जरूरत की खबर- न्यू ईयर ईव पर बढ़ते 11% एक्सीडेंट:  पार्टी के लिए जा रहे हैं तो बरतें ये सावधानियां, फोन में रखें इमरजेंसी नंबर
महिला

जरूरत की खबर- न्यू ईयर ईव पर बढ़ते 11% एक्सीडेंट: पार्टी के लिए जा रहे हैं तो बरतें ये सावधानियां, फोन में रखें इमरजेंसी नंबर

Spread the love


7 घंटे पहलेलेखक: संदीप सिंह

  • कॉपी लिंक

साल 2024 बीतने में कुछ ही दिन बचे हैं। जल्द ही रंग-बिरंगी लाइट और पटाखों की गूंज के साथ नए साल का भव्य स्वागत किया जाएगा। हर कोई न्यू ईयर ईव को सेलिब्रेट करना चाहता है।

अक्सर लोग न्यू ईयर ईव पर क्लब, रेस्टोरेंट और होटल्स में पार्टी करते हैं।

सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय की एक रिपोर्ट कहती है कि न्यू ईयर ईव पर रोड एक्सीडेंट्स की संख्या में 11% तक का इजाफा हो जाता है।

वहीं अमेरिका में न्यू ईयर ईव पर सड़क दुर्घटनाओं की संख्या आम दिनों से कई गुना बढ़ जाती है। नेशनल हाईवे ट्रैफिक सेफ्टी एडमिनिस्ट्रेशन की रिपोर्ट के मुताबिक, नए साल की पूर्व संध्या और नए साल के दिन होने वाली 40% से अधिक सड़क दुर्घटनाओं का कारण शराब होती है।

तो चलिए, आज जरूरत की खबर में बात न्यू ईयर पार्टी में बरतने वाली सावधानियों की। साथ ही जानेंगे कि-

  • न्यू ईयर पार्टी के दौरान किन बातों का ध्यान रखें?
  • पार्टी में इमरजेंसी सिचुएशन की स्थिति में क्या करें?

सवाल- घर पर न्यू ईयर पार्टी प्लान करते समय क्या सावधानियां बरतनी चाहिए?

जवाब- अगर आप घर पर परिवार या दोस्तों के साथ न्यू ईयर पार्टी सेलिब्रेट करने की प्लानिंग कर रहे हैं तो सबसे पहले मेहमानों की एक लिस्ट बनाएं। उन्हीं के मुताबिक खाने-पीने का मेन्यू डिसाइड करें। इसके अलावा पार्टी के दौरान कुछ सावधानियां बरतनी भी जरूरी हैं। इसे नीचे पॉइंटर्स से समझिए-

  • फूड पॉइजनिंग से बचने के लिए हाइजीन का ध्यान रखें।
  • अगर पार्टी में शराब की व्यवस्था है तो बच्चों को उससे दूर रखें।
  • पार्टी में तेज आवाज में लाउडस्पीकर न बजाएं।
  • अगर पार्टी में किसी ने शराब पी है तो उसे ड्राइविंग न करने दें। उनके लिए टैक्सी या कैब की व्यवस्था करें।
  • इमरजेंसी सिचुएशन के लिए एंबुलेंस, पुलिस और फायर ब्रिगेड का नंबर अपने मोबाइल में सेव रखें।
  • प्राथमिक उपचार के लिए फर्स्ट-एड-किट अपने पास जरूर रखें।

सवाल- अगर पार्टी करने बाहर जा रहे हैं तो क्या सावधानियां बरतनी चाहिए?

जवाब- अगर आप दोस्तों के साथ न्यू ईयर पार्टी सेलिब्रेट करने बाहर जा रहे हैं तो सुरक्षा के तौर पर कुछ बातों का विशेष ख्याल रखना जरूरी है। इसे नीचे ग्राफिक से समझिए-

सवाल- न्यू ईयर पार्टी में शराब पीने के बाद गाड़ी क्यों नहीं चलानी चाहिए?

जवाब- न्यू ईयर ईव हर कोई धूमधाम से मनाना चाहता है। ज्यादातर लोग नए साल की पार्टी खत्म होने के बाद 1 से 2 बजे के आसपास अपने घर के लिए निकलते हैं। ऐसे में पार्टी से निकलने वाले ज्यादातर लोग शराब के नशे में धुत रहते हैं, जिनकी वजह से रोड एक्सीडेंट का खतरा बढ़ जाता है।

सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय द्वारा ‘रोड एक्सीडेंट इन इंडिया 2022’ की रिपोर्ट की जारी की गई। इसके मुताबिक, साल 2022 में होने वाली कुल सड़क दुर्घटनाओं में 16.6% एक्सीडेंट रात 9 बजे से 3 बजे के बीच हुए।

इसलिए देर रात कार या बाइक चलाते समय अधिक सावधानियां बरतने की जरूरत है। इसके अलावा कुछ अन्य कारण भी हैं। इसे नीचे पॉइंटर्स से समझिए-

  • न्यू ईयर ईव पर सड़क पर ज्यादा भीड़भाड़ की वजह से एक्सीडेंट का खतरा बढ़ जाता है।
  • लेट नाइट पार्टी के बाद होने वाली थकावट से वाहन चलाते समय नींद आ सकती है, जिससे एक्सीडेंट हो सकता है।
  • शराब के नशे में ड्राइविंग करने से सड़क दुर्घटना का खतरा बढ़ जाता है।

सवाल- क्या 31 दिसंबर की रात लोग ज्यादा शराब पीते हैं?

जवाब- हां बिल्कुल! दिल्ली एक्साइज डिपार्टमेंट के मुताबिक, साल 2023 में 31 दिसंबर को देश की राजधानी में शराब की रिकॉर्ड बिक्री हुई। जहां औसतन बाकी दिनों में 18 लाख शराब की बोतलें बिकती हैं। वहीं 31 दिसंबर 2023 को शराब की 24 लाख बोतलें बिकी थीं।

सवाल- शराब का हमारे ब्रेन पर क्या प्रभाव पड़ता है?

जवाब- शराब हमारे ब्रेन पर कई नकारात्मक प्रभाव डालती है। यह इस बात पर काफी हद तक निर्भर करता है कि शराब की मात्रा कितनी है। शराब का असर कुछ ही देर बाद हमारी मेंटल और फिजिकल हेल्थ पर दिखने लगता है। इसे नीचे ग्राफिक से समझिए-

सवाल- अगर पार्टी करने बाहर जा रहे हैं तो कौन से इमरजेंसी नंबर हमारे पास होने चाहिए?

जवाब- घर से बाहर निकलते ही कब और कहां इमरजेंसी सिचुएशन आ जाए, इसका किसी को अंदाजा नहीं होता है। ऐसी स्थिति से निपटने के लिए हमेशा अपने मोबाइल में कुछ हेल्पलाइन नंबर सेव करके जरूर रखें, जिससे इमरजेंसी की स्थिति में सही समय पर मदद मिल सके।

नोट: जिस होटल या रेस्तरां में जा रहे हैं, वहां का नंबर भी मोबाइल में सेव रखें।

सोर्स:नीलेश कुमारी, SHO, एरच, झांसी

सवाल- किसी भी तरह की पैनिक सिचुएशन होने पर क्या करें?

जवाब- किसी भी तरह की पैनिक स्थिति से निपटने के लिए अपने फोन में दिए पैनिक बटन फीचर का इस्तेमाल करें। इसके जरिए आप अपने परिचितों को अपनी लोकेशन और फोटो भेज सकते हैं। खास बात यह है कि इसके लिए इंटरनेट की जरूरत भी नहीं पड़ती है।

स्मार्टफोन में इसे एक्टिव करने के लिए पावर बटन को लगातार 3 बार दबाएं। हालांकि इससे पहले फोन में कुछ सेटिंग्स ऑन करनी पड़ती हैं। इसमें उन नंबर्स को डालना होगा, जिस पर आप अलर्ट भेजना चाहते हैं। अगर आपके पास फीचर फोन है तो उसमें ‘5’ या ‘9’ के बटन को कुछ देर तक दबाएं। ……………………

जरूरत की ये खबर भी पढ़िए

इस बार न्यू ईयर पार्टी बिना शराब के:शराब नहीं पिएंगे तो होंगी ये 10 चीजें, आपका लिवर कहेगा ‘थैंक्यू’

विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुताबिक शराब एक पैग तो छोड़िए एक बूंद भी सेहत के लिए खतरनाक है। यह लिवर और दिमाग पर नकारात्मक असर डालती है। पूरी खबर पढ़िए…

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *