जॉब & एजुकेशन बुलेटिन:  PNB में ऑफिसर्स की 350 भर्तियां, DFCCIL में मैनेजर की 642 वैकेंसी; UP BEd आवेदन की लास्‍ट डेट बढ़ी
शिक्षा

जॉब & एजुकेशन बुलेटिन: PNB में ऑफिसर्स की 350 भर्तियां, DFCCIL में मैनेजर की 642 वैकेंसी; UP BEd आवेदन की लास्‍ट डेट बढ़ी

Spread the love


  • Hindi News
  • Career
  • Recruitment For 642 Posts In Dedicated Freight Corridor Corporation; Notification Issued For 350 Specialist Posts In PNB

1 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

करेंट अफेयर्स

1. ललित मोदी की वानुआतु नागरिकता रद्द हुई

आईपीएल (IPL) के फाउंडर ललित मोदी का पासपोर्ट अब रद्द होगा। वानुआतु के पीएम जोथम नापत ने नागरिकता आयोग को ललित मोदी का पासपोर्ट रद्द करने का आदेश दिया है। ये फैसला ललित मोदी ने लंदन में भारतीय उच्चायोग में अपना भारतीय पासपोर्ट सरेंडर करने के लिए एप्लिकेशन देने के कुछ दिनों बाद आया है।

वानुआतु दक्षिणी प्रशांत महासागर में स्थित एक द्वीपीय देश है। इस द्वीपीय देश की कुल आबादी लगभग 3 लाख के करीब है। वानुआतु को साल 1980 में फ्रांस और ब्रिटेन से आजादी मिली थी।

वानुआतु निवेश कार्यक्रम के तहत दुनियाभर के अमीर लोगों को नागरिकता देता है।

वानुआतु निवेश कार्यक्रम के तहत दुनियाभर के अमीर लोगों को नागरिकता देता है।

2. मार्क कार्नी को कनाडा का अगला पीएम चुना गया

मार्क कार्नी कनाडा के अगले प्रधानमंत्री होंगे। वे जस्टिन ट्रूडो की जगह लेंगे। लिबरल पार्टी ने रविवार देर रात उन्हें अपना नेता चुना। कार्नी को 85.9% वोट मिले।

मार्क कार्नी इकोनॉमिस्ट और पूर्व बैंकर हैं। कार्नी को 2008 में बैंक ऑफ कनाडा का गवर्नर चुना गया था। कनाडा को मंदी से बाहर निकालने के लिए उन्होंने जो कदम उठाए, उसकी वजह से 2013 में बैंक ऑफ इंग्लैंड ने उन्हें गवर्नर बनने का प्रस्ताव दिया था।

बैंक ऑफ इंग्लैंड के 300 साल के इतिहास में वे पहले ऐसे गैर ब्रिटिश नागरिक थे, जिन्हें यह जिम्मेदारी मिली। वे 2020 तक इससे जुड़े रहे। ब्रेग्जिट के दौरान लिए फैसलों ने उन्हें ब्रिटेन में मशहूर बनाया।

मार्क बिना किसी विधायी या कैबिनेट अनुभव के पहले कनाडाई प्रधानमंत्री होंगे।

मार्क बिना किसी विधायी या कैबिनेट अनुभव के पहले कनाडाई प्रधानमंत्री होंगे।

दिन के बाकी करेंट अफेयर्स के लिए यहां क्लिक करें

टॉप जॉब्स

1.DFCCIL में 642 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की तारीख बढ़ी

डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर कॉर्पोरेशन (DFCCIL) में एमटीएस/ एग्जीक्यूटिव, जूनियर मैनेजर समेत कई पदों पर भर्ती निकली है। अब डीएफसीसीआईएल की ओर से इस भर्ती के लिए आवेदन की लास्ट डेट को 22 मार्च 2025 तक के लिए एक्सटेंड किया गया है।

इससे पहले इस भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 16 फरवरी तय की गई थी। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट dfccil.com पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :

  • एमटीएस : 10वीं पास, एनसीवीटी/एससीवीटी द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से 1 साल का आईटीआई सर्टिफिकेट
  • एग्जीक्यूटिव : संबंधित क्षेत्र में 3 वर्षीय इंजीनियरिंग डिप्लोमा
  • जूनियर मैनेजर : सीए/आईसीडब्ल्यूए/सीएस/एमबीए (फाइनेंस)/पीजी डिप्लोमा इन फाइनेंस

फीस :

  • जूनियर मैनेजर, एग्जीक्यूटिव : 1000 रुपए
  • एमटीएस : 500 रुपए
  • एससी, एसटी, पीडब्ल्यूबीडी, एक्स सर्विसमैन, ट्रांसजेंडर : नि:शुल्क

सिलेक्शन प्रोसेस :

मल्टी-टास्किंग स्टाफ (एमटीएस):

  • सीबीटी 1 और सीबीटी 2
  • शारीरिक दक्षता परीक्षण (पीईटी)
  • डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
  • इवैल्यूएशन टेस्ट

जूनियर मैनेजर और एग्जीक्यूटिव :

  • सीबीटी 1 और सीबीटी 2
  • डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
  • मेडिकल टेस्ट

आयु सीमा :

18 – 33 साल

सैलरी :

  • एमटीएस : 16,000 – 45,000 रुपए प्रतिमाह
  • एग्जीक्यूटिव : 30,000 – 1,20,000 रुपए प्रतिमाह
  • जूनियर मैनेजर : 50,000 – 1,60,000 रुपए प्रतिमाह

2.पंजाब नेशनल बैंक में 350 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी

पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने स्पेशलिस्ट ऑफिसर (SO) के पदों पर भर्ती निकाली है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट pnbindia.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

वैकेंसी डिटेल्स

  • क्रेडिट ऑफिसर : 250 पद
  • इंडस्ट्री ऑफिसर : 75 पद
  • मैनेजर-आईटी : 5 पद
  • सीनियर मैनेजर : आईटी : 5 पद
  • मैनेजर डेटा साइंटिस्ट : 3 पद
  • सीनियर मैनेजर डेटा साइंटिस्ट : 2 पद
  • मैनेजर साइबर सिक्योरिटी : 5 पद
  • सीनियर मैनेजर साइबर सिक्योरिटी- 5 पद
  • कुल पदों की संख्या : 350

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :

  • मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित विषय में बीई/बी.टेक की डिग्री
  • कम से कम 60% मार्क्स जरूरी

एज लिमिट :

  • न्यूनतम : 21 साल
  • अधिकतम : पद के अनुसार 30 से 38 साल
  • रिजर्व कैटेगरी को सरकारी नियमों के अनुसार छूट दी जाएगी

सिलेक्शन प्रोसेस :

  • ऑनलाइन रिटन एग्जाम
  • इंटरव्यू
  • मेरिट बेसिस पर सिलेक्शन

सैलरी :

48,480 से 1,05,280 रुपए प्रतिमाह

अन्य सरकारी नौकरियों के लिए यहां क्लिक करें…

टॉप स्टोरी

1.BPSC शिक्षक भर्ती फेज-3 के 51 हजार से ज्यादा कैंडिडेट्स को मिले अपॉइंटमेंट लेटर

BPSC शिक्षक भर्ती फेज-3 में सिलेक्ट हुए 51, 359 कैंडिडेट्स को अपॉइंटमेंट लेटर दिए गए। रविवार 9 मार्च गांधी मैदान में प्रोग्राम आयोजित किया गया। सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी इसमें मौजूद रहे।

इसमें पटना, नालंदा, भोजपुर, मुजफ्फरपुर, जहानाबाद, अरवल, सारण, वैशाली जिले के कैंडिडेट्स शामिल थे।

इसमें पटना, नालंदा, भोजपुर, मुजफ्फरपुर, जहानाबाद, अरवल, सारण, वैशाली जिले के कैंडिडेट्स शामिल थे।

2.बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी ने UP BEd JEE एग्‍जाम जिस्‍ट्रेशन की लास्‍ट डेट एक्‍सटेंड की

बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी ने UP BEd JEE एग्‍जाम रजिस्‍ट्रेशन की लास्‍ट डेट एक्‍सटेंड कर दी गई है। इसके आवेदन की लास्‍ट डेट पहले 8 मार्च थी अब कैंडिडेट्स 25 मार्च तक ऑफिशियल वेबसाइट bujhansi.ac.in पर जाकर रजिस्‍ट्रेशन पूरा कर सकते हैं। ये एग्‍जाम 20 से 25 अप्रैल के बीच होना है।

ऐसी ही और खबरें यहां पढ़ें…

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a reply

  • Default Comments (0)
  • Facebook Comments

Your email address will not be published. Required fields are marked *