‘तू शिकायत करेगा…’ मोहाली में पार्किंग विवाद पर पड़ोसी ने साइंटिस्ट को दिया धक्का, हो गई मौत
राजनीती देश

‘तू शिकायत करेगा…’ मोहाली में पार्किंग विवाद पर पड़ोसी ने साइंटिस्ट को दिया धक्का, हो गई मौत

Spread the love


Latest and Breaking News on NDTV

मालती देवी ने बताया कि घटना वाली रात अभिषेक आईआईएसईआर से लौटा और अपनी बाइक खड़ी कर दी. मोंटी ने बाइक वहां से हटाने के लिए कहा और इसी बात पर बहस हो गई. अभिषेक ऊपर आया इतने में पड़ोसी चिल्लाने लगे. उन्होंने कहा कि वे बाइक को हटा देंगे. इस पर मैंने उनके कहा कि बाइक आपके सामने हैं हटा दो. इस सब के बीच अभिषेक को गुस्सा आ गया. वह नीचे गया और अपनी बाइक हटा दी, ताकि पड़ोसियों को ये पता चल सके कि वह अपनी बाइक कहीं भी लगा सकता है.

पड़ोसी ने धक्का देकर जमीन पर गिरा दिया

अभिषेक स्वर्णकार ने पड़ोसी को चेतावनी देते हुए कहा कि वह उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराएंगे. इस पर वह भड़क गया और कहा, “तू शिकायत करेगा?” चिल्लाते हुए आरोपी मोंटी ने साइंटिस्ट को जमीन पर गिरा दिया और मारपीट की. वह मौके पर ही गिर पड़े और उनकी मौत हो गई.

क्या है पूरा मामला?

जानकारी के मुताबिक, यह विवाद पार्किंग को लेकर हुआ था, जिसने बाद में गंभीर रूप ले लिया. दरअसल मंगलवार रात को डॉ. अभिषेक स्वर्णकार का उनके पड़ोसी मोंटी से झगड़ा हो गया था. जिसके बाद मोंटी ने कथित तौर पर उन्हें धक्का देकर जमीन पर गिरा दिया और मुक्का मारा. अभिषेक स्वर्णकार पहले से ही बीमार थे और उनकी किडनी ट्रांसप्लांट हो चुकी थी. वह डायलिसिस पर थे. इस विवाद के बाद उनकी हालत बिगड़ गई और उन्होंने दम तोड़ दिया.

डॉ. अभिषेक एक प्रतिष्ठित वैज्ञानिक थे. उनका नाम अंतरराष्ट्रीय पत्रिकाओं में भी छप चुका है. वह पहले स्विट्जरलैंड में काम करते थे और हाल ही में भारत लौटे थे. IISER में वह प्रोजेक्ट साइंटिस्ट के तौर पर काम कर रहे थे. उनका हाल ही में किडनी ट्रांसप्लांट हुआ था. अभिषेक की बहन ने उनको अपनी एक किडनी डोनेट की थी. वह डायलिसिस पर थे. 

पूरी घटना CCTV में कैद 

पार्किंग विवाद की ये पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. पुलिस मामले की जांच कर रही है और जल्द ही आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की बात कही गई है. 

परिजनों ने लगाई इंसाफ की गुहार

मृतक अभिषेक स्वर्णकार के परिजन और पड़ोसी इस घटना से बहुत ही आक्रोशित हैं. उन्होंने आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग पुलिस से की है. पीड़ित परिवार का कहना है कि अभिषेक पहले से ही स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों से जूझ रहे थे, ऐसे में यह घटना उनके लिए बेहद दर्दनाक साबित हुई है.

सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हो रही जांच 

फिलहाल पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है. पास लगे सभी सीसीटीवी फुटेज खंगालकर आगे की कार्रवाई की जा रही है. पुलिस का कहना है कि दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा. 




Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *