दिल्ली विधानसभा चुनाव अपडेट्स:  यमुना किनारे पहुंचे राहुल गांधी, पूछा- केजरीवाल जी 2025 आ गया, डुबकी कब लगाएंगे
टिपण्णी

दिल्ली विधानसभा चुनाव अपडेट्स: यमुना किनारे पहुंचे राहुल गांधी, पूछा- केजरीवाल जी 2025 आ गया, डुबकी कब लगाएंगे

Spread the love


03:38 PM30 जनवरी 2025

  • कॉपी लिंक

पंजाब CM के दिल्ली आवास पर चुनाव आयोग की रेड, रिटर्निंग अफसर बोले- cVIGIL ऐप पर पैसे बांटने की शिकायत मिली

CM भगवंत मान के दिल्ली स्थित घर पर चुनाव आयोग की टीम पहुंची

CM भगवंत मान के दिल्ली स्थित घर पर चुनाव आयोग की टीम पहुंची

दिल्ली विधानसभा चुनाव के बीच पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के दिल्ली स्थित घर कपूरथला हाउस पर गुरुवार को चुनाव आयोग की टीम तलाशी लेने पहुंची है। कपूरथला हाउस के बाहर बड़ी संख्या में सुरक्षाबल तैनात हैं। टीम को फिलहाल अंदर जाने से रोक दिया गया है।

मान के घर पहुंचे रिटर्निंग ऑफिसर ओपी पांडे ने कहा, ‘हमें पैसे बांटने की शिकायत मिली है। हमें 100 मिनट में शिकायत का निपटारा करना है। हमारी फ्लाइंग स्क्वॉयड टीम (FST) यहां आई थी, जिसे अंदर नहीं जाने दिया गया। मैं उनसे अनुरोध करने आया हूं कि हमें एक कैमरापर्सन के साथ अंदर जाने दिया जाए। पैसे बांटने की शिकायत cVIGIL ऐप पर मिली थी।’

CM भगवंत मान ने कहा- प्रवेश वर्मा खुलेआम पैसे बांट रहे हैं, लेकिन यह चुनाव आयोग को नहीं दिख रहा। वर्मा ट्वीट करके बताते हैं कि वे कहां पैसे बांटेंगे। लेकिन भगवंत मान, अरविंद केजरीवाल और सौरभ भारद्वाज के घर पर छापेमारी होती है। दिल्ली पुलिस और चुनाव आयोग भाजपा के इशारे पर पंजाबियों को बदनाम कर रही है, जो की बहुत ही निंदनीय है।

AAP ने ये वीडियो जारी कर कहा कि कैलाश गहलोत के ऑफिस में लोगों को पैसे बांटे जा रहे हैं।

AAP ने ये वीडियो जारी कर कहा कि कैलाश गहलोत के ऑफिस में लोगों को पैसे बांटे जा रहे हैं।

AAP ने वीडियो जारी कर दावा किया- कैलाश गहलोत लोगों को पैसे बांट रहे

AAP ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा- हार सामने देख, कांप उठी भाजपा। भाजपा की दिल्ली पुलिस पंजाब के CM भगवंत मानजी के दिल्ली वाले घर पर रेड करने पहुंच गई है। भाजपा वाले दिन दहाड़े पैसे, जूते, चादर बांट रहे हैं, मगर पुलिस और चुनाव आयोग की आंखों पर तो भाजपाई पट्टी बंधी है।

AAP ने एक वीडियो शेयर कर दावा किया कि बिजवासन सीट से भाजपा उम्मीदवार कैलाश गहलोत अपने चुनाव ऑफिस में लोगों को पैसे बांट रहे हैं। भाजपा उम्मीदवार के कार्यालय में खुलेआम लाखों रुपए वोट खरीदने के लिए गिने जा रहे हैं। पुलिस और चुनाव आयोग में हिम्मत है तो गृह मंत्री अमित शाह के घर पर रेड करें।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *