दिल्ली की 3 अदालतों 2 स्कूलों को बम की धमकी:  पटियाला हाउस कोर्ट में ब्लास्ट से जुड़े आरोपी की पेशी से पहले मेल पहुंचा; जांच जारी
टिपण्णी

दिल्ली की 3 अदालतों 2 स्कूलों को बम की धमकी: पटियाला हाउस कोर्ट में ब्लास्ट से जुड़े आरोपी की पेशी से पहले मेल पहुंचा; जांच जारी

Spread the love


नई दिल्ली43 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

दिल्ली की 3 जिला अदालतों और 2 स्कूलों को मंगलवार को बम से उड़ाने की धमकी मिली। साकेत कोर्ट, पटियाला हाउस कोर्ट और द्वारका कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी भरा मेल मिलने के बाद दिल्ली पुलिस ने सभी अदालतों को खाली करवा लिया गया और जांच शुरू कर दी गई है।

रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि धमकी भरा मेल जैश-ए-मोहम्मद नाम की मेल आईडी से भेजा गया था। इसके बाद तीनों कोर्ट कैंपस में बम स्कवॉड जांच कर रहा है।

गौरतलब है कि पटियाला हाउस कोर्ट में आज NIA दिल्ली लाल किला कार ब्लास्ट के एक आरोपी जसीर बिलाल वानी को पेश करने वाली है। इससे ठीक पहले सुबह 11 बजे यह मेल भेजा गया।

इससे पहले सीआरपीएफ के दो स्कूलों को भी सुबह बम की धमकी मिली। एक अज्ञात व्यक्ति ने पुलिस को फोन करके दावा किया कि कैंपस में विस्फोटक रखे गए हैं।

सुबह करीब 9 बजे प्रशांत विहार और द्वारका के स्कूलों को कॉल मिलने के बाद, टीमें दोनों जगहों पर पहुंच गईं और एहतियात के तौर पर स्कूल खाली करा लिया गया।

धमकी भरा मेल मिलने के बाद वकीलों को कोर्ट के बाहर निकलने कहा गया।

धमकी भरा मेल मिलने के बाद वकीलों को कोर्ट के बाहर निकलने कहा गया।

NIA दिल्ली ब्लास्ट केस से जुड़े आरोपी को पेश करेगी

NIA मंगलवार को आरोपी जसीर बिलाल उर्फ ​दानिश को पटियाला हाउस कोर्ट में पेश करने वाली है। इससे पहले वहां रैपिड एक्शन फोर्स तैनात की गई। यह आरोपी हमले में मारे गए आतंकी डॉ. उमर का दोस्त बताया जा रहा है।

लंच के बाद शुरू होगी कोर्ट की कार्रवाई

साकेत कोर्ट बार एसोसिएशन के पूर्व सचिव धीर सिंह कसाना ने कहा कि अदालती कार्यवाही लगभग दो घंटे के लिए स्थगित कर दी गई थी और लंच के बाद फिर से शुरू होगी। पटियाला हाउस अदालतों में नई दिल्ली बार एसोसिएशन के उपाध्यक्ष नवनीत पंवार ने पुष्टि की अदालती कार्यवाही जारी है। केवल थोड़ी देर के लिए रुकी थी।

धमकी के बाद फोन बंद, जांच में कुछ नहीं मिला

दिल्ली पुलिस ने बताया कि स्कूलों को धमकी देने के बाद फोन करने वाले का फोन बंद हो गया और उसका पता लगाने की कोशिश जारी है। हालांकि फायर ब्रिगेड के एक अधिकारी ने कहा, “हमने स्कूलों में जांच की। वहां कुछ संदिग्ध नहीं मिला है। धमकी को एक अफवाह घोषित कर दिया गया है।”



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *