जॉब & एजुकेशन बुलेटिन:  राजस्थान में असिस्टेंट प्रोफेसर के 575 पद, DU में137 वैकेंसी; NCERT की किताबें 20% सस्ती
शिक्षा

जॉब & एजुकेशन बुलेटिन: राजस्थान में असिस्टेंट प्रोफेसर के 575 पद, DU में137 वैकेंसी; NCERT की किताबें 20% सस्ती

Spread the love


  • Hindi News
  • Career
  • 575 Posts Of Assistant Professor In Rajasthan, 137 Vacancies In DU; NCERT Books 20% Cheaper

34 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

नमस्कार, आज टॉप जॉब्‍स में बात राजस्थान पब्लिक सर्विस कमीशन और दिल्ली यूनिवर्सिटी में निकली वैकेंसीज की। करेंट अफेयर्स में जानेंगे NSA अजीत डोभाल की चीन यात्रा के बारे में। और टॉप स्टोरी में बात NCERT की किताबों की।

करेंट अफेयर्स

1. पीएम मोदी ने पीकेसी-ईआरसीपी (PKC-ERCP) का उद्घाटन किया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 17 दिसंबर को राजस्थान में बिजली, पानी, सड़क और रेलवे से जुड़ी 46,300 करोड़ रुपए से ज्यादा की 24 परियोजनाओं का उद्घाटन किया। इनमें 16 केंद्र सरकार और 8 राज्य सरकार की परियोजनाएं हैं। इसके अलावा उन्होंने पार्वती-कालीसिंध-चंबल पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना (PKC-ERCP) का भी उद्घाटन किया। इससे राजस्थान के 21 जिलों में दशकों से बने जल संकट खत्म होने की उम्मीद है।

भजनलाल सरकार का एक साल पूरा होने के उपलक्ष्य में जयपुर के दादिया में आयोजित 'एक वर्ष-परिणाम उत्कर्ष' कार्यक्रम में पीएम मोदी पहुंचे थे।

भजनलाल सरकार का एक साल पूरा होने के उपलक्ष्य में जयपुर के दादिया में आयोजित ‘एक वर्ष-परिणाम उत्कर्ष’ कार्यक्रम में पीएम मोदी पहुंचे थे।

2. चीन के दौरे पर जाएंगे NSA अजीत डोभाल

राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल आज यानी 17 दिसंबर को चीन के दौरे पर जाएंगे। भारत-चीन सीमा विवाद पर भारत के विशेष प्रतिनिधि (SR) के रूप में वे 18 दिसंबर को बीजिंग में अपने चीनी समकक्ष वांग यी के साथ 23वीं बैठक करेंगे। वांग यी चीनी कम्युनिस्ट पार्टी (CPC) की सेंट्रल कमेटी के पॉलिटिकल ब्यूरो के मेंबर और चीन के विदेश मंत्री हैं। 2019 के बाद ये पहला मौका है, जब भारत के कोई सीनियर अधिकारी या नेता चीन का दौरा करेंगे। इससे पहले विदेश मंत्री जयशंकर ने अगस्त 2019 में चीन की यात्रा की थी।

NSA अजीब डोभाल कल वांग यी के साथ बैठक करेंगे।

NSA अजीब डोभाल कल वांग यी के साथ बैठक करेंगे।

दिनभर के बाकी करेंट अफेयर्स के लिए यहां क्लिक करें…

टॉप जॉब्स

1. राजस्थान लोक सेवा आयोग में 575 पदों पर भर्ती​​​​​​​

राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं। ये वैकेंसी विभिन्न विषयों के लिए प्रोफेसर के लिए है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।​​​​​​​

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :

  • पोस्ट ग्रेजुएशन, पीएचडी की डिग्री।
  • NET/SLET / SET

आयु सीमा:

  • आयु सीमा की गिनती 1 जनवरी, 2025 के आधार पर की जाएगी। उम्मीदवारों की आयु 21 से 40 साल के बीच होनी चाहिए। हालांकि, आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को ऊपरी आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

सैलरी :

  • 15,600- 39,100 रुपए

2. DU में असिस्टेंट रजिस्ट्रार समेत 137 नॉन टेक्निकल पदों पर भर्ती

दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) में असिस्टेंट रजिस्ट्रार, सीनियर असिस्टेंट और असिस्टेंट के 137 पदों पर भर्ती की जाएगी। उम्मीदवार DU की ऑफिशियल वेबसाइट du.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए आवेदन 27 दिसंबर तक मांगे गए हैं।

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :

असिस्टेंट रजिस्ट्रार

  • किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से मास्टर्स की डिग्री।

सीनियर असिस्टेंट

  • किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएशन की डिग्री।
  • 2 वर्षीय असिस्टेंट का अनुभव जिसका एनुअल टर्नओवर 200 करोड़ या उससे ज्यादा हो।
  • कंप्यूटर की बेसिक नॉलेज हो।

असिस्टेंट

  • किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएशन की डिग्री।
  • ऐसे संस्थान में 2 वर्षीय जूनियर असिस्टेंट का अनुभव जिसका एनुअल टर्नओवर 200 करोड़ या उससे ज्यादा हो।
  • इंग्लिश टाइपिंग 35 वर्ड पर मिनट और हिंदी टाइपिंग 30 वर्ड पर मिनट हो।

आयु सीमा

असिस्टेंट रजिस्ट्रार

  • मैक्सिमम 40 वर्ष

सीनियर असिस्टेंट

  • मैक्सिमम 35 वर्ष

असिस्टेंट

  • मैक्सिमम 32 वर्ष

सैलरी :

असिस्टेंट रजिस्ट्रार

  • पे-लेवल 10 के अनुसार

सीनियर असिस्टेंट

  • पे-लेवल 6 के अनुसार

असिस्टेंट

  • पे-लेवल 4 के अनुसार

अन्य सरकारी नौकरियों के लिए यहां क्लिक करें…

टॉप स्टोरी

1. SSC CGL टियर-1 2024 मार्क्स जा​​​​​​​री, 18 जनवरी से टियर-2 के एग्जाम्स

स्टाफ सिलेक्शन कमीशन यानी SSC ने टियर-1 ग्रुप ‘बी’ और ग्रुप ‘सी’ पोस्ट्स एग्जाम के मार्क्स जारी कर दिए हैं। इसका कटऑफ रिजल्ट 5 दिसंबर को जारी किया गया था। कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in से 31 दिसंबर तक मार्क्स डाउनलोड कर सकते हैं।

मार्क्स डाउनलोड करने के लिए कैंडिडेट्स को अपने यूजर नेम (रजिस्ट्रेशन नंबर ) और पासवर्ड का यूज करना होगा।

SSC​​​​​​​ की वेबसाइट पर शॉर्टलिस्ट किए गए कैंडिडेट्स की लिस्ट होगी। इसके साथ ही ऐसे कैंडिडेट्स जो शॉर्टलिस्ट नहीं हुए हैं, वे भी ऑफिशियल वेबसाइट पर अपनी मार्क्स चेक कर सकते हैं। ये मार्क्स 16 से 31 दिसंबर (शाम 6:00 बजे) तक वेबसाइट पर उपलब्ध रहेंगे।

  • ऑफिशियल वेबसाइट यानी ssc.gov.in पर जाएं।
  • होमपेज पर ‘लॉग इन या रजिस्टर’ में दिए गए लॉगिन लिंक पर क्लिक करें।
  • जरूरी इंफॉर्मेशन जैसे यूजर नेम (रजिस्ट्रेशन नंबर ) और पासवर्ड दर्ज करें।
  • SSC CGL मार्क्स 2024 डाउनलोड करें और नोटिस का प्रिंट आउट लें।

2. NCERT की किताबें 20% सस्ती

क्लास 9वीं से 12वीं तक के स्टूडेंट्स के लिए खुशखबरी है। अब अगले एकेडमिक सेशन यानी 2025-26 से NCERT की 9वीं से 12वीं तक की किताबें 20% कम कीमतों पर मिलेंगी। NCERT के डायरेक्टर दिनेश सकलानी ने कहा कि इस साल किताबों के लिए कागज की खरीद काफी किफायती दामों में हुई है।

साथ ही प्रिंटिंग प्रेस की टेक्नोलॉजी में भी सुधार हुआ है। इसलिए किताबों की कीमत कम हुई है। इसका सीधा फायदा छात्र-छात्राओं को दिया जाएगा। दिनेश सकलानी ने 16 नवंबर को NCERT हेडक्वार्टर में नए ऑडिटोरियम के लिए हो रहे भूमि पूजन कार्यक्रम के दौरान यह जानकारी दी।

ऐसी ही और खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *