खेसारीलाल यादव की फिल्म ‘रिश्ते’ का शानदार ट्रेलर आउट, जानें कब होगी रिलीज
सिनेमा

खेसारीलाल यादव की फिल्म ‘रिश्ते’ का शानदार ट्रेलर आउट, जानें कब होगी रिलीज

Spread the love


Rishtey Trailer Out: भोजपुरी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता खेसारीलाल यादव और टेलीविजन की मशहूर अभिनेत्री रति पांडेय स्टारर बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘रिश्ते’ का भव्य ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. एसआरके म्यूजिक प्रा. लि. के बैनर तले बनी इस फिल्म का निर्देशन प्रेमांशु सिंह ने किया है. फिल्म के निर्माता शर्मिला आर. सिंह और प्रस्तुतकर्ता रौशन सिंह हैं.

14 मार्च को रिलीज होगी फिल्म
इस बार खेसारीलाल यादव एक अलग ही अवतार में नजर आने वाले हैं. पिछली फिल्मों में जहां उन्होंने देशभक्ति से ओतप्रोत भूमिकाएं निभाई थीं, वहीं इस फिल्म में वे एक कड़क पुलिस अधिकारी के दमदार किरदार में दिखाई देंगे. फिल्म ‘रिश्ते’ 14 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.

दमदार है ट्रेलर 
फिल्म ‘रिश्ते’ का ट्रेलर बेहद रोमांचक और भावनात्मक पहलुओं से भरपूर नजर आ रहा है. इसमें न केवल दमदार एक्शन बल्कि पारिवारिक और सामाजिक मूल्यों को भी उजागर किया गया है. खेसारीलाल यादव का पुलिस अवतार दर्शकों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है, वहीं अभिनेत्री रति पांडेय अपनी सशक्त अदाकारी से फिल्म में जान डाल रही हैं.

फिल्म में पारिवारिक रिश्तों की गहराई, समाज की सच्चाई और न्याय के लिए लड़ाई को बखूबी दिखाया गया है. ट्रेलर में खेसारीलाल का संवाद, “रिश्ते खून से नहीं, विश्वास से बनते हैं” दर्शकों को बेहद पसंद आ रहा है. 

“दिलों को छूने वाली कहानी”- रौशन सिंह
निर्माता रौशन सिंह ने कहा, “फिल्म ‘रिश्ते’ एक ऐसी कहानी पर बनी है, जो हर परिवार से जुड़ती है. इसमें समाज के रिश्तों और उनकी जटिलताओं को बखूबी दिखाया गया है. खेसारीलाल यादव इस फिल्म में जबरदस्त एक्शन और भावनात्मक दृश्यों में नजर आएंगे. यह फिल्म दर्शकों के दिलों को छूने वाली होगी.”

वहीं, निर्देशक प्रेमांशु सिंह ने कहा कि “‘रिश्ते’ सिर्फ एक एक्शन फिल्म नहीं, बल्कि इसमें भावनाओं का गहरा समावेश है. यह फिल्म दर्शकों को अपने परिवार और समाज के प्रति नई सोच प्रदान करेगी. खेसारीलाल यादव और रति पांडेय की केमिस्ट्री भी दर्शकों के लिए बड़ा आकर्षण होगी.”

ये कलाकार भी आएंगे नजर 
फिल्म में खेसारीलाल यादव और रति पांडेय के अलावा कई दमदार कलाकार मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे. इनमें आकांक्षा पुरी, विनोद मिश्रा, समर्थ चतुर्वेदी, सुजान सिंह, संजीव मिश्रा, युगांत पाण्डेय, माया यादव, निशा झा, रंभा सहनी, जया पाण्डेय, प्रियांशु सिंह, विजया लक्ष्मी सिंह, दिलीप यादव और सोनू पाण्डेय शामिल हैं.

इन्हों ने दिया है म्यूजिक
फिल्म का संगीत भोजपुरी इंडस्ट्री के टॉप संगीतकारों ने तैयार किया है. फिल्म के संगीतकार ओम झा, छोटे बाबा और कृष्णा बेदर्दी हैं. गानों को बेहतरीन तरीके से शूट किया गया है, जो फिल्म के मूड को और भी शानदार बनाएगा.

ये भी पढ़े – India’s Got Latent Controversy: समय रैना-इलाहाबादिया पर अब भड़के पंकज त्रिपाठी, बोले- ‘ नाम-शोहरत मिल गई लेकिन सेंसिबिलिटी  कहां है?’



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *