जॉब & एजुकेशन बुलेटिन:  10वीं पास के लिए ड्राइवर की 2756 वैकेंसी निकलीं; ITBP में 526 भर्तियों के आवेदन की लास्‍ट डेट
शिक्षा

जॉब & एजुकेशन बुलेटिन: 10वीं पास के लिए ड्राइवर की 2756 वैकेंसी निकलीं; ITBP में 526 भर्तियों के आवेदन की लास्‍ट डेट

Spread the love


18 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

नमस्कार, आज टॉप जॉब्‍स में बात ITBP में कॉन्‍स्‍टेबल, SI और राजस्‍थान में निकली ड्राइवर की वैकेंसीज की। करेंट अफेयर्स में जानेंगे साउथ कोरिया के राष्‍ट्रपति पर लगे महाभियोग की। और टॉप स्टोरी में बात SSC GD भर्ती के फाइनल रिजल्‍ट की।

करेंट अफेयर्स

1. स्विट्जरलैंड ने भारत से मोस्ट फेवर्ड नेशन का दर्जा वापस ले लिया

13 दिसंबर को स्विट्जरलैंड सरकार ने भारत से मोस्ट फेवर्ड नेशन यानी MFN का दर्जा वापस ले लिया। इस फैसले के बाद अब स्विट्जरलैंड में काम करने वाली भारतीय कंपनियों को 1 जनवरी, 2025 से 10% ज्यादा टैक्स देना होगा।

स्विट्जरलैंड ने डबल टैक्स अवॉइडेंस एग्रीमेंट (DTAA) के तहत भारत को MNF राष्ट्र का दर्जा दिया था, जिसे अब वापस ले लिया है।

स्विट्जरलैंड ने डबल टैक्स अवॉइडेंस एग्रीमेंट (DTAA) के तहत भारत को MNF राष्ट्र का दर्जा दिया था, जिसे अब वापस ले लिया है।

2. साउथ कोरिया में राष्‍ट्रपति यून सुक-सोल के खिलाफ महाभियोग प्रस्‍ताव पास

14 दिसंबर को साउथ कोरिया में राष्‍ट्रपति यून सुक-सोल के खिलाफ महाभियोग प्रस्‍ताव पास हो गया। इसके साथ ही राष्‍ट्रपति की शक्तियां तत्‍काल प्रभाव से निलंबित हो गई हैं। अब प्रधानमंत्री हान डक-सू कार्यवाहक राष्ट्रपति के रूप में काम करेंगे।

संसद में यून के खिलाफ 204 वोट पड़े जबकि उनके समर्थन में सिर्फ 85 वोट डाले गए। 3 सांसदों ने वोटिंग नहीं की।

संसद में यून के खिलाफ 204 वोट पड़े जबकि उनके समर्थन में सिर्फ 85 वोट डाले गए। 3 सांसदों ने वोटिंग नहीं की।

दिनभर के बाकी करेंट अफेयर्स के लिए यहां क्लिक करें…

टॉप जॉब्स

1. ITBP सब इंस्पेक्टर, हेड कॉन्स्टेबल की 526 भर्ती के आवेदन की लास्‍ट डेट

ITBP में सब इंस्पेक्टर, हेड कॉन्स्टेबल समेत अन्य के 526 पदों पर भर्ती के आवेदन की आज लास्‍ट डेट है। 18 से 25 साल तक के 12वीं पास कैंडिडेट्स इन पदों के लिए आज 14 दिसंबर तक अप्लाई कर सकते हैं। सिलेक्टेड कैंडिडेट्स को पद के अनुसार 21,700 से लेकर 35,400 रुपए तक सैलरी दी जाएगी। कैंडिडेट्स recruitment.itbpolice.nic.in पर एप्लिकेशन दर्ज कर सकते हैं।

2. राजस्थान में ड्राइवर के 2756 पदों पर भर्ती निकली

राजस्थान स्टाफ सिलेक्शन बोर्ड ने ड्राइवर के 2756 पदों पर भर्ती निकाली है। इसके आवेदन 27 फरवरी 2025 से शुरू होंगे। 18 से 40 साल तक के 10वीं पास कैंडिडेट्स इन पदों के लिए 28 मार्च 2025 तक आवेदन कर सकेंगे। सिलेक्टेड कैंडिडेट्स को पे लेवल L5 के अनुसार सैलरी दी जाएगी। कैंडिडेट्स rsmssb.rajasthan.gov.in पर एप्लिकेशन दर्ज कर सकते हैं।

अन्य सरकारी नौकरियों के लिए यहां क्लिक करें…

टॉप स्टोरी

1. SSC GD 2024 का फाइनल रिजल्ट जारी

स्टाफ सिलेक्शन कमीशन ने SSC GD 2024 का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है। कुल 39,375 मेल और 4,891 फीमेल कैंडिडेट्स का चयन हुआ है। इन्‍हें अब CAPF, SSF और असम राइफल्‍स में राइफलमैन के पदों पर तैनाती दी जाएगी। कैंडिडेट्स अपना रिजल्‍ट ssc.gov.in पर चेक कर सकते हैं।

ऐसी ही और खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *