 के लिए नई वेबसाइट cuet.nta.nic.in लॉन्च की है। पूरी खबर पढ़ें…

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *