टीम इंडिया की जर्सी पर नाम लिखवाने के कितने पैसे लेता है BCCI, एक ही मैच में करोड़ों की कमाई
खेलकूद क्रिकेट

टीम इंडिया की जर्सी पर नाम लिखवाने के कितने पैसे लेता है BCCI, एक ही मैच में करोड़ों की कमाई

Spread the love


BCCI Title Sponsor Team India: BCCI दुनिया का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड है, जिसका नेट वर्थ 18 हजार करोड़ रुपये से भी अधिक आंका गया है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के पास कमाई के कई जरिए हैं. इंडियन प्रीमियर लीग, मीडिया राइट्स और टाइटल स्पॉन्सरशिप उसके कुछ कमाई के मुख्य स्रोत हैं. यहां विशेष रूप से टाइटल स्पॉन्सरशिप की बात करें तो हम सब पिछले एक साल से टीम इंडिया की जर्सी पर बड़े-बड़े अक्षरों से ‘DREAM 11’ लिखा हुआ देख रहे हैं. मगर सवाल है कि आखिर जर्सी के सामने अपना नाम लिखवाने के लिए कोई कंपनी BCCI को कितनी रकम अदा करती होगी?

ड्रीम 11 एक फैंटेसी स्पोर्ट्स ब्रांड है, जिसका नेटवर्थ करोड़ों में है. उसने टीम इंडिया के लीड स्पॉन्सरशिप राइट्स को 358 करोड़ रुपये में खरीदा था. BCCI के साथ 358 करोड़ रुपये में हुई यह डील जुलाई 2023 से मार्च 2026 तक चलेगी. बीसीसीआई ने द्विपक्षीय शृंखलाओं में टाइटल स्पॉन्सरशिप के लिए बेस प्राइस 3 करोड़ रुपये प्रति मैच रखा था. याद दिला दें कि इससे पहले भारतीय टीम की जर्सी पर एक एजुकेशन ब्रांड (Byju’s) लिखा होता था, जो प्रति मैच 5.5 करोड़ रुपये की रकम अदा करता था. अब भारत की पुरुष, महिला और अंडर-19 लेवल की टीमों की जर्सी पर भी अंग्रेजी के बड़े-बड़े अक्षरों में ‘DREAM11’ लिखा हुआ नजर आता है.

अभी किसके पास हैं मीडिया राइट्स?

भारतीय क्रिकेट टीम और भारत में क्रिकेट की लोकप्रियता को देखते हुए मीडिया राइट्स भी हर बार कई हजार करोड़ों में बिकते आए हैं. टीम इंडिया के मौजूदा मीडिया राइट्स वायाकॉम नेटवर्क के पास हैं, जिसने सितंबर 2023 से लेकर मार्च 2028 तक भारत के मैचों का प्रसारण करने के लिए 5,963 करोड़ रुपये की रकम अदा की थी.

यह भी पढ़ें:

IND vs AUS: इन 3 प्लेयर्स को बाहर करने पर भारत की जीत हो जाएगी लगभग पक्की, जानें कैसी होनी चाहिए प्लेइंग XI

IND vs AUS 3rd Test: प्रैक्टिस में नहीं पहुंचे जसप्रीत बुमराह, ब्रिसबेन टेस्ट से पहले टीम इंडिया में क्या चल रहा है?



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *