दिल्ली : प्रॉपर्टी डीलर की हत्या में शामिल शूटरों की हुई पहचान, लंदन में बैठे गैंगस्टर ने कैसे दी सुपारी
राजनीती देश

दिल्ली : प्रॉपर्टी डीलर की हत्या में शामिल शूटरों की हुई पहचान, लंदन में बैठे गैंगस्टर ने कैसे दी सुपारी

Spread the love



दिल्ली : प्रॉपर्टी डीलर की हत्या में शामिल शूटरों की हुई पहचान, लंदन में बैठे गैंगस्टर ने कैसे दी सुपारी


दिल्ली:

बाहरी दिल्ली के पश्चिम विहार (पूर्व) इलाके में शुक्रवार सुबह अज्ञात हमलावरों ने 50 वर्षीय एक ‘प्रॉपर्टी डीलर’ की गोली मारकर हत्या कर दी. इस हत्यांकाड में शामिल शूटरों की दिल्ली पुलिस ने पहचान कर ली है. बताया जा रहा है कि शूटरों में तरनजीत ,सूरज ,शौकीन खान और शुभम हत्या में शामिल थे. लंदन में बैठे कुख्यात गैंगस्टर कपिल सांगवान उर्फ नंदू ने हत्याकांड को अंजाम दिलवाया.

हत्याकांड को कैसे दिया अंजाम

इस मामले में खुलासा ये हुआ है कि कुख्यात गैंगस्टर कपिल सांगवान उर्फ नंदू ने सभी हत्याकांड को अंजाम देने वाले सभी शूटरों को यमुनानगर से हायर करवाया था, जो कि द्वारका के होटल एप्पल ट्री में रुके थे. यहां इन्होंने रुकने के लिए फर्जी डॉक्यूमेंट्स का इस्तेमाल किया. होटल में रुकने बाद ये लोग यहां से सुबह 6 बजे निकल गए. फिर इन्होंने करोलबाग से स्विफ्ट कार ली. जिसके बाद इन्होंने इस हत्याकांड को अंजाम दिया.

पुलिस अधिकारी ने बताया कि मृतक की पहचान राजकुमार दलाल के रूप में हुई है. जब वह अपनी ‘स्पोर्ट यूटिलिटी व्हीकल’ (एसयूवी) चला रहा था, तभी हमलावरों ने उसे घेर लिया और गोलियां चलायीं. पुलिस सूत्रों ने बताया कि हमलावर दलाल के भाई को गोली मारना चाहते थे, जिसका कथित तौर पर दिल्ली के गैंगस्टर मंजीत महल से संबंध है.

जो खास बनेगा उसका यही हाल होगा

कपिल ने सोशल मीडिया पोस्ट पर हत्याकांड की जिम्मेदारी लेते हुए लिखा है कि मैंने हत्या करवाई, वो मेरे दुश्मन मंजीत महल के लिए प्लॉट पर कब्जा करता था, मंजीत महाल जब पैरोल कस्टडी में आया था तो उस से मिलने भी गया था, जो मंजीत का साथ देगा वो मेरा दुश्मन होगा. जो मंजीत का खास बनेगा उसका यही अंजाम होगा. विक्टिम मत बनो, शूरू तुमने किया खत्म मैं करूंगा.

कपिल के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस भी जारी

आपको बता दें कि कपिल सांगवान उर्फ नंदू UK मे बैठा हुआ है, उसके खिलाफ इंटरपोल से रेड कॉर्नर नोटिस भी जारी है. नंदू की माफिया मंजीत महाल से दुश्मनी चलती है और इस दुश्मनी में दोनों तरफ से अब तक कई लोग मारे जा चुके हैं




Source link

Leave a reply

  • Default Comments (0)
  • Facebook Comments

Your email address will not be published. Required fields are marked *