दि अलीगढ़ बार एसोसिएशन: दूसरे दिन हुए 16 नामांकन,  मतदान 20 और मतगणना 21 दिसंबर को
होम

दि अलीगढ़ बार एसोसिएशन: दूसरे दिन हुए 16 नामांकन, मतदान 20 और मतगणना 21 दिसंबर को

Spread the love


Nominations on the second day of The Aligarh Bar Association elections

अध्यक्ष पद के प्रत्याशी अनूप कौशिक नामांकन पत्र देने पहुचें
– फोटो : संवाद

विस्तार


दि अलीगढ़ बार एसोसिएशन 2024-2025 के चुनाव के दूसरे दिन 12 दिसंबर को 16 दावेदारों ने नामांकन किए। पहले दिन 27 ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए थे। कुल मिलाकर अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, कोषाध्यक्ष समेत दस पदों के लिए 43 दावेदार चुनाव में आमने-सामने होंगे।

Trending Videos

निर्वाचन अधिकारी नरेंद्र कुमार सिंह व सहायक निर्वाचन अधिकारी मनोज कुमार शैली ने बताया कि 12 दिसंबर को अध्यक्ष पद के लिए उमेश कुमार पाठक, राजेंद्र प्रसाद वर्मा, अनूप कौशिक, मनोज कुमार शर्मा, राम अवतार सिंह ने नामांकन किया। 13 दिसंबर को दोपहर दो से चार बजे तक नामांकन प्रपत्रों की जांच व 16 दिसंबर को सुबह साढ़े 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक नामांकन प्रपत्र वापस लिए जा सकेंगे।

17 दिसंबर को शाम चार बजे वैद्य नामांकन प्रपत्रों की सूची प्रकाशित होगी। 20 दिसंबर को सुबह साढ़े आठ बजे से शाम पांच बजे तक कलक्ट्रेट परिसर स्थित कार्यालय में मतदान होगा। 21 दिसंबर को सुबह आठ बजे से मतगणना होगी। उधर, नामांकन का आखिरी दिन होने के कारण दीवानी में परिसर में अधिवक्ताओं से संपर्क अभियान भी तेज रहा। प्रत्याशी अपने पक्ष में समर्थन जुटाते रहे।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *