जॉब & एजुकेशन बुलेटिन:  10वीं पास के लिए सरकारी विभागों में 1,053 वैकेंसी; 21 और 27 जनवरी को होगा UGC NET एग्जाम
शिक्षा

जॉब & एजुकेशन बुलेटिन: 10वीं पास के लिए सरकारी विभागों में 1,053 वैकेंसी; 21 और 27 जनवरी को होगा UGC NET एग्जाम

Spread the love


  • Hindi News
  • Career
  • 1,053 Vacancies In Government Departments For 10th Pass, NET Exam Will Be Held On 21 And 27 January

5 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

नमस्कार, आज टॉप जॉब्स में बात सीमा सड़क संगठन और DFCCIL में निकली भर्ती की। करेंट अफेयर्स में जानेंगे नेवी में कमीशन की गईं तीन नई वॉरशिप्स के बारे में। टॉप स्टोरीज में बात UGC NET के पोस्टपोन किए गए एग्जाम की नई तारीख के बारे में।

करेंट अफेयर्स

1. पीएम मोदी ने 2 युद्धपोत और 1 सबमरीन नौसेना को कमीशन किए

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज 15 जनवरी को 2 युद्धपोत INS सूरत (डिस्ट्रॉयर), INS नीलगिरि (स्टेल्थ फ्रिगेट) और 1 सबमरीन INS वाघशीर (सबमरीन) नौसेना को कमीशन किए।

INS नीलगिरि, P17A स्टील्थ फ्रिगेट परियोजना का पहला जहाज है और इसमें एडवांस सर्वाइबिलिटी, सी-कीपिंग शामिल हैं। इसे इंडियन नेवी के वॉरशिप डिजाइन ब्यूरो ने तैयार किया है।

INS सूरत, P15B गाइडेड मिसाइल डिस्ट्रॉयर परियोजना का चौथा और अंतिम जहाज है। इसमें 75% स्वदेशी सामग्री है और ये एडवांस नेटवर्क और एडवांस वेपन सेंसर पैकेज से लैस है।

मुंबई के नेवल डॉक पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वॉर शिप्स की कमीशनिंग की।

मुंबई के नेवल डॉक पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वॉर शिप्स की कमीशनिंग की।

2. ओडिशा सरकार इमरजेंसी के दौरान जेल गए लोगों को पेंशन देगी

ओडिशा सरकार ने 14 जनवरी को 1975-77 में आपातकाल के दौरान जेल गए लोगों के लिए 20,000 रुपए मासिक पेंशन मंजूरी दी। ये पेंशन लाभ 1 जनवरी, 2025 से शुरू होने वाली अवधि के लिए प्रदान किए जाएंगे। देश के तीन राज्यों ने आपातकाल के दौरान मीसा या डीआईआर बंदियों के लिए पेंशन योजना शुरू की है।

मासिक पेंशन के अलावा आपातकाल के दौरान जेल गए लोगों मुफ्त स्वास्थ्य सेवा भी प्रदान की जाएगी।

मासिक पेंशन के अलावा आपातकाल के दौरान जेल गए लोगों मुफ्त स्वास्थ्य सेवा भी प्रदान की जाएगी।

दिन के बाकी करेंट अफेयर्स के लिए यहां क्लिक करें

टॉप जॉब्स

1. सीमा सड़क संगठन में 411 पदों पर निकली भर्ती

सीमा सड़क संगठन ने कुक, मेसन, ब्लैकस्मिथ और मेस वेटर के पदों पर भर्ती निकाली है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट marvels.bro.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। इस वैकेंसी के लिए पुरुष उम्मीदवार ही आवेदन कर सकते हैं। महिलाओं के लिए यह वैकेंसी नहीं है।

हालांकि, असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, मिजोरम, मणिपुर, नागालैंड, त्रिपुरा, सिक्किम, जम्मू और कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और लक्षद्वीप सहित अन्य राज्यों के लिए आवेदन फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 11 मार्च 2025 है।

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :

10वीं पास

एज लिमिट :

  • सामान्य : 18 – 25 वर्ष
  • एससी/ एसटी : 18 – 30 वर्ष
  • ओबीसी : 18 – 28 वर्ष

सिलेक्शन प्रोसेस :

  • लिखित परीक्षा
  • शारीरिक दक्षता परीक्षा
  • प्रैक्टिकल टेस्ट
  • मेडिकल टेस्ट

फीस :

  • सामान्य, ईडब्ल्यूएस, ओबीसी : 50 रुपए
  • एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी : नि:शुल्क

सैलरी :

19,900 – 63,200 रुपए प्रतिमाह

2. DFCCIL में 642 पदों पर निकली भर्ती, 18 जनवरी से शुरू आवेदन

डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (DFCCIL) ने मल्टी-टास्किंग स्टाफ (MTS), जूनियर मैनेजर और एग्जीक्यूटिव पदों के लिए 642 पदों पर भर्ती निकाली है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट dfccil.com पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। फीस भरने की आखिरी तारीख 16 फरवरी तय की गई है। करेक्शन विंडो 23 से 27 जनवरी तक खुली रहेगी।

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :

  • एमटीएस : 10वीं पास, एनसीवीटी/एससीवीटी द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से 1 साल का आईटीआई सर्टिफिकेट
  • एग्जीक्यूटिव : संबंधित क्षेत्र में 3 वर्षीय इंजीनियरिंग डिप्लोमा
  • जूनियर मैनेजर : सीए/आईसीडब्ल्यूए/सीएस/एमबीए (फाइनेंस)/पीजी डिप्लोमा इन फाइनेंस

फीस :

  • जूनियर मैनेजर, एग्जीक्यूटिव : 1000 रुपए
  • एमटीएस : 500 रुपए
  • एससी, एसटी, पीडब्ल्यूबीडी, एक्स सर्विसमैन, ट्रांसजेंडर : नि:शुल्क

सिलेक्शन प्रोसेस :

मल्टी-टास्किंग स्टाफ (एमटीएस):

  • सीबीटी 1 और सीबीटी 2
  • शारीरिक दक्षता परीक्षण (पीईटी)
  • डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
  • इवैल्यूएशन टेस्ट

जूनियर मैनेजर और एग्जीक्यूटिव :

  • सीबीटी 1 और सीबीटी 2
  • डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
  • मेडिकल टेस्ट

सैलरी :

  • एमटीएस : 16,000 – 45,000 रुपए प्रतिमाह
  • एग्जीक्यूटिव : 30,000 – 1,20,000 रुपए प्रतिमाह
  • जूनियर मैनेजर : 50,000 – 1,60,000 रुपए प्रतिमाह

अन्य सरकारी नौकरियों के लिए यहां क्लिक करें…

टॉप स्टोरी

1. UGC NET एग्‍जाम अब 21 और 27 जनवरी को

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी NTA ने UGC NET एग्‍जाम की नई डेट जारी कर दी है। 15 जनवरी को प्रस्‍तावित परीक्षा अब 21 और 27 जनवरी को होगी। इसके लिए नए एडमिट कार्ड भी जल्‍द ऑफिशियल वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जारी किए जाएंगे। बता दें कि 16 जनवरी की परीक्षा पहले से तय शेड्यूल के अनुसार ही आयोजित की जाएगी।

2. IBPS 2025-26 का टेंटेटिव कैलेंडर जारी

इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल कमीशन (IBPS) ने क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों (RRB) और सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों (PSB) का परीक्षा कैलेंडर 2025-26 घोषित कर दिया है। ऑफिसर स्केल 1 के लिए IBPS RRB प्रीलिम्स परीक्षा 2025, 27 जुलाई, 2 और 3 अगस्त को आयोजित की जाएगी।

3. 23 जनवरी तक भर सकते हैं सैनिक स्कूल का फॉर्म

NTA ने सैनिक स्कूल में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन की डेडलाइन एक्सटेंड कर दी है। अब कैंडिडेट्स 23 जनवरी 2025 तक exams.nta.ac.in पर जाकर रजिस्टर कर सकते हैं। इसके लिए फीस भरने की लास्ट डेट 24 जनवरी है।

​​ऐसी ही और खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *