जगुआर फाइटर स्क्वाड्रन में पहली महिला पायलट बनीं तनुष्का सिंह:  हॉक MK 132 में ली स्पेशल ट्रेनिंग; जानें कंप्‍लीट प्रोफाइल
शिक्षा

जगुआर फाइटर स्क्वाड्रन में पहली महिला पायलट बनीं तनुष्का सिंह: हॉक MK 132 में ली स्पेशल ट्रेनिंग; जानें कंप्‍लीट प्रोफाइल

Spread the love


  • Hindi News
  • Career
  • Tanushka Singh Became The First Female Pilot In The Jaguar Fighter Squadron

4 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

इंडियन एयर फोर्स (IAF) की महिला फ्लाइंग ऑफिसर तनुष्का सिंह जगुआर फाइटर जेट स्क्वाड्रन में स्थाई रूप से शामिल होने वाली पहली महिला पायलट बनीं। तनुष्का का परिवार सैन्य पृष्ठभूमि से है, उनके पिता और दादा दोनों भारतीय सेना में सेवा कर चुके हैं।

तनुष्का सिंह को जब वायु सेना में महिलाओं के लिए मौजूद अवसरों के बारे में पता चला, तो उन्होंने IAF में शामिल होने का निर्णय लिया।

हालांकि, कुछ महिला पायलटों ने प्रशिक्षण के दौरान जगुआर फाइटर जेट उड़ाया है, लेकिन फ्लाइंग ऑफिसर तनुष्का पहली महिला हैं, जिन्हें स्थाई रूप से इस स्क्वाड्रन में शामिल किया गया है। यह लड़ाकू विमान भारतीय वायुसेना के बेड़े में अपनी टैक्टिकल स्ट्राइक क्षमता और सटीक हमले की ताकत के लिए जाना जाता है।

ये खबर भी पढ़ें…

14 साल की एवरी कोलवर्ट को TIME100 इम्पैक्ट अवॉर्ड:लॉस एंजेलिस ईटन फायर पीड़‍ितों के लिए हेल्पिंग गर्ल्स ग्रुप बनाया; जानें कंप्लीट प्रोफाइल

बीते महीने लॉस एंजेलिस की आग (ईटन फायर) में हजारों इमारतें खाक हो रही थीं। लोग इस तबाही से हताश थे। तब अल्टाडेना (कैलिफोर्निया) की 14 साल की एक लड़की ने पिता से पूछा कि मैं अपने सभी कपड़े व सामान उन लड़कियों दे सकती हूं, जिन्होंने सब कुछ खो दिया है? उसकी इसी भावना ने बड़ा अभियान खड़ा कर दिया।

यह लड़की है एवरी कोलवर्ट (Avery Colvert), जो TIME100 इम्पैक्ट अवॉर्ड विजेता बनी है। एवेरी यह सम्मान पाने वाली सबसे कम उम्र की प्रतिभागी भी है। पढ़ें पूरी खबर…

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a reply

  • Default Comments (0)
  • Facebook Comments

Your email address will not be published. Required fields are marked *