धार्मिक स्थलों के 500 मीटर के दायरे में नहीं बिकेगा मांस, अवैध बूचड़खाने भी होंगे बंद, नवरात्रि से पहले CM योगी ने दिए सख्त निर्देश
राज्य

धार्मिक स्थलों के 500 मीटर के दायरे में नहीं बिकेगा मांस, अवैध बूचड़खाने भी होंगे बंद, नवरात्रि से पहले CM योगी ने दिए सख्त निर्देश

Spread the love



धार्मिक स्थलों के 500 मीटर के दायरे में नहीं बिकेगा मांस, अवैध बूचड़खाने भी होंगे बंद, नवरात्रि से पहले CM योगी ने दिए सख्त निर्देश

उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ सरकार ने नौ दिवसीय चैत्र नवरात्रि के शुरू होने से पहले अवैध बूचड़खानों को बंद करने और धार्मिक स्थलों के 500 मीटर के दायरे में मांस की बिक्री पर प्रतिबंध लगाने का निर्देश दिया है। बताना होगा कि देवी दुर्गा को समर्पित नौ दिवसीय नवरात्रि का त्योहार रविवार (30 मार्च) से शुरू होगा।

मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से जारी निर्देशों के मुताबिक, नगर विकास विभाग के प्रमुख सचिव अमृत अभिजात ने सभी जिलाधिकारियों, पुलिस आयुक्तों और नगर आयुक्तों को अवैध बूचड़खानों को तत्काल बंद करने और धार्मिक स्थलों के पास मांस की बिक्री पर प्रतिबंध का सख्ती से पालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है।

निर्देश में कहा गया है कि 6 अप्रैल, 2025 को रामनवमी के दौरान पशु वध और मांस बिक्री पर सख्त प्रतिबंध लागू किया जाएगा। यूपी नगर निगम अधिनियम, 1959 और खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2006 और 2011 के तहत योगी सरकार ने अफसरों से कहा है कि वे नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें।

शाहजहां रोड, तुगलक लेन, अकबर और हुमायूं रोड के साइन बोर्ड पर पोती कालिख, जानिए क्या नए नाम रखे?

जिला स्तरीय समितियां गठित

2014 और 2017 में जारी आदेशों का हवाला देते हुए योगी सरकार ने स्पष्ट किया है कि धार्मिक स्थलों के पास अवैध पशु वध और मांस की बिक्री पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा। इस फैसले पर अमल करने के लिए जिलाधिकारियों की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समितियां गठित की गई हैं। इन समितियों में पुलिस, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, पशुपालन विभाग, परिवहन विभाग, श्रम विभाग, स्वास्थ्य विभाग और खाद्य सुरक्षा प्रशासन के अधिकारी शामिल होंगे।

श्री रामचरितमानस का अखंड पाठ करने के निर्देश

इसके अलावा मुख्यमंत्री ने चैत्र रामनवमी के पावन अवसर पर सभी जिलों में श्री रामचरितमानस का 24 घंटे का अखंड पाठ आयोजित करने के भी निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि 5 मार्च की दोपहर से शुरू होने वाले अखंड मानस पाठ की पूर्णाहुति 06 मार्च को श्री रामनवमी के दिन दोपहर 12 बजे श्री राम जन्मभूमि मंदिर में श्री रामलला के सूर्य तिलक के साथ की जाए। मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद सभी जिलों के मंदिरों में आवश्यक व्यवस्थाएं शुरू कर दी गई हैं। मुख्यमंत्री ने यह भी निर्देश दिया है कि चैत्र नवरात्रि के दौरान पूरे प्रदेश में समान रूप से 24 घंटे निर्बाध बिजली आपूर्ति प्रदान की जाए।

RSS के हेडक्वार्टर क्यों जा रहे मोदी, कितना अहम है PM का यह दौरा?

मटन, मछली और मांस बेचने वाली दुकानें बंद हों- संजय निरुपम

दूसरी ओर महाराष्ट्र में भी शिवसेना शिंदे गुट के नेता संजय निरुपम ने ऐसी ही मांग उठाई है। उन्होंने शनिवार को जोन-10 के पुलिस उपायुक्त सचिन गुंजले से मुलाकात की और कहा, “कल से नवरात्रि शुरू हो रही हैं। लोग देवी की पूजा करते हैं और व्रत रखते हैं। ऐसे में सड़क पर मटन, मछली और मांस बेचने वाली दुकानें बंद होनी चाहिए। रेस्टोरेंट में तो इसे बेचा जा सकता है लेकिन भावनाओं का सम्मान करते हुए सड़कों पर खुलेआम ये चीजें बेचने वाली सभी दुकानें बंद होनी चाहिए।”

यह भी पढ़ें-  ‘CJI की मंजूरी के बिना एफआईआर नहीं’, अमित शाह ने जस्टिस वर्मा मामले पर तोड़ी चुप्पी



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *