गैंगस्टर के घर में रार: बरेली में राजीव राना ने भाई-भतीजों पर कराई एफआईआर, हत्या की कोशिश का आरोप
होम

गैंगस्टर के घर में रार: बरेली में राजीव राना ने भाई-भतीजों पर कराई एफआईआर, हत्या की कोशिश का आरोप

Spread the love


Rajiv Rana filed an FIR against his brothers and nephews in Bareilly

राजीव राना
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


बरेली के पीलीभीत बाइपास फायरिंग मामले में मुख्य आरोपी गैंगस्टर राजीव राना के घर में रार फैल गई है। राजीव ने बारादरी थाने में सगे भाई हरिओम व भतीजों पर गला दबाकर हत्या की कोशिश करने की रिपोर्ट दर्ज कराई है। राजीव राना ने बारादरी थाना प्रभारी को तहरीर देकर बताया कि 29 जनवरी को पत्नी तारावती और बेटी कोमल के साथ वह शनिवार को डॉक्टर से दवा लेकर लौट रहा था। उसी समय सगे भाई हरिओम और भतीजे रजत व शास्वत ने बहाने से उन्हें रोका और पुरानी बातों को लेकर माफी मांगने लगे। 

Trending Videos

हरिओम ने साथ में घर चलने का आग्रह किया। सगा भाई होने के नाते  बात करते हुए वह लोग इनके साथ इनके घर की ओर चले गए। आरोप लगाया कि इन लोगों ने सीने पर तमंचा तानते हुए इन्हें अंदर खींचने की कोशिश की। विरोध पर इन लोगों ने पीटा और गला दबाने की कोशिश की। आरोप लगाया कि उन्होंने अखबार में विज्ञापन देकर उसे संपत्ति से बेदखल किया है। इससे उसका कारोबार बंद हो गया है। 

चीखपुकार सुनकर राजीव के भाई संजय व राधे आ गए। इन्होंने राजीव को छुड़ाया। घटना के बाद ही वह लोग शिकायत लेकर मॉडल टाउन चौकी पहुंचे। वहां से पुलिस आरोपियों के घर गई तो वह फरार हो गए। राजीव का कहना है कि भाई-भतीजों से जान का खतरा बना हुआ है। बारादरी थाने के प्रभारी इंस्पेक्टर अरविंद कुमार ने बताया कि रिपोर्ट लिख ली गई है। विवेचना के आधार पर आगे कार्रवाई की जाएगी।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *