जॉब & एजुकेशन बुलेटिन:  राजस्‍थान में लेक्‍चरर की वैकेंसी, बिहार में 12वीं पास की भर्तियां; विकलांग कोटे से बनीं ऑफिसर, डांस का वीडियो वायरल
शिक्षा

जॉब & एजुकेशन बुलेटिन: राजस्‍थान में लेक्‍चरर की वैकेंसी, बिहार में 12वीं पास की भर्तियां; विकलांग कोटे से बनीं ऑफिसर, डांस का वीडियो वायरल

Spread the love


  • Hindi News
  • Career
  • Vacancy For Hotel Management In Tata Memorial Center, Dancing Video Of An Officer Who Got A Job Under Disabled Quota Goes Viral

18 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

नमस्कार, आज टॉप जॉब्स में बात टाटा मेमोरियल सेंटर और राजस्थान आयुष विभाग में निकली वैकेंसीज के बारे में। करेंट अफेयर्स में बात जियो और हॉटस्टार के मर्जर की। साथ ही टॉप स्टोरीज में बात परीक्षा पे चर्चा के चौथे एपिसोड और MPPSC में सिलेक्टेड अधिकारी प्रियंका कदम की।

करेंट अफेयर्स

1. जियो सिनेमा और हॉटस्टार मर्ज हुआ

14 फरवरी को जियो स्टार ने एक नया OTT प्लेटफॉर्म ‘जियो हॉटस्टार’ लॉन्च किया है। ये प्लेटफॉर्म जियो सिनेमा और डिज्नी प्लस हॉटस्टार के मर्जर से बना है। अब यूजर्स को जियो सिनेमा और डिज्नी प्लस हॉटस्टार दोनों प्लेटफॉर्म का कंटेंट एक ही जगह पर देखने को मिल जाएगा।

2. RBI ने न्यू इंडिया को-ऑपरेटिव बैंक पर प्रतिबंध लगाए

RBI ने 13 जनवरी को नियमों का पालन न करने के चलते न्यू इंडिया को-ऑपरेटिव बैंक में डिपॉजिट और विड्रॉल पर रोक लगा दी है। बैंक अब नया लोन भी जारी नहीं कर सकेगा।

ये प्रतिबंध 13 फरवरी, 2025 से छह महीने के लिए प्रभावी रहेंगे। वेतन, किराया और बिजली के बिल जैसी कुछ आवश्यक चीजों के लिए बैंक के कस्टमर्स को पेमेंट करने की इजाजत दी गई है।

दिन के बाकी करेंट अफेयर्स के लिए यहां क्लिक करें

टॉप जॉब्स

1. टाटा मेमोरियल सेंटर में निकली भर्ती

टाटा मेमोरियल सेंटर (TMC) बिहार के मुजफ्फरपुर में 33 पदों पर भर्ती निकली है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट tmc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती के लिए इंटरव्यू का आयोजन किया जा रहा हैं जो 27 फरवरी तक जारी रहेगा।

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :

पद के अनुसार, 12वीं पास, बीएससी (आईटी)/बीसीए/कंप्यूटर साइंस ग्रेजुएट, 2 वर्ष का अनुभव, बी.एस.सी. (होटल मैनेजमेंट), एमएसडब्ल्यू, चिकित्सा सामाजिक कार्य में 1 वर्ष का अनुभव, बी.फार्मा/डी.फार्मा, 1-3 वर्ष का अनुभव।

एज लिमिट :

पद के अनुसार अधिकतम 27 – 30 साल

सिलेक्शन प्रोसेस :

वॉक-इन इंटरव्यू के बेसिस पर।

सैलरी :

22,568 – 33,000 रुपए प्रतिमाह।​​​​​​​

2. राजस्थान आयुष विभाग में लेक्चरर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी​​​​​​​

राजस्थान लोक सेवा आयोग ने आयुर्वेद, योग और प्राकृतिक चिकित्सा, यूनानी, सिद्धा एवं होम्योपैथी विभाग में भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। उम्मीदवार RPSC की ऑफिशियल वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।​​​​​​​

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :

  • मान्यता प्राप्त संस्थान से आयुर्वेद में डिग्री
  • संबंधित विषय में पोस्ट ग्रेजुएट क्वालिफिकेशन
  • देवनागरी में हिंदी लिखने का ज्ञान
  • राजस्थानी कल्चर की जानकारी

एज लिमिट :

  • न्यूनतम : 20 साल
  • अधिकतम : 45 साल
  • राज्य के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के पुरुष उम्मीदवारों को अधिकतम आयु में 5 साल की छूट दी जाएगी।
  • राज्य की अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की महिला उम्मीदवार : 10 साल की छूट
  • सामान्य वर्ग की महिला (अनारक्षित) : 5 साल की छूट
  • विधवा या तलाकशुदा महिला : अधिकतम उम्र सीमा तय नहीं की गई है

सैलरी :

पे मैट्रिक्स लेवल -14 यानी ग्रेड पे 5400/- के अनुसार।​​​​​​​

फीस :

  • सामान्य (अनारक्षित) / पिछड़ा वर्ग के क्रीमीलेयर /अति पिछड़ा वर्ग के क्रीमीलेयर : 600 रुपए
  • आरक्षित वर्ग (अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / पिछड़ा वर्ग – नॉन क्रीमीलेयर/अति पिछड़ा वर्ग नॉन क्रीमीलेयर/ आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग/सहरिया आदिम जाति) : 600 रुपए
  • दिव्यांगजन : 400 रुपए

सिलेक्शन प्रोसेस :

रिटन एग्जाम के बेसिस पर

अन्य सरकारी नौकरियों के लिए यहां क्लिक करें…

टॉप स्टोरी

1. सोनाली, रुजुता ​​​​​​​और रेवंत ने कहा- केला, दही-चावल खाएं​​​​​​​

परीक्षा पे चर्चा 2025 के चौथे एपिसोड में आज शेफ सोनाली सबरवाल, हेल्‍थ इंफ्लुएंसर रेवंत हिमातसिंका और न्‍यूट्रिशनिस्‍ट रुजुता दिवेकर ने बच्‍चों से बात की। तीनों ने बच्‍चों को हेल्‍दी ईटिंग और क्‍वालिटी स्‍लीप के टिप्‍स दिए।​​​​​​​

2. दिव्यांग कोटे से अधिकारी बनीं, वीडियो में डांस करती नजर आईं

MPPSC एक्साइज डिपार्टमेंट में पोस्टेड एक अधिकारी प्रियंका कदम का वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वो डांस करती नजर आ रहीं हैं। प्रियंका की पोस्टिंग दिव्यांग कोटे से हुई है और अपने सर्टिफिकेट में उन्होंने लिखा है कि उन्‍हें ऑर्थोपेडिक समस्या है।

वायरल वीडियो के बाद नेशनल एजुकेटेड यूथ यूनियन (NEYU) ने MPPSC 2022 भर्ती में धांधली के आरोप लगाए हैं। प्रियंका डिस्ट्रिक्ट एक्साइज ऑफिसर के तौर पर कार्यरत हैं। उनका वीडियो वायरल होने के बाद से उनके दिव्यांग होने और MPPSC की भर्ती प्रक्रिया पर सवाल उठ रहे हैं।

प्रियंका के डांस करते कई विडियो वायरल हैं।

प्रियंका के डांस करते कई विडियो वायरल हैं।

प्रियंका ने कहा- पेन किलर खाकर किया डांस

इस मामले में प्रियंका कदम ने अपनी सफाई में कहा कि वो पेन किलर खाने के बाद डांस करती हैं।

प्रियंका कदम ने एक मीडिया हाउस को दिए इंटरव्यू में कहा, वह सामान्य परिवार से हैं। उनके पिता मजदूर थे और मां सिलाई का काम करती थीं। वो बहुत मेहनत करने के बाद यहां तक पहुंची हैं।

उन्होंने यह भी बताया कि उनकी डिसएबिलिटी परमानेंट नहीं है। पहले वह वॉकर का सहारा लेकर चलती थीं, फिर स्टिक का, लेकिन अब उन्हें सहारे की ज्यादा जरूरत नहीं पड़ती है। उनके दोनों पैरों की हड्डी खराब हो चुकी है। सर्जरी के बाद उनमें रॉड डाली गई है।

ऐसी ही और खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *