जॉब & एजुकेशन बुलेटिन:  रेलवे में 12वीं पास के लिए 1036 पदों पर भर्ती, राजस्थान में मेडिकल ऑफिसर की 1480 वैकेंसी
शिक्षा

जॉब & एजुकेशन बुलेटिन: रेलवे में 12वीं पास के लिए 1036 पदों पर भर्ती, राजस्थान में मेडिकल ऑफिसर की 1480 वैकेंसी

Spread the love


  • Hindi News
  • Career
  • Vacancy For 12th Pass In Railways, Vacancy In Rajasthan University Of Health Sciences; Registration For UP BEd 2025 Starts

4 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

नमस्कार, आज टॉप जॉब्स में बात रेलवे और राजस्थान यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंस में निकली वैकेंसीज के बारे में। करेंट अफेयर्स में बात विदेश मंत्री एस.जयशंकर के म्यूनिख सुरक्षा सम्मेलन के दौरान यूक्रेनी विदेश मंत्री आंद्रेई सिबिहा से मुलाकात की। साथ ही टॉप स्टोरीज में बात ‘परीक्षा पे चर्चा’ के 5वें एपिसोड और UP BEd 2025 एंट्रेंस एग्‍जाम के लिए रजिस्‍ट्रेशन डेट की।

करेंट अफेयर्स

1. विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने यूक्रेन के विदेश मंत्री आंद्रेई सिबिहा से मुलाकात की

15 फरवरी को विदेश मंत्री एस.जयशंकर ने म्यूनिख सुरक्षा सम्मेलन के दौरान यूक्रेन के विदेश मंत्री आंद्रेई सिबिहा से मुलाकात की। इस दौरान दोनों नेताओं ने यूक्रेन संघर्ष के समाधान पर चर्चा की। इसके अलावा जयशंकर ने नॉर्वे के प्रधानमंत्री जोनास गहर स्टोर, मिशिगन की सीनेटर एलिसा स्लोटकिन और वारसॉ के मेयर रफाल ट्रजास्कोवस्की के साथ पैनल डिस्‍कशन भी किया।

विदेश मंत्री एस.जयशंकर (बाएं) ने यूक्रेनी विदेश मंत्री आंद्रेई सिबिहा (दाएं मध्य में) ने यूक्रेन संघर्ष के समाधान पर बात की।

विदेश मंत्री एस.जयशंकर (बाएं) ने यूक्रेनी विदेश मंत्री आंद्रेई सिबिहा (दाएं मध्य में) ने यूक्रेन संघर्ष के समाधान पर बात की।

2. नए इनकम टैक्स बिल के लिए 31 सदस्यीय सिलेक्ट कमेटी का गठन हुआ

14 फरवरी को लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने नए इनकम टैक्स बिल के लिए 31 सदस्यीय सिलेक्ट कमेटी का गठन किया। ओडिशा के केंद्रपाड़ा से भाजपा सांसद बैजयंत पांडा को कमेटी का चेयरमैन बनाया गया है। कमेटी के सदस्यों में निशिकांत दुबे, जगदीश शेट्टार, पीपी चौधरी, सुधीर गुप्ता, नवीन जिंदल, अनिल बलूनी, दीपेंद्र हुड्डा, महुआ मोइत्रा और सुप्रिया सुले शामिल हैं।

बैजयंत पांडा को नए इनकम टैक्स बिल के लिए 31 सदस्यीय सिलेक्ट कमेटी का चेयरमैन बनाया गया है।

बैजयंत पांडा को नए इनकम टैक्स बिल के लिए 31 सदस्यीय सिलेक्ट कमेटी का चेयरमैन बनाया गया है।

दिन के बाकी करेंट अफेयर्स के लिए यहां क्लिक करें

टॉप जॉब्स

1. रेलवे में 1036 भर्तियों के आवेदन के लिए 16 फरवरी लास्‍ट डेट

रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड ने टीजीटी, पीजीटी समेत 1036 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 16 फरवरी तक के लिए एक्सटेंड की थी। इससे पहले लास्ट डेट 6 फरवरी तय की गई थी। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट indianrailways.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :

पीजीटी

  • किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री
  • बीएड पास।

टीजीटी :

  • किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की डिग्री
  • बीएड/ डीईएलईडी/ डिग्री
  • टीईटी परीक्षा सर्टिफिकेट

चीफ लॉ असिस्टेंट :

  • लॉ स्ट्रीम में बैचलर की डिग्री, रेलवे में 5 साल का एक्सपीरियंस
  • फिजिकल ट्रेनिंग इंस्ट्रक्टर, पब्लिक प्रॉसिक्यूटर
  • किसी भी स्ट्रीम में बैचलर डिग्री, बीपीएड की परीक्षा पास की हो।

लाइब्रेरी असिस्टेंट :

  • किसी बोर्ड से 12वीं पास
  • साइंस स्ट्रीम में एक साल का अनुभव

लैब असिस्टेंट :

  • फिजिक्स/कैमिस्ट्री में 12वीं पास
  • लैब टेक्नोलॉजी सर्टिफिकेट

एज :

18-48 वर्ष

सैलरी :

19,900- 47,600 रुपए

फीस :

  • जनरल/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस : 500 रुपए
  • एसटी/एससी/ : 250 रुपए
  • जनरल/ ओबीसी/ ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के उम्मीदवारों को परीक्षा होने के बाद 400 रुपए वापिस कर दिए जाएंगे। एससी/एसटी कैटेगरी के उम्मीदवारों को परीक्षा के बाद पूरे पैसे वापिस कर दिए जाएंगे

2. राजस्थान में मेडिकल ऑफिसर के 1480 पदों पर भर्ती

राजस्थान यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेस (RUHS) ने मेडिकल ऑफिसर के पदों पर भर्ती निकाली है। यह भर्ती पहले सितंबर 2024 में जारी की गई थी जिसके तहत 1,220 पद घोषित किए गए थे। लेकिन अब पदों की संख्या बढ़ाकर 1,480 कर दी गई है। आवेदन फॉर्म में करेक्शन 25 फरवरी से 26 फरवरी 2025 तक किया जा सकेगा। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट ruhsraj.org पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :

  • एम.बी.बी.एस (MBBS) की डिग्री
  • उम्मीदवारों का राजस्थान मेडिकल काउंसिल में रजिस्ट्रेशन होना जरूरी है
  • देवनागरी लिपि में हिन्दी लिखनी आनी चाहिए
  • राजस्थानी कल्चर की नॉलेज होनी चाहिए

एज लिमिट :

  • न्यूनतम : 22 साल
  • अधिकतम : 45 साल
  • आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को ऊपरी आयु सीमा में छूट दी जाएगी

फीस :

  • जनरल : 5000 रुपए
  • राज्य के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति वर्ग : 2500 रुपए

सैलरी :

  • 56,700 रुपए प्रतिमाह

सिलेक्शन प्रोसेस :

  • रिटेन एग्जाम
  • डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन

एग्जाम शेड्यूल :

  • उम्मीदवारों की परीक्षा 4 अप्रैल 2025 से आयोजित की जाएगी।
  • राजस्थान मेडिकल काउंसिल (RMC) द्वारा डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन की प्रोसेस 5 से 6 अप्रैल 2025 तक चलेगी।

अन्य सरकारी नौकरियों के लिए यहां क्लिक करें…

टॉप स्टोरी

1. सद्गुरु ने कहा- योग शरीर-दिमाग में संतुलन बनाता है

परीक्षा पे चर्चा 2025 के 5वें एपिसोड में आज मोटिवेशनल स्पीकर सद्गुरु ने स्टूडेंट्स से ‘दिमाग के चमत्कार (Miracle of Mind)’ पर चर्चा की। उन्‍होंने कहा कि शिक्षा का मतलब परीक्षा लेना नहीं बल्कि जीवन जीने का तरीका सिखाना है।

2. UP BEd 2025 एंट्रेंस एग्‍जाम के लिए रजिस्‍ट्रेशन आज से शुरू

UP BEd 2025 एंट्रेंस एग्‍जाम के लिए रजिस्‍ट्रेशन आज 15 फरवरी से शुरू हो गए हैं। बिना लेट फीस के अप्‍लाई करने की लास्‍ट डेट 8 मार्च है। कैंडिडेट्स बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी झांसी की वेबसाइट bujhansi.ac.in पर जाकर अप्‍लाई कर सकते हैं। अप्‍लाई करने की लास्‍ट डेट 8 मार्च है।

ऐसी ही और खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *