गूगल में एम्प्लॉइज के बीच ‘अगली स्वेटर’ कॉन्टेस्ट हुआ:  CEO सुंदर पिचाई ने बैट-बॉल और क्रिसमस ट्री वाली स्वेटर बनाई, AI जेमिनी ने चुने विनर्स
ऑटो-ट्रांसपोर्ट

गूगल में एम्प्लॉइज के बीच ‘अगली स्वेटर’ कॉन्टेस्ट हुआ: CEO सुंदर पिचाई ने बैट-बॉल और क्रिसमस ट्री वाली स्वेटर बनाई, AI जेमिनी ने चुने विनर्स

Spread the love


  • Hindi News
  • Business
  • Google’s ‘ugly Sweater’ Contest, CEO Sundar Pichai Surprises With His Festive ‘cricket’ Pullover

नई दिल्ली19 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

गूगल ने हाल ही में अपने पहले कंपनी-वाइड ‘अगली स्वेटर’ कॉन्टेस्ट होस्ट किया। कंपनी के इस कॉन्टेस्ट में गूगल के चीफ एग्जिक्यूटिव ऑफिसर (CEO) सुंदर पिचाई भी शामिल हुए। इस बात की जानकारी सुंदर पिचाई ने खुद आज (बुधवार, 25 दिसंबर) क्रिसमस के दिन इंस्टाग्राम पर इस इवेंट की कुछ फोटोज शेयर कर दी।

इन फोटोज में पिचाई ने अपनी यूनीक थीम वाले स्वेटर को भी दिखाया, जो उनकी भारतीय विरासत से मेल खाता है। पिछले हफ्ते हुए इस इवेंट में गूगल के एम्प्लॉइज ने हिस्सा लिया था। इस इवेंट में सभी एम्प्लॉइज को निटवेअर स्वेटर्स को फेस्टिव डिजाइन देकर अपनी क्रिएटिविटी दिखाने का मौका मिला था। इवेंट को गूगल के AI असिस्टेंट जेमिनी ने जज किया और विनर्स चुने थे।

पिचाई की स्वेटर पर क्रिकेट बैट-बॉल और क्रिसमस ट्री

पिचाई ने स्वेटर पहने अपनी एक फोटो भी शेयर की है। उनकी ब्लैक कलर की पुलओवर स्वेटर पर क्रिकेट बैट, क्रिकेट बॉल और क्रिसमस ट्री बनी हुई है। पिचाई की यह स्वेटर क्रिकेट के प्रति उनके जुनून को दर्शाता है।

इंस्टाग्राम पोस्ट में पिचाई ने लिखा, ‘हमने पिछले हफ्ते अपने पहले गूगल-वाइड ‘अगली स्वेटर’ हॉलिडे कॉन्टेस्ट के साथ 2024 का समापन किया। जेमिनी जज थी और मुझे कहना होगा की उसकी चॉइस अच्छी है। विनर्स को बधाई और साल के मजेदार अंत के लिए सभी को धन्यवाद।’

यूजर्स ने पिचाई के स्वेटर और क्रिकेट थीम वाली डिजाइन की तारीफ की

सोशल मीडिया पर यूजर्स ने पिचाई के स्वेटर और क्रिकेट थीम वाली डिजाइन की तारीफ की। चेन्नई में जन्मे सुंदर पिचाई ने अक्सर क्रिकेट के प्रति अपने प्यार का इजहार किया है। एक बार उन्होंने बताया था कि वे इस खेल में प्रोफेशनल करियर बनाने का सपना देखते थे।

गूगल के इस इवेंट ने न सिर्फ हल्की-फुल्की प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा दिया है। बल्कि छुट्टियों के सीजन में एम्प्लॉइज के बीच सौहार्द को भी बढ़ावा दिया। ‘अगली स्वेटर ट्रेडिशन’ की जड़ें 1950 के दशक से जुड़ी हुई हैं, जिसे गूगल ने अब अपनाया है। गूगल के इस इनोवेटिव हॉलिडे ट्रेडिशन से कंपनी के ऑफिसों में उत्सव का माहौल था।

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *