जॉब & एजुकेशन बुलेटिन:  बिहार में मेडिकल ऑफिसर की 10,729 भर्ती; असिस्‍टेंट की 6134 वैकेंसी; JEE Main सेशन 2 शेड्यूल जारी
शिक्षा

जॉब & एजुकेशन बुलेटिन: बिहार में मेडिकल ऑफिसर की 10,729 भर्ती; असिस्‍टेंट की 6134 वैकेंसी; JEE Main सेशन 2 शेड्यूल जारी

Spread the love


  • Hindi News
  • Career
  • Recruitment For 10,729 Posts Including Medical Officer In Bihar; Notification For 6134 Posts For 12th Pass Started, Modi On Mauritius Visit

32 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

नमस्कार, आज टॉप जॉब्स में बात बिहार में मेडिकल ऑफिसर सहित 10,729 पदों पर भर्ती की और बिहार स्वास्थ्य विभाग में ही 12वीं पास से ग्रेजुएट्स तक के लिए 6134 पदों पर भर्ती शुरू होने की। करेंट अफेयर्स में बात पीएम मोदी के दो दिन के राजकीय दौरे की और टॉप स्टोरी में बात JEE मेन्स सेशन-2 के एग्जाम शेड्यूल की।

करेंट अफेयर्स

1. पीएम नरेंद्र मोदी दो दिन के मॉरीशस दौरे पर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिन के राजकीय दौरे पर मॉरीशस पहुंचे हैं। वे यहां 12 मार्च को मॉरीशस के 57वें राष्ट्रीय दिवस समारोह में चीफ गेस्ट के तौर पर शामिल होंगे। एयरपोर्ट पर मॉरीशस के PM नवीनचंद्र रामगुलाम ने उनका स्वागत किया। इस विजिट में PM मोदी दोनों देशों के आर्थिक और सुरक्षा संबंधों को आगे बढ़ाने के लिए कई समझौतों पर हस्ताक्षर करेंगे। 2015 के बाद भारतीय PM की यह दूसरी मॉरीशस यात्रा है।

मोदी ने मॉरीशस के राष्ट्रपिता को पुष्पांजलि भी दी और गार्डन की विजिटर्स डायरी में नोट भी लिखा।

मोदी ने मॉरीशस के राष्ट्रपिता को पुष्पांजलि भी दी और गार्डन की विजिटर्स डायरी में नोट भी लिखा।

2. नेशनल इंटेलिजेंस डायरेक्टर तुलसी गबार्ड भारत आएंगी

अमेरिका की नेशनल इंटेलिजेंस डायरेक्टर तुलसी गबार्ड भारत आएंगी। उन्होंने सोमवार को बताया कि वे इंडो-पैसिफिक देशों के दौरे पर निकली हैं। इस दौरान वे जापान, थाईलैंड और भारत का दौरा करेंगी।

फरवरी में पीएम मोदी भी अमेरिका की यात्रा पर थे और यात्रा के दौरान उन्होंने गबार्ड से मुलाकात की थी। गबार्ड ने अपने दौरे की शुरुआत प्रशांत महासागर में मौजूद अमेरिकी द्वीप हवाई की राजधानी होनोलुलू से की है। यहां वे इंटेलिजेंस कम्युनिटी के लोगों, इंडो-पैसिफिक कमांड के लीडर्स और ट्रेनिंग ले रहे सैनिकों से मुलाकात करेंगी।

इस दौरान गबार्ड जापान, थाईलैंड और भारत का दौरा करेंगी।

इस दौरान गबार्ड जापान, थाईलैंड और भारत का दौरा करेंगी।

दिन के बाकी करेंट अफेयर्स के लिए यहां क्लिक करें

टॉप जॉब्स

1. बिहार में मेडिकल ऑफिसर सहित 10,729 पदों पर भर्ती

बिहार में स्पेशलिस्ट मेडिकल ऑफिसर और टेक्नीशियन के पदों पर भर्ती निकली है। इस भर्ती के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट btsc.bihar.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन : एमबीबीएस, संबंधित क्षेत्र में पीजी डिग्री, डिप्लोमा, 12 माह की इंटर्नशिप ट्रेनिंग जरूरी

सैलरी : 15,600 – 67000 रुपए प्रतिमाह

ऐज लिमिट :

  • सामान्य (पुरुष) : 18 – 37 साल
  • सामान्य (महिला) : 18 – 40 साल
  • ओबीसी, ईबीसी (पुरुष और महिला) : 18 – 40 साल
  • एससी, एसटी (पुरुष और महिला) : 18 – 40 साल

फीस :

  • सामान्य, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस : 600 रुपए
  • एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी : 150 रुपए
  • सभी महिला उम्मीदवार (केवल बिहार राज्य की) : 150 रुपए
  • अन्य राज्य के उम्मीदवार : 600 रुपए

सिलेक्शन प्रोसेस :

रिटन एग्जाम और वर्क एक्सपीरियंस के बेसिस पर मेरिट लिस्ट तैयारी की जाएगी।

2. बिहार स्वास्थ्य विभाग में 6134 पदों पर भर्ती शुरू

बिहार तकनीकी सेवा आयोग की ओर से स्वास्थ्य विभाग में लैब, ईसीजी, एक्स-रे टेक्नीशियन, ऑपरेशन थिएटर असिस्टेंट के पदों पर भर्ती निकली है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट cdn3.digialm.com पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

वैकेंसी डिटेल्स :

पद का नाम पदों की संख्या

ओटी असिस्टेंट

1683

लैब टेक्नीशियन

2969

ईसीजी टेक्नीशियन

242

एक्स-रे टेक्नीशियन

1240
कुल पदों की संख्या 6134

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :

  • संबंधित विषय के साथ 12वीं पास
  • पद के अनुसार डिप्लोमा/ डिग्री
  • मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित क्षेत्र में डिप्लोमा, संबंधित सर्टिफिकेट जरूरी

ऐज लिमिट :

  • न्यूनतम : 18 साल
  • अधिकतम : 37 साल
  • महिलाओं और आरक्षित श्रेणी से आने वाले उम्मीदवारों को ऊपरी उम्र में नियमानुसार छूट दी जाएगी।
  • उम्र की गणना 1 अगस्त 2024 के अनुसार की जाएगी।

फीस :

  • जनरल, बीसी, ईबीसी, ईडब्ल्यूएस : 600 रुपए
  • एससी, एसटी,सभी वर्ग की महिलाएं : 150 रुपए
  • बिहार से बाहर के राज्यों के उम्मीदवार : 600 रुपए

सिलेक्शन प्रोसेस :

  • रिटन टेस्ट
  • डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन

सैलरी :

जारी नहीं

अन्य सरकारी नौकरियों के लिए यहां क्लिक करें…

टॉप स्टोरी

1. NTA ने JEE मेन्स सेशन-2 शेड्यूल जारी किया

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने जॉइंट एंट्रेस टेस्ट (JEE) मेन्स सेशन -2 2025 का शेड्यूल जारी कर दिया है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने जेईई मेन-2025 अप्रैल सेशन का एग्जाम शेड्यूल जारी कर दिया है।

ये परीक्षा 2 से 9 अप्रैल तक होगी। अप्रैल-सेशन में बीई व बीटेक प्रवेश परीक्षा 5 दिन में 9 शिफ्टों में होगी। बीई व बीटेक एंट्रेंस परीक्षा 2, 3, 4 व 7 अप्रैल को सुबह व शाम 2 शिफ्टों में और 8 अप्रैल को सिर्फ शाम की शिफ्ट में ही होगी।

2. राजस्थान कोचिंग सेंटर बिल-2025 पास

राजस्थान मंत्रिमंडल ने राज्य भर में कोचिंग सेंटरों को रेगुलराइज्ड करने के लिए एक नए बिल को मंजूरी दे दी है, जिससे स्टूडेंट्स को सुरक्षित और बेहतर एजुकेशनल एनवॉयर्नमेंट मिल पाए। अधिकारियों के मुताबिक राजस्थान कोचिंग सेंटर (नियंत्रण एवं विनियमन) बिल -2025 को केंद्र सरकार के निर्देशों, राज्य की विशेष जरूरतों और स्टेक होल्डर्स की एडवाइस को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है।

कैबिनेट बैठक के बाद उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा ने कहा कि कानून लागू होने के बाद सभी कोचिंग सेंटरों को कानूनी रूप से संचालन के लिए रजिस्ट्रेशन कराना होगा। इसके अलावा, 50 या उससे ज्यादा स्टूडेंट्स वाले कोचिंग सेंटर कानूनी जांच के दायरे में आएंगे।

पारदर्शिता बढ़ाने के लिए संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल ने कहा कि बेहतर निगरानी के लिए एक राज्य स्तरीय पोर्टल शुरू किया जाएगा, साथ ही स्टूडेंट्स हेल्पलाइन 247 भी शुरू की जाएगी।

ऐसी ही और खबरें यहां पढ़ें…

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *