टाइम्स रैंकिंग 2025:  बेंगलुरु का इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस टॉप पर; दो नई यूनिवर्सिटीज को भी मिली जगह, ऑक्सफोर्ड रैंकिंग में दुनिया में सबसे आगे
शिक्षा

टाइम्स रैंकिंग 2025: बेंगलुरु का इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस टॉप पर; दो नई यूनिवर्सिटीज को भी मिली जगह, ऑक्सफोर्ड रैंकिंग में दुनिया में सबसे आगे

Spread the love


  • Hindi News
  • Career
  • Indian Institute Of Bangalore Is On Top; Two New Universities Also Got A Place, Oxford Is At The Top In The Ranking

1 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

टाइम्स हायर एजुकेशन (THE) ने बुधवार, 22 जनवरी को दुनिया भर की यूनिवर्सिटीज की 2025 की विषयवार रैंकिंग जारी की। पहली बार इस रैंकिंग में भारत के किसी इंस्टीट्यूट को टॉप 100 में जगह मिली है।

टाइम्स की रैंकिंग में इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस (IISc), बेंगलुरु 60.5 के स्कोर के साथ 99वें रैंक पर है। IISc ने पिछले साल के मुकाबले अपनी रैंक में सुधार किया है। ये इंस्टीट्यूट 2024 की रैंकिंग में 101-125 बैंड में रखा गया था।

दुनिया के टॉप 10 इंजीनियरिंग इंस्टीट्यूट

टाइम्स हायर एजुकेशन (THE) रैंकिंग में वर्ल्ड लेवल पर पहली रैंकिंग अमेरिका की है। इंजीनियरिंग सब्जेक्ट रैंकिंग 2025 में, हार्वर्ड यूनिवर्सिटी 97.5 के स्कोर के साथ टॉप रैंकिंग पर है और अलग-अलग सब्जेक्ट्स के साथ भी ये टॉप पर है।

कंप्यूटर साइंस सब्जेक्ट में 53 भारतीय यूनिवर्सिटी शामिल हैं। 2024 में इन यूनिवर्सिटीज की संख्या 47 थी जो अब बढ़कर 96 हो गई हैं। बिजनेस और इकोनॉमिक्स विषय में 24 संस्थानों ने जगह पाई है। 2024 में इस रैंकिंग में 15 यूनिवर्सिटी शामिल थीं। वहीं, इस साल सोशल साइंस से जुड़ी 14 इंडियन यूनिवर्सिटीज इस रैंकिंग में शामिल हैं।

वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग में ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी टॉप पर

THE ने 2025 के लिए विषयवार दुनियाभर की यूनिवर्सिटीज की रैंकिंग जारी की है, जिसमें 11 विषय शामिल हैं: आर्ट्स और ह्यूमन रिसोर्स, बिजनेस और इकोनॉमिक्स , कंप्यूटर साइंस,एजुकेशन स्टडी, इंजीनियरिंग,लॉ, बायोलॉजी, मेडिकल,साइकोलॉजी और सोशल साइंस।

9 विषयों में शामिल होने के कारण अमेरिका रैंकिंग में सबसे ऊपर है, जबकि यूके दूसरी रैंकिंग पर है।

टाइम्स रैंकिंग यूनिवर्सिटी

टाइम्स ओवरऑल रैंकिंग

एजुकेशन की ये खबर भी पढ़ें.

UPSC सिविल सेवा परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी:979 पदों पर भर्ती होगी; आवेदन की लास्ट डेट 11 फरवरी, 25 मई को प्रीलिम्‍स होगा

संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने बुधवार को सिविल सेवा परीक्षा (CSE) 2025 नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इस साल 979 पदों पर भर्ती की जानी है। इसके अलावा UPSC IFoS यानी इंडियन फॉरेस्‍ट सर्विस भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया गया है। फॉरेस्‍ट सर्विस के लिए आयोग ने 150 पद विज्ञापित किए हैं। पूरी खबर पढ़ें.

NEET UG रजिस्‍ट्रेशन में इस साल भी देरी:24 लाख स्‍टूडेंट्स का इंतजार जारी; 5 साल से लेट हो रहा MBBS सेशन

NEET-UG 2025 को लेकर अभी तक कोई भी तारीख घोषित नहीं की गई है। रजिस्ट्रेशन में हो रही देरी एजुकेशन मिनिस्ट्री और कैंडिडेट्स दोनों ही के लिए मुश्किल बनी हुई है। पूरी खबर पढ़ें.

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *