दून मेडिकल कॉलेज में मुस्लिम छात्र के साथ रैगिंग:  बोला- सीनियर ने बेल्ट-चप्पलों से पीटा, जबरन बाल ट्रिम करवाए; एंटी रैगिंग कमेटी कर रही जांच – Dehradun News
शिक्षा

दून मेडिकल कॉलेज में मुस्लिम छात्र के साथ रैगिंग: बोला- सीनियर ने बेल्ट-चप्पलों से पीटा, जबरन बाल ट्रिम करवाए; एंटी रैगिंग कमेटी कर रही जांच – Dehradun News

Spread the love


इस पूरी घटना के बाद युवक काफी डरा-सहमा हुआ है, एआई जनरेटेड फोटो।

देहरादून के राजकीय दून मेडिकल कॉलेज में मुस्लिम MBBS छात्र ने अपने सीनियर्स पर रैगिंग का आरोप लगाया है। छात्र ने वार्डन को चिट्ठी लिखकर बताया कि उसके साथ बेल्ट-चप्पलों से मारपीट की गई है और उसे जबरन बाल कटवाने के लिए भी कहा गया।

.

यह पूरा मामला 12 जनवरी का है हालांकि आज इस मामले में कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ. गीता का एक बयान सामने आया, जिसमें उन्होंने कहा की छात्र की शिकायत को गंभीरता से लिया गया है और मामले की जांच एंटी रैगिंग कमेटी को सौंप दी गई है। उन्होंने कहा कि मारपीट, रैगिंग और अन्य सभी बिंदुओं को ध्यान में रखते हुए जांच की जा रही है।

युवक का आरोप है की सीनियर्स ने जबरन बाल ट्रिम किए, एआई जनरेटेड फोटो।

युवक का आरोप है की सीनियर्स ने जबरन बाल ट्रिम किए, एआई जनरेटेड फोटो।

2 प्वॉइंट्स में पढ़िए छात्र ने अपनी चिट्ठी में क्या लिखा

  • बेल्ट और चप्पलों से पीटा: दून मेडिकल कॉलेज के फर्स्ट ईयर में पढ़ने वाले छात्र ने शिकायती पत्र में लिखा-​​​​​ मैं आपको एक गंभीर घटना के बारे में सूचित करना चाहता हूं। 12 जनवरी को, मुझे दो सीनियरों ने बेल्ट और चप्पलों से पीटा। उन्होंने मुझसे कैंपस के बाहर टॉर्चर किया और मुझे अपने बाल ट्रिम करने के लिए मजबूर किया। रात के समय मुझे कैंपस के बाहर बने ‘स्वास्तिक’ के पास सोने पर मजबूर किया।
  • मामले की जांच हो: छात्र ने लिखा- इस घटना के कारण मुझे बहुत पीड़ा हुई है और मैं बहुत डरा हुआ हूं। मैं आपसे विनम्र निवेदन करता हूं कि कृपया इस मामले की जांच करें और आवश्यक कार्रवाई करने की कृपा करें।
वार्डन को भेजा गया शिकायती पत्र।

वार्डन को भेजा गया शिकायती पत्र।

रैगिंग की श्रेणी में माना जा रहा मामला, शिकायत प्रशासन तक पहुंची

छात्र ने 13 जनवरी को ये चिट्ठी वार्डन को दी, जिसके बाद शिकायत को तत्काल बॉयज हॉस्टल और प्राचार्य कार्यालय तक भेज दिया गया। कॉलेज की प्राचार्य डॉ. गीता जैन ने आज इस बारे में एक बयान जारी करते हुए कहा की- मामले की जांच एंटी रैगिंग कमेटी को सौंप दी गई है।

उन्होंने कहा कि कमेटी ने दोनों पक्षों के बयान दर्ज कर लिए हैं, लेकिन अभी अंतिम रिपोर्ट नहीं सौंपी गई है। रिपोर्ट और संस्तुति मिलते ही नियमानुसार कड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी, जिसमें निलंबन तक शामिल हो सकता है।

दोनों पक्षों से हो चुकी लंबी पूछताछ

सूत्रों के मुताबिक, कॉलेज के ही प्रोफेसर डॉ. गजाला रिजवी की अगुआई वाली एंटी रैगिंग कमेटी ने शनिवार को पीड़ित छात्र (बैच 2025) और आरोपी छात्रों (बैच 2023 और 2024) को तलब कर लंबी पूछताछ की। पीड़ित छात्र कमेटी के सामने डरा और सहमा नजर आया और उसने आरोप दोहराए कि उसे बेल्ट और चप्पलों से पीटा गया, साथ ही बाल कटवाने का दबाव बनाया गया।

—————–

ये खबर भी पढ़ें…

नेपाल के कैलाली में छिपा है ऐंजल का कातिल:उत्तराखंड STF को मिली लोकेशन, गिरफ्तारी के लिए 2 टीमें रवाना

देहरादून में त्रिपुरा के छात्र ऐंजल चकमा की हत्या के मामले में फरार चल रहे छठे और मुख्य आरोपी यज्ञराज अवस्थी की तलाश तेज हो गई है। केस की जांच कर रही SIT के साथ अब उत्तराखंड STF भी आरोपी की तलाश में जुट गई है। (पढ़ें पूरी खबर)



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *